ऐसे WhatsApp मैसेज से रहे सावधान! 42 लाख लूटकर खाता खाली किया

WhatsApp बोहोत पॉपुलर है 

WhatsApp की पॉपुलैरिटी के बारेमे कौन नहीं जानता, छोटे बच्चो से लेकर कई बड़ी उम्र के लोगो तक, इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं. WhatsApp का यूज़ करना एक व्यक्ति को काफी भारी पड़ा.

महाराष्ट्र का व्यक्ति हुआ शिकार

दरअसल, कुछ समय पहले ही महाराष्ट्र के नागपुर में एक व्यक्ति को साइबर फ्रॉड का शिकार बनाया गया है. इसमें व्यक्ति को 42.55 लाख रुपये की बड़ी रकम खोनी पड़ी है.

स्कैम कैसे किया गया?

दरअसल, महाराष्ट्र राज्य के नागपुर के रहवासी प्रफुल्ल रागराव गोंडेकर को एक दिन उनके वॉट्सऐप पर एक मैसेज आया.

पार्ट टाइम जॉब का दिया लाल

वॉट्सऐप मैसेज के जरिये व्यक्ति को एक पार्ट टाइम जॉब का लालच दिया. इसके लिए उनको 'LY online trading D101' नामक एक चैट ग्रुप में ऐड होने को कहा, जिसमें पहले से ही 35 सभ्य शामिल थे.

रजिस्ट्रेशन के लिए कहा 

मैसेजिंग ऐप के चैट द्वारा गोंडेकर को बताया कि मेंबर्स को उनके द्वारा किए गए इनवेस्टमेंट पर काफी मुनाफा हुआ. इसके बाद साइबर फ्रॉड ने विक्टिम को बड़े रिटर्न का लालच देकर वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराने को बोला. 

रजिस्ट्रेशन के बाद रुपये नहीं मिले 

गोंडेकर ने बड़े रिटर्न के चक्कर में आकर वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर दिया, लेकिन उसे किसी भी प्रकार का रिटर्न नहीं मिला. स्कैमर्स द्वारा दिए गए टास्क को पूर्ण ना करने पर उनके पैसे पर कोई रिटर्न मिलता नहीं 

ये खेल 2 महीने तक चलता रहा

साइबर फ्रॉड का ये खेल 2 महीने तक चलता रहा, लालच के चक्कर में आकर गोंडेकर लगातार इसमें रुपये इनवेस्ट करते गए.

लाखों रुपये का फ्रॉड हुआ

इस फ्रॉड 2 महीने तक चला जिसके दौरान विक्टिम को करीब 42.55 लाख रुपये की रकम जंगी रकम गवानी पड़ी. 

पुलिस ने फ्रॉड मामला दर्ज किया 

इस मामले को पुलिस ने साइबर फ्रॉड नामसे दर्ज कर चुकी है और इसकी कार्यवाही जारी है. हम आपसे सलाह हैं कि ज्यादा कमाई आदि को लेकर आने वाले किसी भी मैसेज बैंक डिटेल्स ना शेयर करे.