Adani की इस कंपनी का बदला नाम, शेयरों में गिरावट

 गौतम अडानी की FMCG कंपनी अडानी विल्मर (Adani Wilmar) का नाम बदल दिया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद अब कंपनी AWL Agri Business Ltd के नाम से जानी जाएगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद अब कंपनी AWL Agri Business Ltd के नाम से जानी जाएगी।

वित्तीय वर्ष 2026 (FY26) में कंपनी का फोकस फूड प्रोडक्ट्स के प्रोडक्शन पर रहेगा।

कंपनी किफायती और हाई-एंड दोनों तरह के रसोई से जुड़े उत्पाद बाजार में उतारेगी।

नाम बदलने की खबर के बीच मंगलवार को कंपनी के शेयर में 2% से ज्यादा की गिरावट देखी गई।

Adani Wilmar का शेयर 263.40 रुपये पर खुला और 2.76% गिरकर 255.75 रुपये पर बंद हुआ।

Adani Wilmar का शेयर 263.40 रुपये पर खुला और 2.76% गिरकर 255.75 रुपये पर बंद हुआ।

निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।