Blogging Niche कैसे सिलेक्ट करे?

Blogging के लिए Niche कैसे सिलेक्ट करे?

जैसेकि हम सभी जानते है की ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका ब्लॉग्गिंग है. अगर अपने अभी अपना नया ब्लॉग शुरू किया है और आप ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाना चाहते है तो आपको कुछ स्टेप्स का खास ध्यान रखना होगा। सबसे पहला स्टेप है एक अच्छा नीच चुनना लेकिन अगर आप नहीं जानते की Blogging Niche कैसे सिलेक्ट करे तो आपको बता दे की नीच चुनना बोहोत ही जरुरी है और यह आपकी वेबसाइट के ग्रो होने में बोहोत हेल्प करता है.

आपने ब्लॉग्गिंग शुरू करते समय कुछ बातो का ध्यान रखना बोहोत ही जरुरी है जैसे की अच्छा डोमेन चुनना, वेबसाइट का कस्टमाइज़ेशन करना उसी तरह आपको सबसे पहले अपनी वेबसाइट के लिए एक केटेगरी का चुनाव करना होगा जिसे ब्लॉग्गिंग की भाषा में Niche कहते है. यदि आप नहीं जानते की Niche क्या है और Niche कैसे सिलेक्ट करे तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पता चल जायेगा। 

Niche किसे कहते है?

दोस्तों जब भी आप ब्लॉग्गिंग या ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके के बारेमे सर्च करते है तो आपको यह शब्द जरूर सुनने को मिलता होगा। Niche आपकी वेबसाइट का विषय है जिसके ऊपर आपकी वेबसाइट के आर्टिकल लिखे जाने वाले है और निच चुनना बोहोत ही आशान है. 

ब्लॉग के लिए Blogging Niche को पसंद करने के लिए आपको कुछ क्राइटेरिया ध्यान में रखना जरुरी है. सबसे पहले आप यह जरूर देखे की आपका नीच आपके इंट्रेस्ट के हिसाब से होना चाहिए। अगर आपका नीच आपके इंट्रेस्ट का होगा तो आप उसपर आसानी से ब्लॉग पोस्ट लिख पाएंगे।

ज्यादातर नए ब्लॉगर जब भी ब्लॉग्गिंग शुरू करते है तो वे मल्टीनीच ब्लॉग से शुरू करते है और जानकारी के आभाव के कारन वे अपने ब्लॉग में असफल रहते है.

Niche ब्लॉग का फायदा क्या है?

किसी एक नीच पर काम करने का बड़ा कारन यही है की आपको केवल उस नीच पर ही फोकस करना है और आपकी ऑडियंस उस Blogging Niche के सम्बंधित ही होंगीं यदि आप ट्रेवल नीच पर ब्लॉग शुरू करते है तो आपको वही लोग ऑडियंस में मिलेंगे जो ट्रेवल में जानकारी चाहते।

Blogging Niche चुनते समय क्या ध्यान रखे?

Blogging Niche चुनते समय सबसे पहली बात यह ध्यान में रखनी है की आपका निचे आपके इंट्रेस्ट यानि की रूचि के अनुसार होना चाहिए जिसमे आपको लिखना और पढ़ना पसंद हो तभी आप उस नीच पर लम्बे समय तक काम कर पाएंगे और इंट्रेस्ट वाले निचे पर काम करने कारण यही होता है.

कभी कभी ऐसा भी होता है जिसके ऊपर आप काम करते है उसके बारेमे आपको ज्यादा जानकारी होती है भले है फिर आप उस निच पर ज्यादा रूचि न हो फिर भी आप काम कर सकते है.

Top 10 Blogging Niche

1. Make Money

2. Travel

3. Fashion

4. Finance

5. Digital Marketing

6. Gaming

7. Cooking

8. Movie Review

9. Gaming

10. Fitness

इन सभी Blogging Niche में कॉम्पिटिशन बोहोत ही ज्यादा है और इसपर आपके ब्लॉग को रेंक करवाना बोहोत ही मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं है. लेकिन हमारी आपसे एक टिप होगी की आप पहले लौ कॉम्पिटिशन कीवर्ड पर ब्लॉग बनाये क्युकी इसपर आपको रेंक होने में आसानी होगी।

नीच पर CPC कितना मिलेगा 

नीच को चुनते समय उसका CPC यानि Cost Per Click कितना मिलेगा वो भी जरूर चेक करे. वेबसाइट बनाकर पैसे कमाने के लिए अपने जिस नीच को चुना है उसमे CPC जितना ज्यादा होगा इतनी ही इनकम ज्यादा होगी। अगर आप ऐडसेंस की एड्स लगाकर पैसे कामना चाहते है तो आपका निच में Cost Per Click हाई होना चाहिए। 

दोस्तों यदि आप अपना ब्लॉग शुरू करके पैसे कमाना चाहते है तो आपको अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा लौ कॉम्पिटिशन नीच ढूंढ़ना है और उसपर फोकस करके अगर काम करेंगे तो आपके ब्लॉग को सफल होने में ज्यादा वक़्त नहीं लगेगा। ब्लॉग को रेंक करवाने के लिए लौ कॉम्पिटिशन नीच कैसे ढूंढे उसके लिए आप अपनी कम्पटीटर्स को भी अनलाइस कर सकते है. 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.