Sports
ICC Champions Trophy 2025: भारत बनाम पाकिस्तान का महामुकाबला जहा टॉस बनेगा बॉस, दुबई की पिछली दस मैच में ऐसा है रिकॉर्ड
दुबई के पिचों पर टॉस की एक महत्वपूर्ण भूमिका देखने को मिलती है. यहापर पिछले 10 मेचो में से 7 मैचों में जित उस टीम की हुई है जिस टाइम ने दूसरी बल्लेबाज़ी की है यानि की टारगेट का पीछा करने वाली टीम ज्यादातर जितने को देखि जाती है. इसका मुख्या कारण शाम के समय मैदान पर पड़ने वाली ओस है.
ICC Champions Trophy 2025 में आज भारत बनाम पाकिस्तान का महामुकाबला खेला जाने वाला है. भारतीय टीम अपना पहला मुकबला बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट से जीतकर अपने अभियान की बढ़िया शुरुआत की है. वही आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की मेज़बानी कर रही पाकिस्तानी टीम को पहले ही मैच में घरपर न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. अगर भारतीय टीम यह मुकबला जित जाएगी तो आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का सेमीफाइनल का स्थान पुख्ता हो जायेगा।
दुबई में भारत जितके लिए हॉट फेवरिट
यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम खेला जाने वाला है. भारतीय टीम का रिकार्ड यह मैदान पर लाजवाब है. भारत ने इस पिच पर खेलते हुए 7 मुकाबले में से 6 वनडे मैच जीत हांसिल की हैं, वही एक मुकाबला जो अफगानिस्तान के सामने थे उसमे ड्रॉ रहा था. अबतक भारतीय टीम इस मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ दो वनडे मैच खेल चूका है और दोनों मैच जीत में प्राप्त हुई थी. एशिया कप 2018 के दौरान भारत ने पाकिस्तान को पहले 8 विकेट से हराया था. और दूसरे मैच में उसने 9 विकेट से पाकिस्तान टीम को मात दी थी.
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर टॉस एक अहम् भूमिका निभाता है. अबतक इस मैदान पर पिछले खेले गए 10 वनडे मैचों में से 7 में बार रनो का पीछा कर रही टीम ने जीत प्राप्त हुई थी. इसका कारण दुरसी पारी में शाम के समय मैदान पर पड़ने वाली ओस है. इससे बॉलर को मदद नहीं मिलती और रन आसानी से बन सकते है. दुबई में अब भी ठंडी का मौसम है, ऐसे में रन का पीछा करने उतरने वाली टीम फायदे में रही है.
अबतक इस मैदान पर कुल 59 वनडे खेले गए हैं, जिसमे टॉस जीतने वाली टीम को 29 विजय होते देखा गया है. टॉस के मामले में भारतीय टाइम का नशीब कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा है. भारतीय टीम वर्ल्डकप 2023 के सेमीफाइनल मैच के बाद ओडीआई क्रिकेट फॉर्मेट में टॉस नहीं जीत सकी है. अबतक 19 बार टॉस हार के पीछे रही है.
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के वनडे में आंकड़े
खेले गए मैच: 59
पहले बेटिंग करके जितने वाली टीम: 22
दूसरी बेटिंग करके जितने वाली टीम: 35
रिजल्ट बिना की मैच: 1
टाई: 1
भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.
पाकिस्तानी स्क्वॉड: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, इमाम उल हक, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी.