क्या आपका फ़ोन स्टोरेज हो गया फुल? इन तरीकों से मिल जाएगा स्पेस

SD कार्ड का विकल्प खत्म हो रहा

स्मार्टफोन्स में एक बड़ी समस्या कम स्टोरेज है. पहले तो मोबाइल यूज़र्स को एक्स्ट्रा स्पेस क्रिएट करने के लिए SD Card का ऑप्शन दिया जाता था, लेकिन अब यह ऑप्शन भी बंद हो रहा है.

लिमिटेड स्पेस मिलता है

यानी आनेवाले नए स्मार्टफोन्स में आपको Micro SD Card का स्लॉट ही नहीं मिलता. ऐसे में आपके पास सिर्फ वहीं स्टोरेज बचता है, जो मैन्युफैक्चर्र प्रदान  करते हैं.

स्पेस जल्दी फुल हो जाती है

इसमें स्पेस का एक बड़ा भाग System Apps में इस्तेमाल हो जाता है. इन सब के बाद यदि आप फोन में बड़ी ऐप्स इस्तेमाल करते हैं, फोटोज और वीडियो रखते हैं, तो स्पेस काफी जल्दी फूल हो जाती है.

फ्री स्पेस बना सकते हैं

ऐसे में यदि आपको भी Storage Full की समस्या का सामना करना पड़ता है, तो कुछ बातों को ध्यान में रखेंगे तो अपने लिए मोबाइल में स्पेस बना सकते हैं.

Cloud Storage का ऑप्शन

सबसे पहले आप Cloud Storage का विकल्प पसंद सकते हैं. अपनी जरूरी इमेज और वीडियो को क्लाउड स्टोरेज के अंदर स्टोर करें और उन्हें फोन में से डिलीट करे. ऐसे आपको एक्स्ट्रा स्पेस मिल जाएगा.

Unused Apps को डिलीट करें

इसके अलावा आपके फ़ोन में जो भी बेवजह ऐप्स है उसे डिलीट कर दीजिये. स्मार्टफोन में ऐसे कई सारे ऐप होती है जिसका उपयोग हम नहीं करते। ऐसे अप्लीकेशन को डिलीट करके आप स्पेस बढ़ा सकते है.

Caches Clear करते रहे

आप ऐप्स के Caches और Data को रेग्युलर डिलीट करके भी स्पेस बना सकते हैं. इसके खातिर आपको Setting> Apps> उसी App पर और बादमे Caches and Data पर जाना है.

मूवी देखकर कर दें डिलीट

बहुत से लोग Amazon Prime और Netflix जैसे माध्यम से फिल्म डाउनलोड करते हैं. ऐसी फिल्म जिको अपने देख लिया हों, उसको आप डिलीट कर दीजिये. इससे आपका मोबाइल स्पेस बढ़ेगा.

मूवी देखकर कर दें डिलीट

लगभग सभी नए मोबाइल में आपको स्टोरेज मैनेजमेंट टूल दिया जाता है. इसकी सहायता से आप पता कर सकते हैं की कहां से स्पेस बढ़ाया जा सकता है. ये रेग्युलर बेस पर अनयूज्ड फाइल्स को हटाने का भी सजेशन देता है.