Online Paise Kese Kamaye – 2022 में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों आजके ज़माने में नौकरी में बोहोत ज्यादा कॉम्पिटिशन बढ़ गया वो फिर प्राइवेट हो या सरकारी नौकरी हो, ऐसेमे यदि आप यह सिख ले की इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए तो आप बोहोत आसानी से नौकरी में मिलने वाली सैलरी से ज्यादा पैसे कमा सकते है. लेकिन अगर आप नहीं जानते की Online Paise Kese Kamaye? तो इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे तरीके और स्किल बताने वाले जिसको आप अगर सिख लेंगे तो आप कुछ ही वक्त में अपनी ऑनलाइन पैसे कमाने की जो इच्छा है वो पूरी कर पाएंगे 

Online Paise Kese Kamaye

जबसे भारत में Jio आया है तबसे बोहोत सी चीजों में बदलाव हुआ है वैसे ही अब पैसे कमाने के तरीके भी बदलते दिखे है अब हर कोई यहाँ अपना ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करके Online Paise Kese Kamaye और अपने सपनो को पूरा कर रहा है यदि आप भी जानना चाहते है की internet se paise kese kamaye तो आप भी सही सोच रहे है क्यों की आनेवाले वक्त में ऑनलाइन ही सबकुछ उपलब्ध होगा।

 यदि आप भी ऑनलाइन पैसे कामना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने अंदर एक स्किल डेवेलोप करनी होंगी क्युकी अगर आप किसी स्किल के जानकर होंगे तभी मार्किट में आपको किम्मत होगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके बताने वाले है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है और उसके लिए आपको कोनसी स्किल सीखनी पड़ेगी वो भी हम आपको बताएँगे।

2022 main Online Paise Kese Kamaye?

1. Blogging से पैसे कमाए

ऑनलाइन पैसे कमाने में सबसे ज्यादा आगे Blogging है क्योंकि यहाँ आप बोहोत कम इन्वेस्टमेंट में या फ्री में भी ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है. ब्लॉग  शुरू करने के लिए आपके पास सिर्फ एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन और एक कंप्यूटर या अब आप अपने स्मार्टफोन से भी शुरू कर सकते है. 

अगर आप नए है और ब्लॉग्गिंग के बारेमे नहीं जानते तो ब्लॉग्गिंग के लिए आप ब्लॉगर जो की गूगल का ही प्लेटफॉर्म है उसे चुन सकते है यहाँ पर आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के ब्लॉग शुरु कर सकते है. लेकिन फ्री ब्लॉग में आपको डोमेन blogspot.com के साथ आएगा जिससे आप अपनी वेबसाइट को मॉनिटाइज नहीं कर पाएंगे यदि आप अपनी ब्लॉग से पैसे कामना चाहते है तो एक टॉप लेवल डोमेन जरूर खरीदिये जिससे आपका ब्लॉग गूगल में रेंक करने में मदद मिलेगी और आप इससे पैसे भी कमा पाएंगे।

दूसरा जरिया है वर्डप्रेस इंटरनेट पर जॉ भी वेबसाइट है उनमे से ज्यादातर वेबसाइट वर्डप्रेस द्वारा बनाई गई है क्युकी यह चलाने में बोहोत ही आसान है और इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कोडिंग सिखने की जरुरत नहीं पड़ती है और इसमें आपको आपकी वेबसाइट कस्टमाइज़ करने के लिए कई सारे ऑप्शन भी मिल जाते है.

2. Affiliate Marketing Online Paise Kese Kamaye

इंटरनेट और मोबाइल असोसिअशन ऑफ़ इंडिया के हिसाब से साल 2025 तक Affiliate Marketing का टर्नओवर Rs6,250 करोड़ का हो जायेगा इसका साफ मतलब यह होता है की भारत में एफिलिएट मार्केटिंग बोहोत ही तेजी से बढ़ती जा रही है. अब यदि आप Affiliate Marketing के बारेमे ज्यादा नहीं जानते तो आपको बता दे की आप जबभी किसी वेबसाइट से सामान खरीद रहे है वह 15% से 25% का सेल एफिलिएट मार्केटिंग से आ रही है.

यदि आप भी घर बैठे पैसे कमाने के ऑनलाइन तरीका ढूंढ रहे है तो एफिलिएट मार्केटिंग से अच्छा कोई तरीका नहीं हो सकता जहा आपको बिना किसी इन्वेस्टमेंट के अच्छी खासी कमाई हो सकती है. 

3. YouTube Channel Shuru Kare 

क्या आप YouTube का उपयोग केवल वीडियोस देखने के लिए ही कर रहे है यदि हा तो आपको एक बात बता दे की आप YouTube se paise भी कमा सकते है जिहा दोस्तों YouTube एक ऐसा माध्यम है जहा से पैसे कमाने के लिए ना ही आपको किसी भी प्रकार के औजार या इन्वेस्टमेंट की जरुरत है आप यहाँ पर अपनी रूचि के अनुसार वीडियो बनाकर उपलोड करके पैसे कमा सकते है. 

YouTube पर आप जब कोई वीडियो देखते है और उस पर आनेवाले विज्ञापन के बदले उस चेंनल के क्रिएटर को पैसे मिलते है और इसके साथ साथ बड़ी कम्पनी  उनको स्पोंसरशिप भी देती है. यदि आप बोलने में अच्छे है और आपके पास कोई अच्छा टॉपिक है तो आप यूट्यूब शुरू कर सकते है और यदि आप नहीं जानते की यूट्यूब पर चेंनल कैसे बनाये तो आप हमारे यूट्यूब चेंनेल पर वीडियो को देखके सिख सकते है. 

4. Freelancing Se Paise Kamaye

इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय अपने कई बार ऐसी विज्ञापन देखि होगी जहा ऐसा लिखा  होता है की घर बैठे पैसे कमाए और आपको यह ख्याल जरूर अत होगा की आखिर Ghar baithe paise kaise kamaye? असल में इंटरनेट पर पैसे कमाने के हज़ारो तरीके है जैसेकि यूट्यूब, ब्लॉग्गिंग, ड्रॉपशॉपिंग लेकिन यह सभी में बोहोत वक्त लगता है और इसमें काफी मेहनत भी लगती है

वैसे सबसे अच्छी बात यह है की इन सभी तरीको में एक और तरीका है जिससे हम बोहोत कम समय में ज्यादा पैसा कमा सकते है जिसे हम फ्रीलांसिंग के नामसे जानते है. यदि आप बोहोत वक्त से ऑनलाइन खोज कर रहे है तो अपने फ्रीलांसिंग के बारेमे भी सुना होगा। जिसकी मदद से आज भारत में बोहोत सारे लोग अच्छी खासी कमाई कर रहे है. 

अगर आप किसी स्किल में माहिर है और अगर किसी व्यक्ति या कम्पनी को उस काम को करवाना है तो आप उस व्यक्ति का काम करके उसके बदले में आपको पैसे मिलेंगे जिसे फ्रीलांसिंग कहा जाता है

5. Online teaching करके पैसे कमाए 

यदि आप किसी विषय में अच्छे है और उसके बारेमे किसी को पढ़ा सकते है तो आप ऑनलाइन ट्यूशन लेकर पैसे कमा सकते है. ऑनलाइन पढ़ाने के लिए कई सरे माध्यम है. ऑनलाइन टीचिंग के लिए आप किसी भी विषय को पसंद कर सकते है यदि आप गणित में माहिर है तो आप गणित की क्लास ले सकते है. यदि आप डांसिंग अच्छी करते है तो आप डांस भी सीखा सकते है. आप योग का ज्ञान रखते है तो योग के क्लास भी ऑनलाइन शुरू कर सकते है.

6. Website बनाकर बेचे 

अगर आपको कोडिंग का ज्ञान है और आप वेबसाइट बना सकते है तो आप ऑनलाइन वेबसाइट बेचकर भी पैसे कमा सकते है. इसके लिए आपको कोडन आना जरुरी है. इंटरनेट पर कई सरे प्लेटफॉर्म है जहा आप वेबसाइट को बेच सकते है और पैसे कमा सकते है.

आजकल वेबसाइट बनाना बोहोत ही आसान हो गया है यदि आप कोडिंग नहीं जानते है और फिरभी अगर आपको वेबसाइट बनानी है तो आप वर्डप्रेस का उपयोग करके बड़ी आसानी से एक सुन्दर वेबसाइट को बना सकते है इसके लिए आपको वर्डप्रेस का उपयोग करना होगा। आप वेबसाइट बनाकर उसे मन चाहे भाव में बेच सकते है.

7. Mobile application बनाकर पैसे कमाए 

आजकल हर कोई कम्पनी अपनी मोबाइल एप्लीकेशन बना रही है और अपने ग्राहक का काम आसान कर रही है. यदि आप मोबाइल ऍप बनाना जानते है तो आप मोबाइल अप्लीकेशन को बनाकर उसे बेच सकते है और पैसे कमा सकते है.

दुनिया में मोबाइल यूज़र्स हर दिन बढ़ते जा रहे है और ऐसे में मोबाइल एप्लीकेशन भी उनकी जरुरत के हिसाब से बनती जा रही है आज हर चीज़ के लिए मोबाइल की जरुरत पड़ती है फिर चाहे वो पैसा भेजना हो या खाना मंगवाना हो सभी के लिए मोबाइल एप्लीकेशन की जरुरत पड़ती है और ऐसेमें अगर आप मोबाइल एप्लीकेशन की जानकारी  रखते है तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है.

8. Dropshipping se paise kaise kamaye

आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का जमाना है और हर किसी को इसकी जरुरत पड़ती है और जबसे लॉकडाउन जैसी परिस्थिति का सामना किया है तबसे हम सभी अब ज्यादातर काम की चीज़े ऑनलाइन ही मंगवाते है. ऑनलाइन शॉपिंग से जुडी हुई एक और चीज़ है जिसे हम ड्रॉप्पशीपिंग के नामसे जानते है.

जब भी आप कोई ऑनलाइन आर्डर करते है तो वो कपनी अपने साथ असोसिएटेड किसी रिटेलर या होलसेलर को यह आर्डर भेजती है और उस ऑनलाइन कम्पनी के साथ जुड़ा रिटेलर या होलसेलर उस वेबसाइट से दिए गई आर्डर को दिए गए हुए एड्रेस पर समय के साथ भेज देता है. यह जो थर्ड पार्टी कम्पनी है उसे हम ड्रॉपशॉपेर कहते है. 

Dropshipping बिज़नेस में आप बिना किसी सामान को ख़रीदे उसे ज्यादा कीमत में ग्राहक को बेच सकते है और बोहोत सारी कमाई कर सकते है. ऑनलाइन के जरिये होने वाले इस बिज़नेस में किसीभी तरीके की इन्वेंट्री को मेन्टेन करने की जरुरत नहीं पड़ती और ना ही की प्रोडक्ट को स्टोर करने की जरुरत है. 

Dropshipping एक ऐसा माध्यम है जिसमे आप बिना कीसी प्रोडक्ट को ख़रीदे जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते है 

9. Course Bechkar Paise Kamaye

अगर आपके पास किसी चीज़ के बारेमें नॉलेज है और आप उससे पैसे कामना चाहते है जैसे की कोई लैंग्वेज, या फिर आप कोई स्किल को अच्छे जानते है तो आप कोर्स बनाकर बेच सकते है. यतो आपकी खुदकी वेबसाइट बनाकर कोर्स बेच सकते है या फिर आप थर्ड पार्टी वेबसाइट या एप्लीकेशन की मदद से बेच सकते है.

ऑनलाइन कोर्स बेचकर आज लोग काफी अच्छा पैसा कमा रहे है. यह एक ऐसा माध्यम है जिसमे आप एक बार अपना कोर्स लॉन्च कर देते है उसके बाद आपको सिर्फ उस कोर्स के लिए सोशल मीडिया अन्य माध्यम से अपने कोर्स को बेचना है.

10. फोटो बेचकर पैसे कमाए (Photos Bechkar paise kamaye)

यदि आप फोटोज अच्छे फोटोज लेने में माहिर है और आप फोटोग्राफी का ज्ञान रखते है तो आपको यह जानकर खुसी होगी की आपके द्वारा खींची गई फोटोज को बेचकर आप पैसे कमा सकते है. इंटरनेट पर आप कई सरे प्लेटफॉर्म के माध्यम से फोटोज बेचकर पैसे कमा सकते है. 

 

यहाँ पर बोहोत सी वेबसाइट है जिस पर आप फोटोज सेल कर सकते है जैसेकि Shutterstock, Getty Images, iStock, Stocksy, etc. अगर आपके अंदर भी यह कला है तो आज ही इन वेबसाइट पर जाइये और अपना अकाउंट बनाकर फोटोज बेचकर पैसे कमाइए।

आनेवाले समय में सभी काम ऑनलाइन रूप में हो जायेंगे यदि आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है जितना जल्दी हो सके उतनी जल्दी कोई भी स्किल को सिख लीजिये जो आपको ऑनलाइन पैसे कमाने में सहायता करे.

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.