PUBG का देशी अवतार BGMI आ गया है वापस, इस तरह के यूजर्स को दिया जा रहा है डाउनलोड का ऑप्शन

BGMI Battlegrounds Mobile India

Image Source: Battlegrounds Mobile India

BGMI Download Today: Battlegrounds Mobile India अब भारत में वापस लौटकर आ रहा है. 10 महीने के प्रतिबंद के बाद इस गेम की भारत में वापसी होने जा रही है. बोहोत ही जल्द आप इस गेम को एकबार फिर खेल पाएंगे. जो भी एंड्रॉयड यूजर्स है उनके लिए यह गेम इस समय प्ले स्टोर पर उपलब्ध हो चूका है. हालांकि, जो न्यू यूजर्स होंगे उनको ये गेम अभी नहीं मिल पायेगा. दूसरी तरफ जो iOS यूजर्स है उनको यह गेम खेलने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. चलिए जानते हैं Krafton BGMI की जानकारी.

BGMI (Battlegrounds Mobile India) की लम्बे समय बाद आखिर में भारत में धमाकेदार रिएंट्री हो चुकी है. पिछले कई दिनों से टीज करने के बाद अब Krafton के द्वारा BGMI की रिलॉन्च की डेट का ऐलान कर दिया गया है. यह मोबाइल गेम लगभग पिछले 10 महीने भारत में बैन के बाद अब फिरसे भारतीय बाजार में वापसी कर रही है. BGMI (Battlegrounds Mobile India) अब Google Play Store और Apple App Store में आपके लिए उपलब्ध होगा.

अब ये गेम Google Play Store पर उपलब्ध है. Krafton के द्वारा Battlegrounds Mobile India को 2 जुलाई 2021 के दिन भारत में लॉन्च किया गया था. शुरुआत में इस गेम ने बोहोत ही धूम मचाई थी और इसके बारेमे हर कोई चर्चा कर रहा था. यह भारत में ऐसा पहला गेम रहा है, जिसका esports tournament टीवी पर टेलीकास्ट किया गया था.

BGMI की फिरसे हुई वापसी

हालांकि, इस गेम को भारत सरकार के द्वारा 28 जुलाई 2022 को BAN कर दिया गया था. गेम को बैन करने के बाद से तमाम रिपोर्ट्स गेम के फिरसे लॉन्च की आई, लेकिन अब ये गेम फिरसे लेकिन आधिकारिक तौर पर रिलॉन्च हो रही है. 19 मई 2023 को Krafton के द्वारा एक नोटिस जारी किया गया है, जिसमें BGMI के रिलॉन्च की पूरी जानकारी दी गई थी.

Krafton ने बताया कि यह गेम आज यानी 27 मई से एंड्रॉयड यूजर्स के लिए Google Play Store पर उपलब्ध किया जायेगा. अगर आप पहले भी इस गेम को डाउनलोड चुके है, तो आप इस गेम को वापस इंस्टॉल कर सकते हैं. वहीं अगर आप एक नए यूजर्स है तो आपको 29 मई सोमवार तक थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. वही जो iOS यूजर्स है उनके लिए यह गेम 29 मई से ही उपलब्ध हो जायेगा.

गेम में किए गए हैं कई बड़े बदलाव
जानकारी के अनुसार मानें तो Krafton इस गेम में अभी कई बदलाव कर रहा है. इस गेम को अब भारतीय नियमों के अनुसार से रेगुलेट किया जाने वाला है. इसमें अब OTP ऑथेंटिकेशन, गेम प्ले लिमिट, ब्रेक टाइम रिमाइंडर, डेली स्पेड लिमिट्स और खून-खराबे जैसे सभी इफेक्ट को रिमूव किया जाएगा. इसके अलावा इसबार यह गेम में हिंसा जैसा भी कम किया जाने वाला है.

आपको बताना चाहेंगे कि BGMI(Battlegrounds Mobile India) को पिछले साल में ही डेटा शेयरिंग और प्राइवेसी जैसे प्रॉब्लम के कारण भारत में बैन किया गया था. जबसे इस गेम को लॉन्च किया गया था तबसे उसे PUBG का रिब्रांडेड वर्जन होने का आरोप लगाया जा रहा है, जो कुछ हद तक सही भी माना जाता है.

PUBG Mobile गेम को Krafton ने चाइनीज़ गेमिंग कंपनी Tencent के साथ जुड़कर तैयार किया गया है, जिसे सरकार के द्वारा काफी पहले ही बैन कर दिया गया था. इस गेम को BGMI के नाम से Krafton ने ही भारत में रिलॉन्च किया था, और जिसमें कुछ तरह के बदलाव भी किए गए थे. साथ ही इस गेम का Tencent से कोई संबंध नहीं बताया जा रहा था.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.