समय के साथ कम हो रही है iPhone की दीवानगी!  जानिए क्या है कारण 

चाहत हो वही है कम 

Apple द्वारा उनके नए मॉडल iPhone 15 सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है. यह सीरीज से चार नए आईफोन लॉन्च होंगे, लेकिन शायद iPhone को लेकर अब लोगों के बीच वो क्रेज नहीं रहा, जो पहले कभी हुआ करता था. 

लोगो की लाइन लगती थी

एक समय पर iPhone को खरीदने के लिए आधी रात से लोगो की लाइन लगती थी, लेकिन अब पहले जैसा नहीं दिख रहा है. 

बज्ज क्रिएट होने लगा था

Apple का पहला iPhone साल 2007 में लॉन्च हुआ था. इसके बाद कंपनी द्वारा iPhone 3 को साल 2009 में लॉन्च किया गया, तो इसका फेनबेज़ होना शुरू हो गया था.

जब स्टीव जॉब्स की मौत हुई 

ऐपल की पॉपुलैरिटी साल दर साल बढ़ने लगी थी. लेकिन जब साल 2011 में स्टीव जॉब्स की मौत हुई फिर उसके बाद iPhone को सबसे ज्यादा सर्च किया गया था. 

लोकप्रियता बढ़ती गई

iPhone 4s को 2011 में कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया था. उस वक्त iPhone की लोकप्रियता में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखने मिली थी. फिर तो यह सिलसिला आगे बढ़ता ही रहा था.

iPhone 5 की लोकप्रियत

हम iPhone 5 की बात कर रहे हैं. यह फोन इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा बार सर्च किया गया आईफोन था. शायद इसका मुख्य कारण स्टीव जॉब्स की हुई मौत रही होगी. 

लोकप्रियता होने लगी कम

फिर साल 2015 में iPhone 6 और iPhone 6 Plus को लॉन्च किया गया. ये भी काफी लोकप्रिय थे, लेकिन इनको iPhone 5 जितनी लोकप्रियता नहीं मिली थी.

iPhone 14 भी पॉपुलर नहीं हुआ 

फिर धीरे-धीरे iPhone की लोकप्रियता कम होने लगी. iPhone 14 सीरीज के समय पर भी पॉपुलैरिटी थोड़ी बढ़ी, लेकिन ये अब पहले जितना नहीं था. 

अब लोग कम सर्च करते हैं

अब iPhone 15 सीरीज लॉन्च होने वाला है. लेकिन यह सीरीज को लेकर को भी लोग की तरह सर्च नहीं कर रहे हैं. यहाँ दिखाए गए सभी आंकड़े Google Trends से लिए गए हैं