Apple का सस्ते से सस्ता iPhone, जानिए कितनी किंमत होंगी

एप्पल द्वारा अपना नया फ़ोन लॉन्च किया गया है, जिसे अपने पोर्टफोलियो में सबसे सस्ते फ़ोन के तौर पर शामिल किया है. कम्पनी ने इसी हप्ते इसे मार्किट में लॉन्च किया है.

इसी हप्ते किया लॉन्च

iPhone वैसे तो सस्ता दिखाया जा रहा है लेकिन अन्य फ्लेगशिप एंड्राइड फ़ोन के मुकाबले बहोत ज्यादा है.

सस्ता फ़ोन भी है महंगा

एप्पल द्वारा इस iPhone की कीमत 59,900 रुपये रखकर लॉन्च किया गया है. यह कीमत फोन के 128GB स्टोरेज यानी बेस वेरिएंट के लिए तय की है.

क्या हो सकती है किंमत ?

यह हैंडसेट दो स्टोरेज वेरिएंट में भी लॉन्च किया है. जिसमे 256GB की किंमत 69,900 रुपये और 512GB स्टोरेज वेरिएंट 89,900 रुपये में उपलब्ध है.

अन्य ऑप्शन की किंमत

एप्पल ने iPhone 16e में 6.1-inch का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया है. फोन 60Hz रिफ्रेश रेट और 1200 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ उपलब्ध है.

स्पेसिफिकेशन क्या होंगे

Smartphone में A18 प्रोसेसर मिल रहा है, जो लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज में दिया गया था. यह डिवाइस iOS 18 के साथ लॉन्च हुआ है.

दमदार प्रोसेसर

इसमें आपको सिंगल रियर कैमरा मिलेगा, जो 48MP का है. ये लेंस 2X टेलीफोटो कैमरा की तरफ भी काम करेगा. फ्रंट में कंपनी ने 12MP का सेल्फी कैमरा दिया है.

सिंगल केमेरा होगा

कंपनी की मानें, तो ये डिवाइस 26 घंटे के वीडियो प्ले बैक और 90 घंटे के ऑडियो प्ले बैक के साथ आता है. इसमें आपको 20W की टाइप-सी चार्जिंग मिलती है.

बढ़िया बेट्टेरी बेकअप

आखिरकार ऐपल के द्वारा बेस्ट सस्ता iPhone लॉन्च कर दिया गया है, लेकिन सेल में आपको इससे बेहतर डील iPhone 15 पर मिल जाएगी.

यह दिल कितनी फायदेमंद होगी