Sports
ICC Champions Trophy 2025: अन्य देशो के मुकाबले में बजा भारत का राष्ट्रगान, इसपर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC से माँगा जवाब
ICC Champions Trophy 2025 टूर्नामेंट के ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के मुकाबले से पहले राष्ट्रगान के समय गलती से भारत का राष्ट्रगान बजने की वजह से तमताये हुई पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC इस बारेमे पूछा है. पाकिस्तान में हो रहे चैम्पियंस ट्रॉफी के मुकाबले में भारत नहीं हिस्सा है और उनके मैच दुबई में खेले जा रहे है. ऐसेमें यह होना पाकिस्तान को नहीं पसंद आया है.
चैम्पियंस ट्रॉफी की मेज़बानी कर यही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC से पहले भी पत्र लिखा था की, इससे पहले भी भारत बनाम बांग्लादेश के मैच के दौरान प्रसारण में पाकिस्तान का लोगो नहीं दिखने के कारन विवाद हो चूका है.
A rare mix-up at Lahore’s Gaddafi Stadium!
The Indian National Anthem played before the Australia vs. England #ChampionsTrophy match — technical glitch or just history making itself? 🇮🇳🎶 #Cricket
Video surfaced on social media pic.twitter.com/RteSDFMv9s— Ravinder Singh Robin ਰਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ رویندرسنگھ روبن (@rsrobin1) February 22, 2025
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैच जो 22 फरवरी को गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में खेला गया था. उस मुकाबले में ऐसी घटना हो गई थी, जिससे वहा मौजूद सभी दर्शक दंग रह गए थे. हुआ कुछ ऐसा की मैच से पहले दोनों ही देशो के राष्ट्रगान का समय था वह ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रगान की बजाय भारत का राष्ट्रगान बज गया था. इस गलती का अहसास होते ही वह मौजूद अधिकारिओने राष्ट्रगान रोक दिया था और फिर ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान बजाया गया था.
आईसीसी पर गुस्से से लाल हुआ पाकिस्तान.
इस पूरी घटना के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC को जिम्मेदार ठहरा दिया है. भारत के राष्ट्रगान की इस घटना के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC के पास सफाई मांगी है। इसके लिए पीसीबी ने स्पस्टीकरण के लिए icc से पत्र भेजा है.
पाकिस्तान का मिडिया से कहना है की भारत इस पूछी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान से बहार ही खेलने वाला है तो फिर पाकिस्तान के मेचो के राष्ट्रगान की लिस्ट में भारत का राष्ट्रगान कैसे बज सकता है. इसकी पूरी गलती ICC की रहेगी और इसका जवाब देना होगा।
भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा.
ICC द्वारा जो भी मुकाबलों का आयोजन होता है उन मुकाबलों में दोनों ही टीम के राष्ट्रगान बजाने का कार्य भी वही संभालते है. इसका आयोजन टॉस के बाद होता है. भारत पाकिस्तान के बिच चल रहे तनाव के कारण भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलने वाली है और पाकिस्तान में उनका कोई भी मुकाबला नहीं होने वाला है.