Tech
भारत में खेती के लिए AI बनेगा सहायक साधन, Satya Nadella का यह वीडियो देख Elon Musk भी बने फैन.
सोशियल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पुराना नाम Twitter) पर Microsoft CEO सत्य नडेला द्वारा एक पोस्ट किया गया वीडियो चर्चित है. जिसमे उन्होंने AI की हमारे जीवन में पॉजिटिव इंपेक्ट की बात की है, उसके साथ ही महाराष्ट्र में छोटे खेतों में उत्पादकता को बढ़ाने के लिए AI कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है उसके के बारे में जानकारी दी है. सत्य नडेला की इस पोस्ट को देखकर Tesla CEO Elon Musk भी बड़े प्रभावित हुए थे और उन्होंने इस पोस्ट को शेर किया है.
AI आज हर क्षेत्र में फेल चूका है और हर एक इंसान इसकी चर्चा कर रहा है. कही कोई इसकी जमकर तारीफ कर रहा है तो कही कुछ लोग इससे भविष्य में होना वाले खतरे से चिंता में दुबे हुई दिख रहा है. सभी क्षेत्र की तरह AI खेतीबाड़ी में भी अपनी क्षमता का उपयोग कर किशानो को मदद कर रहा है. भारतीय किशन AI का उपयोग कर अपनी खेती का काम बढ़ी आसानी से कर रहे है. इसकी जानकारी Microsoft CEO सत्य नडेला ने एक पोस्ट शेर करके दि है.
सत्य नडेला ने एक वीडियो पोस्ट करके AI को कैसे हम पॉजिटिव तरीके से उपयोग में ले सकते है उसकी बात की है, जहा महाराष्ट्र के एक छोटे से खेत में पैदावार को बढ़ने के लिए कैसे AI का उपयोग किया गया है.
इस वीडियो द्वारा नडेला बता रहे है की, मैं एक उदाहरण बताना चाहता हूं, जो बारामती (महाराष्ट्र) को-ऑप का हिस्सा रहे छोटे किसानों का है, जहां उन्होंने इस पावरफुल टेक्नोलॉजी को अपनाया है. एक छोटे जमीन मालिक ने अपनी खेतीबाड़ी को बेहतर किया है. यहां केमिकल्स के उपयोग कम किया गया, पानी का बेहतर उपयोग हुआ और आखिर में उन्होंने जो आंकड़े शेर किए, वे बड़े आश्चर्यजनक थे.
रियल टाइम जानकारी प्रदान करत है
यहाँपर नडेला ने वीडियो में कहा की मौसम, मिट्टी, ड्रोन और सेटेलाइट से जो डेटा मिलता है उसका इस्तेमाल होता है और किशन को रियल टाइम जानकारी वो भी उनकी अपनी भाषा में प्राप्त होती है. साथ की कहा की इस पूरे डेटा को Microsft के Azure Data Manager पर की मदद से प्रोसेस किया जाता है, जिसके बाद वह मोबाइल ऐप द्वारा आसान और रोज रेकेमंडेशन भेजता है. Azure Data Manager को खासतौर से खेतीबाड़ी के इस्तेमाल लिए ही तैयार किया है.
खेती में AI का उपयोग दे रहा है अच्छे परिणाम
एक मीडिया कंपनी के रिपोर्ट के हिसाब से AI तकनीक के इस्तेमाल से खेती में अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे है. महाराष्ट्र की एक एकड़ जमीन में AI का उपयोग करके खेती का प्रयोग किया गया, जिसके बाद वह ज्यादा हरियाली और वहां बढ़िया फसल देखने को मिली. रिसर्च से जानने को मिला की AI वाली खेती के कारन यहाँ उत्पादन में काफी फायदा देखा गया है. इसमें जगह पर की गई खेती में पानी और केमिकल्स की मात्रा घटाकर खेती की गई जिससे पैदावार में अच्छी वृद्धि देखने को मिली है.
कृषि फेस्टिवल 2024 में AI प्रस्तुत हुआ था
एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ट्रस्ट बारामती द्वारा आयोजित कृषि फेस्टिवल 2024 में AI वाली खेती-बाड़ी को पहली बार सबके बिच प्रस्तुत किया गया था। इसमें सब्जी वाली खेती के बारेमे दिखाया गया था. भविष्य में AI द्वारा खेती को कैसे सरल बनाया जा सकता है उसके बरमे जानकारी दी थी. इस कार्यक्रम में ज्यादा मात्रा में किशानो ने दिलचस्पी दिखाई थी और 20 हजार किसान इस कार्यक्रम का हिस्सा रहे थे.
Microsoft ने जनवरी में अपने एक ब्लॉग पोस्ट द्वारा बताया था कि 1 हजार किसानों ने शुरुआती परीक्षण में हिस्सा लिया, जिसमें से 200 किसान पहले ही AI की मदद से गन्ना को लगा चुके थे.