Sports
IND vs BAN Champions Trophy 2025 : शमी की धुआँधार गेंदबाज़ी और शुभमन के बल्ले का कमल, भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से कराकर किया शुभारंभ
ICC Champions Trophy 2025 का दूसरा मैच बांगलादेश बनाम भारत का था जिसमे भारतीय क्रिकेट टीम ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखते हुए बांग्लादेश को 6 विकेट से मात दे दी है।
तेज गेंदबाज़ मोहमद शमी की 5 विकेट की शानदार गेंदबाज़ी के बाद ओपनर बल्लेबाज़ सुभमन गिल की शतकीय पारी की बदौलत भारत ने ICC Champions Trophy 2025 में अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ जीतकर अपने विजयी अभियान की शुरुआत कर दी है. बांग्लादेश की हालत एक वक्त पर 35 रन पर 5 विकेट खोने के बाद बोहोत ही ख़राब थी. लेकिन, तौहीद की शतकीय पारी के जरिये बांग्लादेश ने 228 रन का सन्मानजनक स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारत ने 46.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर ही इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया था.
जब भारत लक्ष्य का पीछा करने उतरा तब ओपनिंग बल्लेबाज़ कप्तान रोहित शर्मा और सुभमन गिल ने पहली विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी बनायीं थी. रोहित ने इस इनिंग में 41 रन बनाने के साथ ही अपने एकदिवसीय करियर में 11 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. लेकिन विराट कोहली एकबार फिर स्पिनर का सीकर होकर आउट होते दिखे है और अपने ख़राब प्रदर्शन से जूझते हुए नजर आये थे. आखिर में गिल और केएल राहुल की जोड़ी ने 79 रन की पार्टनरशिप बनाकर टीम को जित दिलाई थी.
अपने करियर का 8वा शतक लगाने वाले सुभमन गिल को मेन ऑफ़ ध मैच चुना गया था जिन्होंने 129 गेंद में 9 चौके और 2 छक्के के बदौलत 101 रन बनाये थे. वही केएल राहुल भी 47 गेंद में 41 रन बनाकर नाबाद रहे थे.
अब भारत का अगला मुकाबला पाकिस्तान के साथ होना वाला है जो बोहोत ही रोचक होगा।