Sports

पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड मैच के साथ होगा ICC Champions Trophy 2025 का आगाज़

Published

on

पाकिस्तानकी मेज़बानी में आज से ICC Champions Trophy 2025 का आरंभ होने जा रहा है. बोहोत से विवाद के बाद अब न्यूज़ीलैंड और डिफेंडिंग चैम्पियन पाकिस्तान आमने सामने होने और इस टूर्नामेंट का प्रारंभ करने वाले है. इस चैंपियंस ट्रॉफीमें कुल ८ टीम है जिन्हे दो ग्रुप में बाट दिया गया है.

इन 8 टीमों को ICC वनडे रैंकिंग के आधार पर चुना गया था जिसमे यह टीमों का समावेश था. अपने ख़राब प्रदर्शन के कारण एक समय की चैम्पियन वेस्टइंडीज़ और श्रीलंका भी इस प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं बन पाए.

इसबार ICC Champions Trophy 2025 पाकिस्तान में होने वाला है लेकिन भारत के सभी मुकाबले हइब्रिड मॉडल के चलते दुबई में खेले जायेंगे। भारत अपना पहला मुकाबला गुरुवार को बांग्लादेश के सामने खेलकर टूर्नामेंट की शुरुआत करेगा।

ICC Champions Trophy 2025 में 4-4 टीमों के दो ग्रुप होंगे। भारत और पाकिस्तान ग्रुप-A का हिस्सा है. 3 नॉकऑउट का साथ टोटल 15 मुकाबले खेले जायेंगे। अगर भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई होता है तो उसके सभी मुकाबले लाहौर की जगह दुबई में खेले जायेंगे।

बात करे अगर भारत की सबकी नजर रोहित और विराट के प्रदर्शन पर रहेगी और यह गौतम गंभीर का भविष्य भी तय करेंगी। जसप्रीत बुमराह चोट के चलते इस टूर्नामेंट से बहार हो गए है जिसके चलते हर्षित राणा को टीम में जगह मिली है. सुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ अच्छे फॉर्म से खेलते हुए दिखे है और इनके यही प्रदर्शन की टीम को आशा है.

ICC Champions Trophy 2025 का पहला मुकाबला आज पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बिच दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। यह मुकाबल कराची के National Stadium में जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version