Freelancing क्या है? फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए?-

Freelancing क्या है?

 

अगर आपके अंदर कोई स्किल है और आप उसकी मदद से पैसे कामना चाहते है तो आप अपनी स्किल को बेचकर पैसे कमा सकते है. ऑनलाइन पैसे कमाने के बहोत से रस्ते है फ्रीलांसिंग उनमे से एक और बढ़िया आईडिया है जो आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए मदद करेगा। 

Freelancing करने के लिए आपके पास एक कंप्यूटर होना जरुरी है और कुछ तरीके तो ऐसे है जिसमे आप केवल मोबाइल के साथ ही फ्रीलांसिंग कर कयेंगे लेकिन आखिर ये फ्रीलांसिंग क्या है और कैसे इससे पैसे कमाए जा सकते है चलिए इसके बारेमे जानते है.

Freelancing क्या है?

फ्रीलांसिंग एक ऐसा तरीका है जिसमे आप किसी कम्पनी के साथ जुड़े बिना ही उनके लिए काम कर सकते है और घर बैठे ही फ्रीलांसिंग से पैसे कमा सकते है. यहाँ पर आपको किसीभी तरह की पाबन्दी नहीं होती है आप जब चाहे तब काम कर सकते है. 

फ्रीलांसिंग का फायदा यह है की इसमें आपको पूरी तरह से आपकी मर्जी का काम करने को मिलेगा। आप जिस स्किल में माहिर है उस स्किल को बेचकर काम कर पाएंगे और जब आपका काम आपके इंट्रेस्ट के हिसाब से होगा तो आपको भी काम करने में मज़ा आएगा। 

फ्रीलांसर का क्या काम होता है?

फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म पर हर तरह की स्किल को बेच सकते है अगर आप वेब डेवेलपर है तो आप वेबसाइट बनाकर पैसे कमा सकते है. यदि आप डिजिटल मार्केटिंग में अच्छे है तो आप उसकी सर्विस दे कर पैसे कमा सकते है. फ्रीलांसर को कम्पनी की जरुरत के हिसाब से काम करना होता है.

फ्रीलॅनसर कैसे बने?

फ्रीलांसर बनने के लिए आपको सबसे पहले आपके अंदर छुपी स्किल को पहचानना है यदि आप कोई स्किल में मास्टर होंगे तो आपको फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म पर पैसे कमाने में आसानी रहेगी। लेकिन फ्रीलांसिंग करने के लिए आपको दूसरी स्किल भी जरुरी है जिसकी मदद से आप आसानी से आर्डर जित सके. 

Freelancing करते वक्त आपको आपके क्लाइंट के साथ बातचीत करनी पड़ती है और इसके लिए आपको कम्युनिकेशन स्किल्स भी बेहतर बनानी जरुरी है ताकि भविस्य में आप अपने क्लाइंट के साथ अपना बिज़नेस बढ़ा पाए.

एक फ्रीलांसर को अपने क्लाइंट के जरुरत को ध्यान में रखना है और समय पर अपने आर्डर को पूरा करना है और ऐसा करने से क्लाइंट आपसे खुस होगा तो दूसरी बार यदि वे काम देने के लिए सोचेंगे तो आपको ही पहले देंगे। इसीलिए अपनी स्किल को बेहतर बनाने में ध्यान दीजिये और अच्छी सर्विस देने के बाद उनसे रिवियु जरूर मांगे ताकि अगर अन्य कोई आपको आर्डर देने के लिए प्रोफाइल पर विजिट करे तो आपको मदद मिले। 

फ्रीलांसिंग से कितने पैसे कमा सकते हैं?

फ्रीलांसिंग से पैसे कमा सकते है यह बात की जानकारी तो आपको मिल गई लेकिन अब Freelancing se paise कितने कैसे कमा सकते है वो भी जान लेते है ताकि आप उस हिसाब से काम कर सके. फ्रीलांसिंग में पैसे कामना थोड़ा मुश्किल है लेकि यहाँ एक बार आपको मिलना आर्डर मिलना शुरू हो गया फिर आपको आर्डर बड़ी आसानी से मिलते रहेंगे।

Freelancing से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक अच्छी स्किल होनी जरुरी है. सबसे ज्यादा और अच्छी स्किल।

-वेब डेवलपमेंट 

-डिजिटल मार्केटिंग 

-सोशल मीडिया मार्केटिंग

-गूगल एड्स 

-मोबाइल डेवलपमेंट 

इन सभी स्किल की मार्किट में बोहोत डिमांड है यदि आप इन किसी स्किल को सिख जाते है तो आपको बोहतो अच्छी खासी कमाई हो सकती है.

बेस्ट फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म 

वैसे तो फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म बोहोत है लेकिन सबसे ज्यादा और पॉपुलर प्लेटफॉर्म यह है.

1. Upwork 

2. Fiverr 

3. Guru 

4. People Per Hour

5. Toptal

यह कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म है जिस पर आप अपनी प्रोफइल बनाकर अपनी सर्विस बेच सकते है और पैसे कमा सकते है यहाँ पर आप हर तरह की सर्विस बेच सकते है. 

एक फ्रीलांसर महीने के कितने रुपए कमा सकता हैं?

Freelancing पर पैसे कमाने की कोई भी सिमा नहीं है आपके पास जितने प्रोजेक्ट करने की क्षमता है उतने पैसे आप कमा सकते है और यदि आप अच्छे से पैसे कमा रहे है तो आप टीम बनाकर अपने फ्रीलांसिंग का बिज़नेस कर सकते है और जितना पैसे कामना चाहते है उतना कमा सकते है.

Best Freelancing Skills

Web Development

आजकल छोटी से छोटी कम्पनी अपनी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन बिज़नेस बढ़ाना चाहती है ऐसेमें अगर आप वेबसाइट डेवेलोप कर सकते है तो आप किसी भी कम्पनी की वेबसाइट डेवेलप करके पैसे कमा सकते है. 

वेब डेवलपमेंट करने फ्रीलांसर्स अच्छी कमाई कर रहे है और विश्वभर में इस तरह के फ्रीलांसर की डिमांड हमेसा रहने वाली है तो यदि आपको वेब डेवलपमेंट की जानकारी है तो आप इस स्किल का उपयोग करके फ्रीलांसिंग कर सकते है. 

WordPress Development

ऑनलाइन बनने वाले वेबसाइट में  ज्यादातर वेबसाइट वर्डप्रेस पर बनती है वर्डप्रेस एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहा आप बिना किसी कोडिंग की जानकारी होने के बावजूद आप एक अच्छी वेबसाइट बनाकर अपने क्लाइंट को सर्विस दे सकते है 

Web Design

वेब डेवलपमेंट के साथ वेब डिज़ाइन भी एक अच्छी सर्विस है आपकी वेबसाइट जितनी अच्छी होगी उतने विज़िटर्स आपकी वेबसाइट पर आएंगे इसी लिए कम्पनी अपनी वेबसाइट को अच्छे से डिज़ाइन करवाना चाहती है इसलिए आप वेबसाइट डिज़ाइन करके भी Freelancing शुरू कर सकते है.

SEO

ऑनलाइन बिज़नेस में यदि किसी भी कम्पनी को ज्यादा मुनाफा कामना है तो सर्च इंजिन में सबसे ऊपर रहना जरुरी है और उसके लिए वेबसाइट का SEO करना जरुरी है. अगर आप सर्च इंजिन ऑप्टिमाइजेशन की स्किल में माहिर है तो आप इसके साथ भी अपनी Freelancing की शुरुआत कर सकते है.

Logo Design

हर कम्पनी सबसे पहले अपने Logo से ही पहचानी जाती है फिर चाहे कितनी भी छोटी या बड़ी कम्पनी हो इसीलिए हर कम्पनी अपनी अलग पहचान के लिए Logo ढूंढ़ती है अगर आपमें वो Logo Design करने की स्किल है तो आप आसानी से Freelancing कर पाएंगे.

Freelancing skill कैसे सीखे?

फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाने के लिए आपके पास स्किल होनी जरुरी है लेकिन यदि आपके पास कोई स्किल नहीं तो आप कुछ तरीके से इस सभी स्किल्स को फ्री में सिख सकते है आपको नहीं कोई फी देनी है. फ्रीलांसिंग स्किल्स सिखने के लिए आपको ऑनलाइन बोहोत से प्लेटफॉर्म मिल जायेंगे। 

1. YouTube se Freelancing सीखे

यूट्यूब एक ऐसा माध्यम है जहा हर तरह के वीडियो मिल जायेंगे। अगर आप कोई स्किल सीखना चाहते है तो यूट्यूब से अच्छा कोई प्लेटफॉर्म नहीं है वह आपको ऐसे कई सरे चेंनल मिलेंगे जो आपको सबसे अच्छी स्किल फ्री में सीखा सकती है. 

यूट्यूब पर आप फ्रीलांसिंग पर कैसे कामयाब बन सकते उसके ऊपर भी पुरे कोर्सेस मिल जायेंगे। सबसे पहले आपको आपकी एक स्किल ढूंढ़नी है और उसमे मास्टर होना पड़ेगा और उसके लिए आप सभी वीडियो को देखे और प्रेक्टिस करते रहे. 

2. Udemy से फ्रीलांसिंग सीखे

Udemy एक ऐसा माध्यम है जो जहा पर आप हर तरह की स्किल सिखने को मिलेगी और यहाँ पर आपको फ्री और पेड दोनों ही कोर्सिस मिलते है उसके साथ ही आपको सर्टिफिकेशन भी मिलेगा यदि आप कोई कोर्स करके जॉब करना चाहते है तो भी आप Udemy का कोर्स कर सकते है. 

यदि आप Udemy के पेड कोर्सेस फ्री में लेना चाहते है तो आपको ऐसी बोहोत से वेबसाइट मिल जाएँगी जो आपको कोड प्रोवाइड करेगी और उसकी मदद से आप पेड कोर्सिस को फ्री में कर पाएंगे।

पहला Freelancing प्रोजेक्ट कैसे जीते

Freelancing करने के लिए आपको शुरुआत में ज्यादा प्रयास करने पड़ेंगे क्युकी ऑनलाइन आपके पास कोई काम का अनुभव नहीं होंगे और एसेमे आपको कोई अपना प्रोजेक्ट इतनी जल्दी नहीं देगा। अपना पहला प्रोजेक्ट लेने के लिए या तो आप सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते है फसेबूक पर आपको बोहोत से ग्रुप मिलेंगे जहा लोग फ्रीलांसर को अपने काम के लिए ढूंढ़ते है.

कोल्ड मेलिंग करके भी आप काम ले सकते है यदि आप ऑनलाइन अपनी स्किल के हिसाब से कम्पनी के मेल ढूंढ़कर उनको अपनी सर्विस पिच खर्च सकते है यदि उनको आपकी जरुरत होंगी तो वे आपको जरूर हायर करेंगे। 

फ्रीलांसिंग में पेमेंट कैसे मिलेगा 

फ्रीलांसिंग से जुडी सभी जानकारी अपने ले ली अब बात करते है पेमेंट के बारेमे तो दोस्तों पेमेंट के लिए आप Paypal या फिर डायरेक्ट बैंक में अपना पेमेंट ले सकते है. फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म उनकी फीस को काटकर आपका जो भी पैसा होगा वो आपके अकाउंट में भेज देंगी। 

अगर आप ऑनलाइन पैसा कामना चाहते है तो Freelancing से बढ़िया और कोई प्लेटफॉर्म नहीं है और यदि आप किसी स्किल को अच्छे से सिख गए तो आप उस स्किल को युस करके अपना यूट्यूब चेंनल, ब्लॉग, और टीचिंग सर्विस भी शुरू कर सकते है उसके लिए आप निचे दिये गए हमारे अन्य आर्टिकल्स को पढ़ सकते है.

Read More :

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए?
ब्लॉग्गिंग क्या है और ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए ?

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.