International Friendship Day 2022 क्या है और कब है

International Friendship Day ज्यादातर देशो में 30 जुलाई को मनाया जाता है

लेकिन भारत में इस दिन को ऑगस्ट महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है.

हमारी जिंदगी में दोस्ती का एक बोहोत बड़ा महत्व होता है एक अच्छा दोस्त जिंदगी में होना जरुरी है

दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसे हम खुद चुनते है

जीवन में कोई भी मुश्केली हो कोई दुःख हो या खुशी का कोई पल हो हम सबसे पहले अपने दोस्तों को ही याद करते है.

जीवन में कोई भी मुश्केली हो कोई दुःख हो या खुशी का कोई पल हो हम सबसे पहले अपने दोस्तों को ही याद करते है.

आप चाहे कितने भी बड़े बन जाओ या छोटे हो अपने दोस्तों के सामने आप वही सामान्य इन्सान रहते है जो आपको जमीन से जुड़े रखते है.

दोस्ती में कभी अनबन होती है लेकिन आखिर में उसमे एक छोटी सी मस्ती फिरसे दोस्तों को जोड़े देती है.

हम हमारे दोस्त पर हमेसा आंख बंद करके भरोसा करते है और वो भी हमे कभी गिरने नहीं देगा

यदि आपको भी अपनी दोस्ती से जुड़े फोटोज एड करवाने है तो हमे संपर्क करे