Threads भी देगा Twitter जैसे Hashtags फीचर्स, ऐसे कर पाएंगे इस्तेमाल

Meta के द्वारा Threads को इसी महीने में लॉन्च किया है. लॉन्च होने के साथ ही यह ऐप कंपनी के लिए सफल साबित हुआ है. इसे लोगो द्वारा Twitter के ऑप्शन के तौर पर देखा जा रहा हैं. 

Threads किया गया लॉन्च 

Threads पर अभी के लिए केवल टेक्स्ट, फोटोज और  वीडियो पोस्ट करने का विकल्प मौजूद है. कंपनी बोहोत जल्द इस पर कुछ और नए फीचर्स जोड़ने वाली है.

क्या-क्या किया जा सकता हैं

Instagram के हेड Adam Mosseri ने इसके आनेवाले फीचर्स की कुछ इनफार्मेशन दी है. इस प्लेटफॉर्म पर जल्द ही ट्विटर की जैसे दो फीचर्स मिल सकते हैं.

इसमें भी मिलेंगे Twitter जैसे फीचर्स 

एडिट ऑप्शन की सहायता से आप किसी भी पोस्ट को एडिट कर पाएंगे. इसके साथ ही कंपनी ट्रांसलेशन के विकल्प पर भी काम कर रही है, जिससे यूजर्स अपनी पोस्ट आसानी से ट्रांस्क्राइब कर पाए . 

कर सकेंगे ट्रांसलेट 

Adam ने कहा कि कंपनी एडिट बटन के साथ साथ फॉलोइंग पेज और हैशटैग जैसे कुछ नए फीचर्स Threads में जोड़ने जा रही है. यह फीचर्स आपको जल्द ही ऐप पर दिखेंगे.

नए फीचर्स जल्द प्राप्त होंगे

इंस्टग्राम के हेड ने फॉलोइंग टैब वाले सवाल पर बताया कि हम इस पर भी काम कर रहे हैं, लेकिन आनेवाला हफ्ता बग्स को ठीक करने के लिए है.

बग्स पर काम चल रहा है

उन्होंने ऐसा बताया है कि अगले कुछ हफ्तों में हम एक फॉलोइंग फीड तैयार करने वाले है. कई लोग इस ऐप को ट्विटर के ऑप्शन के तौर पर देख रहे हैं, लेकिन कंपनी का ऐसा मानना नहीं है. 

Twitter का विकल्प नहीं है 

कंपनी ने सीधा कह दिया है कि वे Threads को ट्विटर के बदलाव के तौर पर नहीं देख रहे हैं. Mosseri ने ऐसा भी लिखा था कि उनका ध्येय ट्विटर को रिप्लेस करना भी नहीं है. 

कंपनी का कहना क्या है?

उन्होंने यह भी बताया कि वे Instagram Community के लिए एक पब्लिक स्कॉयर तैयार करना चाहते हैं. Threads लॉन्च के एक हफ्ते में ही यूजर्स की संख्या 15 करोड़ के ज्यादा हो गई है.

15 यूजर्स करोड़ हैं