Sports
ICC Champions Trophy 2025 NZ vs Pak के पहले मुकाबले में न्यूज़ीलेंड ने डिफेंडिंग चैम्पियन पाकिस्तान को 60 रन से हराया
टॉम लेथम और विल यंग की सतकिया पारी की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 5 वीकेट के नुकशान पर 320 रन का लक्ष्य पाकिस्तान के सामने रखा जिसके पीछा करते हुआ पाकिस्तान की टीम केवल 260 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
ICC Champions Trophy 2025 का पहला मैच पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड का कल कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में खेला गया. टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहला फील्डिंग करने का फैसला किया और न्यूज़ीलैंड को बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया। न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 320 रन बनाये और पाकिस्तान को 321 रन का लक्ष्य दिया।
जवाब में पाकिस्तान की पारी केवल 260 रन ही बने और पूरी टीम ऑल आउट हो गई. पाकिस्तान की टीम में से बाबर आज़म ने 64 और खुशदिल शाह ने 69 रन बनाये थे. न्यूज़ीलैंड की ओरसे ओरुकी और सेंटनर दोनों ने 3-3 विकेट लिए.
अपने डेब्यू मैच में 5 कीवी बल्लेबाज़ने सतक बनाये
चैम्पियंस ट्रॉफी की डेब्यू मैच में न्यूज़ीलैंड की औरसे पांच खिलाड़िओने सतक जड़े है टॉम लेथम और विल यंग के पहला भी नाथन एस्टलने 2004 में अमेरिका के खिलाफ और क्रिस कैन्स ने साल 2000 में भारत के सामने 102 रन वही केन विलियमसन ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 100 रन की पारी खेली थी.
पाकिस्तान में न्यूज़ीलैंड का दूसरा सबसे सर्वाधिक स्कोर
न्यूज़ीलैंड की टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी में इतिहास का दूसरा सबसे अधिक स्कोर खड़ा किया है. उनके सबसे बड़े स्कोर में 2004में अमेरिका के खिलाफ 4 विकेट के नुकशान पर 347 का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसबार पाकिस्तान के खिलाफ भी 320 रन का दूसरा सर्वाधिक स्कोर बनाया है.