'बिजली का बिल' ऑनलाइन भरा और रिसिप्ट के लिए कॉल किया, तो उड़ा गए 1.85 लाख रुपये

ऑनलाइन स्कैम का जमाना 

स्मार्टफोन्स और इंटरनेट के चलते लोगों के कई काम आसान हो गए है, लेकिन इनके साथ स्कैम का भी एक नया दौर शुरू हो गया है. ऑनलाइन स्कैमर्स लोगो ठगने के अलग अलग तरीके अपना रहे हैं.

ऐसा नहीं किया तो कट जाएगा कनेक्शन! 

इलेक्ट्रिसिटी बिल स्कैम ऐसा ही और एक तरीका है. इस तरह के फ्रॉड्स में लोगों को अनजान नंबर से बिजली बिल भरने के लिए कहते हैं. नहीं तो उनका कनेक्शन कट जाएगा.

1.85 लाख रुपए का फ्रॉड 

बहुत से लोग ने इस स्कैम का शिकार बनकर लाखों रुपये गंवा दिए हैं. ऐसा ही हादसा रामाकृष्णा राजू के साथ हुआ है. जहां स्कैमर्स द्वारा उनके साथ 1.85 लाख रुपये का फ्रॉड किया गया है.

पूरा मामला क्या है?

आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी के रहवासी रामाकृष्णा के फोन में एक SMS आया कि उन्हें जल्द ही अपना बिजली बिल जमा करना होगा, वर्ना बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा. 

बैंक अकाउंट हो गया खाली

इसके बाद स्कैमर ने उनको मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड करने को कहा. वो इंसान ने स्कैमर की बात में आकर उसके बताए प्रॉसेस को फॉलो करके और उनके अकाउंट से 1.85 लाख रुपये उड़ गए. 

इन बातों का जरूर रखें ध्यान

इसका पता उन्हें तब चला जब वो बैंक पहुंचे. पिछले 6 महीनों में ऐसे बहुत से मामले बहार निकले हैं. इस स्कैम का शिकार होने से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.

ये गलतियां ना करें

अगर आपको अनजान नंबर्स से मैसेज या कॉल अत है तो तुरंत भरोसा करना नहीं चाहिए. वहीं अनजान लिंक पर क्लिक न करे और कभी भी पेमेंट ना करें, बल्कि भरोसेमंद ऐप पर ही जाएं.

इन बातो का भी रखें ध्यान

यदि आपको भी कोई ऐसे अनजान ऐप को डाउनलोड करने के लिए बोले, तो ऐसा नहीं करें. केवल कस्टमर केयर नंबर और भरोसेमंद वेबसाइट से ही निकालें.