कीवर्ड क्या है और कीवर्ड रिसर्च क्या है ?

आज इस आर्टिकल में हम आपको इस सभी प्रश्नो के उत्तर देने वाले है और उसके साथ ही आप अपनी वेबसाइट के लिए अच्छे से कीवर्ड रिसर्च कैसे करनी है और अपनी ब्लॉग या अन्य वेबसाइट को गूगल में रेंक करवा पाएंगे। 

What 20is 20keyword 20how 20to 20do 20keyword 20research

जब भी आप कोई भी प्रश्न के संबंध में गूगल सर्च करते है और गूगल में जो अपने लिखा कीवर्ड कहा जाता है. कीवर्ड आसान भाषा में आपके द्वारा सर्च किया गया एक शब्द होता है. यदि आपको पता लग गया की आपके जो विज़िटर्स या फिर आपकी जो ऑडीयंस है वो क्या सर्च कर रही है और उसके ऊपर अपने आर्टिक्ल लिख लिया तो आपकी वेबसाइट बोहोत ही कम समय में रेंक होने लगेगी और आपके वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ जायेगा। 

कीवर्ड रिसर्च करते समय आपको कुछ चीजों को ध्यान में रखना जरुरी है तभी आपकी वेबसाइट के लिए किये गए कीवर्ड रिसर्च सही साबित होंगे। सबसे पहले आपके आपके कीवर्ड पर कितना कॉम्पिटिशन है, कितना वॉल्यूम है और सबसे बड़ी बात उस कीवर्ड का CPC कितना है इन सभी मुद्दों को आपको ध्यान में रखकर ही कीवर्ड रिसर्च करना है. 

आपकी वेबसाइट के रेंक करवाने के लिए कीवर्ड रिसर्च बोहोत ही बड़ा किरदार निभाएगा क्यों की अगर आप फ्री ट्रैफिक से पैसे कामना चाहते है तो यही एक रास्ता है जो आपको काफी आसानी से एक अच्छा ट्रैफिक को कोलिटी वाला ट्रैफिक देंगी। लेकिन कीवर्ड रिसर्च में भी कई प्रकार है तो चलिए पहले उसके बारेमे जानते है.

कीवर्ड का उपयोग ब्लॉग के अंदर 4 जगह पर किया जाता है जिसमे  पहले टाइटल, डिस्क्रिप्शन, फिर यूआरएल और ब्लॉग के H2 और  टाइटल्स में भी किया जाता है. जब भी कोई व्यक्ति उस कीवर्ड के संबंधित सर्च करता है तो आपकी पोस्ट गूगल में मिलेगी और इस तरह आप कीवर्ड रिसर्च करके अच्छा ट्रैफिक अपनी वेबसाइट पर ला सकते है सकते है. 

कीवर्ड रिसर्च ऑन पेज एसईओ का पहला स्टेप है और यह सबसे जरुरी है यदि अपने इसे अच्छे से सिख लिए तो आपकी वेबसाइट से आप अच्छा ट्रैफिक ले के पैसे कमा पाएंगे। 

कीवर्ड के प्रकार

Informational Keywords

अगर हमे किसी भी तरह की जानकारी चाहिए होती है तो उसके लिए हम सबसे पहले गूगल पर  जा कर सर्च करते है. जब भी हम किसीभी चीज़ के बारेमे जानकारी लेनी होती है तो हम उस चीज़ के लिए जो कीवर्ड गूगल में सर्च करते है उसे Informational keywords कहा जाता है. 

यदि आप ब्लॉगर है तो आपको यह बात जननी बोहोत जरुरी है की आखिर कैसे Informational keywords दूसरे कीवर्ड से अलग है और एक SEO expert या ब्लोगेर के हिसाब आपको इसके बारेमे जानकारी होना जरुरी है. ताकि आप इसको अच्छे से अपने कंटेंट में उपयोग कर पाए.

अगर आप एक ब्लॉगर है तो Informational keywords आपको बोहोत ही काम आने वाले है क्योंकी इसकी मदद से आप ब्लॉग के लिए अलग अलग टॉपिक्स को चुन पाएंगे और कोनसे टॉपिक पर आर्टिकल लिखना है वो भी आपके लिए आसान हो जायेगा।

Navigational Keywords

Navigation का मतलब होता है जिसकी कोई दिशा हो इसके ऊपर से मालूम पड़ता है की Navigational keywords वैसे कीवर्ड होते है जिनकी दिशा निर्धारित होती है. जैसेकि Watch for men amazon यह एक Navigational keywords कीवर्ड का बढ़िया उदाहरण है जहा यूजर को Watch for men तो चाहिए लेकिन उसे केवल amazon का ही चाहिए तो इसे Navigational keywords के नाम से जाना जाता है.

जब कोई यूजर का इंटेंस फिक्स हो जैसे की उसे कोई फिक्स वेबसाइट पर ही जाना है तो गूगल उसको सबसे पहले अमेज़न ही सर्च लिस्ट में बताएगा। Navigational keywords आपकी वेबसाइट के लिए काफी जरुरी है.

Commercial Keywords

Commercial को पढ़ते ही आपको पता चल रहा होगा की यह कीवर्ड कॉमर्स से जुड़ा हुआ है. Commercial keywords का मलतब ऐसा ही है. जब भी कोई यूजर कैसे चीज़ को खरीद ने के इंटेस से सर्च करता है वैसे कीवर्ड को Commercial keywords के नामसे जाना जाता है जैसे की Mobile under 15000 अब यहाँ हम देख सकते है की यूजर ने Mobile वो भी under 15000 वाला सर्च किया है अगर आपका कोई शॉप है या उसकी e-commerce वेबसाइट है और उस कीवर्ड पर आपकी आप रेंक करते है तो यह यूजर आपकी वेबसाइट को जरूर विजिट करेगा।

Transactional keywords

वैसे तो आपको Commercial keywords और Transactional keywords में ज्यादा फर्क नहीं लग रहा होगा लेकिन आपको बता दे की यदि कोई यूजर किसी चीज़ को निश्चित रूप से खरीद ने के लिए तैयार है वो उसके लिए सर्च कर रहा है तो इस प्रकार के कीवर्ड्स को Transactional keywords कहते है. 

जैसेकि अगर कोई व्यक्ति गूगल में Buy Mobile Online सर्च कर रहा है उसका मतलब यह है की वह mobile खरदीना चाहता है तो इस तरह के कीवर्ड को हम Transactional keywords कह सकते है. 

यदि आपकी ब्लॉग वेबसाइट है या फिर आप कोई और प्रकार की वेबसाइट को चलाते है तो आपकी वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक लेन के लिए सबसे पहला स्टेप कीवर्ड रिसर्च करना है जो आपको फ्री ट्रैफिक लाने के लिए बोहोत मददगार साबित होगा इसके लिए आप अपनी वेबसाइट के नीच के हिसाब से कीवर्ड रिसर्च कीजिये।

कीवर्ड रिसर्च करने के लिए आपको फ्री और पेड दोनों तरह के टूल्स मिल जायेंगे। अगर आप पेड टूल लेना चाहते है और आपके पास उसके लिए बजेट है तो आप पेड टूल का उपयोग करके अच्छे कीवर्ड ढूंढ सकते है लेकिन यदि आप फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल की मदद लेना चाहते है तो आप गूगल कीवर्ड प्लानर का उपयोग कर सकते है. 

दोस्तों आशा करता हु आपको कीवर्ड रिसर्च के बारेमे दी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी यदि आपका प्रश्न है और आप हमसे पूछना चाहते है तो कमेंट करे और यदि आपको रिसर्च बारेमे अच्छे से समज आया है तो कोई एक कीवर्ड का उदाहरण नाम के साथ जरूर कमेंट करे. 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.