डोमेन क्या हैं और डोमेन नेम रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

डोमेन नाम क्या हैं?

वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहला कार्य आपको एक अच्छा डोमेन नेम पसंद करना होता है और इसी से ही आपकी वेबसाइट की पहचान होगी। दोस्तों डोमेन आपकी वेबसाइट का नाम होता है जैसे की आप हमारी वेबसाइट का डोमेन नाम Questionbucket है और इस वेबसाइट का एक आईपी एड्रेस होता है ऐसे ही हर वेबसाइट के पास एक डोमेन और आईपी एड्रेस होता है.

png 20220508 192255 0000

पहले के समय में वेबसाइट को सर्च काने के लिए उसके आईपी अड्रेस का इस्तेमाल किया जाता था जो की याद रखने में बोहोत ही मुश्किल था क्युकी दुनिया में लाखो वेबसाइट है और आप सभी वेबसाइट का एड्रेस याद नहीं रख सकते इसीलिए जबभी हम किसी वेबसाइट को सर्च करते है तो उसके लिए एक नाम रखा जाता है जिसे हम डोमेन नेम से जानते है

डोमेन नेम को आईपी अड्रेस के साथ जोड़ दिया गया है ताकि यदि कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन डोमेन से सर्च करे करे तो डोमेन नेम सीधा आईपी अड्रेस को रिक्वेस्ट भेजेगा और वो वेबसाइट ओपन हो जाएगी

डोमेन नेम वेबसाइट की एक यूनिक आइडेंटिटी होती है. जिसका उपयोग यूजर टू एक्सेस होता है

डोमेन नेम कैसे काम करता है?

डोमेन के प्रकार 

डोमेन 3 प्रकार से बनता है इसमें हम आपको हमारी ही वेबसाइट https://www.questionbucket.in का उदहारण देंगे। इसमें questionbucket को प्राइमरी डोमेन, www को सबडोमेन, और .in को टॉप लेवल डोमेन कहा जाता है.

प्राइमरी डोमेन (Questionbucket)

सबडोमेन (www)

टॉप लेवल डोमेन (.in)

अच्छे डोमेन नाम का चयन (choose) कैसे करूँ?

टॉप लेवल डोमेन के प्रकार

जो डोमेन नेम के सफ़िक्स लगा होता है उसे टॉप लेवल डोमेन कहा जाता है. वैसे तो बोहोत सरे टॉप लेवल डोमेन है लेकिन टॉप लेकिन हम कुछ जरुरी टॉप लेवल डोमेन की ही बात करेंगे जो हमें बताते है की वेबसाइट किस तरह की है.

1. Generic Top Level Domain (gTLD) 

ज्यादातर बड़ी वेबसाइट इस प्रकार के टॉप लेवल डोमेन को उपयोग करती है

.com का उपयोग कमर्शियल बिज़नेस के लिए किया जाता है

.net का उपयोग नेटवर्क आर्गेनाइजेशन के लिए होता है

.org  आर्गेनाइजेशन के लिए होता है

.gov गवर्नमेंट एजेंसी के लिए किया जाता है

.edu का इस्तेमाल एजुकेशन वेबसाइट के लिए किया जाता है

.mil मिलिटरी वेब्सीटेस के लिए होता है

2. Country Code Top-Level Domain (cctld)

यह डोमेन सभी देश के हिसाब से अलग अलग होते है यदि आप अपनी कंट्री की ऑडियंस के लिए वेबसाइट बना रहे है तो यह डोमेन आपको काम आएगा।

.in जो की भारत के लिए होता है। 

.pk पाकिस्तान में इस्तेमाल होता है.

.uk यूनाइटेड किंगडम के लिए बना है 

.us अमेरिका के लिए होता है.

3. New Top Level Domain (nTLD)

यह डोमेन डिस्क्रिप्टिव डोमेन्स होते है जो एक कैटेगरी के लिए लिए जाते है जैसेकि

.career, .cafe, .yoga 

डोमेन नेम रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

डोमेन नेम रजिस्ट्रेशन के लिए आज बोहोत सी वेबसाइट है जहा पर आप कुछ स्टेप्स में अपना डोमेन खरीद सकते है और उसे अपनी वेबसाइट पर लगा सकते है. डोमेन नेम रजिस्ट्रार करने के लिए अपनी कोई भी वेबसाइट जैसेकि godaddy, IONOS Domains पर जाइये और वह दिए गए एक सर्च बॉक्स पर अपने डोमेन को टाइप करके सर्च पर क्लीक करे यदि आपका डोमेन मौजूद होगा तो आप उसे आसानी से कुछ ही डॉलर में खरीद पाएंगे

डोमेन नाम लेने के लिए अपने ईमेल एड्रेस  कॉन्टेक्ट डिटेल्स और अपना पता जरूर डाले उसके बाद पेमेंट के ऑप्शन को पसंद कीजिये और पेमेंट कर दीजिये। जैसे ही आप पेमेंट कर देंगे उसके बाद आपको आपके डोमेन का dns मिलेगा जिसे आपको आपके होस्टिंग प्रोवाइडर के साथ जोड़ना है. जैसे ही आप अपना dns चेंज करेंगे तभी आपकी वेबसाइट के साथ डोमेन कनेक्ट हो जायेगा

Domain Name खरीदने के लिए सबसे अच्छी वेबसाइट?

डोमेन नेम खरीदने के लिए आपको बोहोत सी वेबसाइट मिल जाएगी जो आपको अलग अलग किंमत में डोमेन खरीदने के लिए ऑफर देंगी। डोमेन के लिए सबसे  ज्यादा और लोकप्रिय वेबसाइट Godaddy है जो आपको अच्छी सर्विस देंगी। उसके साथ और भी कई वेबसाइट है जहा आपको godaddy के मुकाबले काफी सस्ते में डोमेन मिलेगा।

.Com और .in में कौन सा बेहतर है?

दोस्तों अगर आपका बिज़नेस या सर्विस इंटरनेशनल लेवल पर बेचना चाहते है तो उसके लिए आपको .com डोमेन ही काम आएगा क्यों यह इंटरनेशनल लेवल पर यूज़ होता है लेकिन अगर आपकी वेबसाइट केवल इंडिया लेवल पर काम करती है और आप इंडिया की ऑडियंस को टारगेट करना चाहते है तो आप .in डोमेन के जा सकते है.

आपको आपकी वेबसाइट के लिए जो भी डोमेन लेना है उसे पहले आपको आपकी ऑडियंस को ध्यान में रखना जरुरी है दोनों ही डोमेन बढ़िया है और इसकी किम्मत में ज्यादा फर्क नहीं है यदि आप .com लेना चाहते है तो वो भी ले सकते है और .in भी आपकी वेबसाइट के लिए अच्छा है

सबसे सस्ता Domain Name किस वेबसाइट पर मिलेगा?

हर दिन कोई न कोई वेबसाइट पर डोमेन नेम के लिए ऑफर आते रहते है और हाल ही में एक वेबसाइट है जहा आप केवल 299 Rs में एक.in  और 499 Rs में .com डोमेन खरीद सकते है जिसका नाम है HIOX INDIA यहाँ पर आपको बोहोत अच्छी ऑफर्स मिलेगी इससे अच्छी ऑफर्स के लिए हमारी ऑफर वाले पेज का लिंक निचे दिया गया है आप जरूर चेक करे.

दोस्तों डोमेन आपकी वेबसाइट का पहला और सबसे महत्वपूर्ण स्टेप है इसीलिए आपको डोमेन लेते समय सभी कुछ बातो का ध्यान रखना जरुरी है. हमे आशा है की इस आर्टिक्ल में दिए गए सभी जवाब से आप संतुस्ट होंगे यदि आप किसी और प्रश्न के जवाब  को ढूंढ रहे है तो हमें जरूर भेजे हम उसका हल जरूर ढुंडके आपको देंगे

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.