Realme की सबसे सस्ती सेल, मिलेगा, iPhone 14 Pro जैसा फीचर
आज स्पेशल सेल होगी
Realme द्वारा सितम्बर के पहले हफ्ते की शुरु में ही अपने नए मोबाइल Realme C51 लॉन्च कर दिया गया था. इस फोन को आप 7 सितंबर को शाम 6 बजे एक खास सेल में खरीद पाएंगे.
ओपन सेल 11 सितंंबर के दिन
वैसे तो यह नए मोबाइल की सेल 11 सितंबर को होनी है, लेकिन आज इसकी स्पेशल सेल होने जा रही है. यह फ़ोन में आपको 4GB RAM और 5000mAh की बैटरी मिलेगी.
कीमत कितनी होगी?
यह मोबाइल फ़ोन 4GB RAM + 64GB Storage ऑप्शन के साथ आता है. यह कॉन्फिग्रेशन की प्राइस 8,999 रुपये है. इस मोबाइल पर आपको SBI और ICICI बैंक कार्ड पर 500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.
सेल Flipkart पर होंगी
Realme C51 के स्पेशल सेल ऑफर पर खरीदने के लिए आपको Flipkart पर जाना होगा, और वहा इसकी ओपन सेल 11 सितंबर को शुरू होगी.
कैसा है इसका डिस्प्ले?
इसमें आपको 6.74-inch का LCD Display दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के मिलता है. इसके अंदर मिनी कैप्सूल फीचर भी शामिल है, जो iPhone के डायनैमिक आईलैंड जैसे ही काम करता है.
कौन सा प्रोसेसर होगा?
यह मोबाइल UNISOC T612 प्रोसेसर पर कार्य करता है. इसमें 4GB RAM और 64GB स्टोरेज का विकल्प दिया जायेगा. स्टोरेज को आप माइक्रो SD कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं.
Android 13 पर काम करेगा
Realme C51 का यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड Realme UI T एडिशन पर काम करता है. इसमें साइड माउंडेट फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो की सिक्योरिटी के लिए दिया जाता है.
कैमरा सेटअप केसा है?
इसमें आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मुख्य लेंस 50MP का होगा. साथ दूसरा लेंस एक डेप्थ सेंसर है. कंपनी ने फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
बैटरी होगी 5000mAh की
यह स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की Superfast Charging सपोर्ट करती है. यह फोन आपको दो कलर मिंट ग्रीन और कार्बन ब्लैक में खरीद सकते हैं.