Apple की चेतावनी, 

फोन में होगा ब्लास्ट! अगर अपने यह की ये गलती

क्या आपका फोन रखते हैं फुल चार्ज

आज मोबाइल हमारी लाइफ का मुख्य हिस्सा बन चुका है. ऑफिस का काम हो या किसी ऑनलाइन पेमेंट इन सभी को मोबाइल ने आसान बन दिया है. ऐसे में यूजर्स की फोन की बैटरी को चार्ज करके रखता है. 

फोन चार्ज पर लगाकर सोते हैं?

इसी कारन बहोत से यूज़र्स अपने फ़ोन को चार्ज में लगाकर सो जाते है. कुछ लोगो की आदत तो फ़ोन को चार्ज में लगाकर तकिये के निचे रखने की है जोकि बोहोत ही जान लेवा है 

सबसे खतरनाक हो सकता है

यदि आपको भी ऐसी आदत हैं तो यह बड़ा ही खतरनाक साबित हो सकती है. इस विषय में iPhone मैन्युफैक्चरर Apple ने हाल ही में एक चेतावनी जारी की है. 

Apple ने द्वारा बड़ी चेतावनी

Apple के मुताबिक, चार्ज करने के दौरान iPhone को कवर किया और वहा तक पूरा वेंटिलेशन नहीं मिल रहा, तो यह  खतरनाक साबित हो सकता है. 

चार्जिंग के वक़्त दूर रहें

Apple वेबसाइट पर दिया ‘Important safety information for iPhone’ नाम के मीमो में कहा गया कि चार्जिंग के दौरान कनेक्टर और केबल आदि से दूर रहना चाहिए. यह आपके लिए खतरनाख हो सकता है. 

चार्जिंग के दौरान ये गलती ना करें 

Apple की चेतावनी के हिसाब से, जब iPhone चार्जिंग पर रखा हो, तब उसको साथ रखकर सोना नहीं चाहिए, और ना ही उसे तकिए या कंबर के नीचे रखना चाहिए.

गैजेट को चाहिए वेंटीलेशन

न केवल iPhone बल्कि चार्जिंग के दौरान अन्य गैजेट जैसे की पावर बैंक, वायरलेस चार्जिंग अडेप्टर, पावर अडेप्टर इन सभीको अच्छे से वेंटीलेशन मिलना जरुरी है. डिवाइस को मिलना चाहिए वेंटीलेशन

 चार्जिंग के दौरान गैजेट हीट जनरेट करते हैं 

गैजेट चार्जिंग के दौरान गर्मी उत्पन्न करते हैं और हिट होने से उनमें ब्लास्ट हो सकता है. इसलिए सलाह दी जाती है कि मोबाइल और किसी भी इलेक्ट्रिक डिवाइस को चार्जिंग आदि को प्रोपर वेंटीलेशन में करना चाहिए. 

कई हादसे सामने आ चुके हैं 

चार्जिंग करते दौरान बोहोत से स्मार्टफोन में ब्लास्ट के मामले सामने आ चुके हैं. इसी साल की शुरुआती समय में भी मध्यप्रदेश में एक फ़ोन चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट हो गया, जिसमें 60 साल के एक व्यक्ति की मौत हुई थी.