Instagram par follower kaise badhaye?

इंस्टाग्राम पर हरकोई मौजूद है और जैसेही सबको पता चला है की इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए और इंस्टाग्राम से पैसे कमाए जा सकते है तो सभी अपनी इंस्टग्राम अकाउंट को ग्रो करना चाहते है. इस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपके फोल्लोवेर्स ज्यादा होने जरुरी है लेकिन, सबके मन में अभी भी एक सवाल रहता है की Instagram par follower kaise badhaye जिससे हम भी पैसे कमा सके. 

Instagram par follower kaise badhaye

कुछ लोगो को लगता है की एप्लीकेशन की मदद से फेक फोल्लोवेर्स बढाकर उनको अपने अकाउंट से पैसे कमाने को मिलेंगे लेकिन ऐसे अकॉउंट को इंस्टाग्राम तुरंत ही ब्लॉक कर देता है या फिर मॉनीटाइज़शन का मौका नहीं देता है. अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आर्गेनिक फोल्लोवेर्स बढ़ाना तो हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़े और आपको कुछ ऐसे तरीके बताएँगे तो आपको मदद करेंगे।

इंस्टाग्राम क्या है ?

हम सभी इंस्टाग्राम के बारेमे अच्छे से जानते है फिर भी आपको एकबार बता दे की इंस्टाग्राम अभी का सबसे बड़ा सोशियल मीडिया प्लेटफार्म है जहा हर रोज करोडो फोटोज और वीडियोस उपलोड होते है. इस एप्लीकेशन की मदद से आजकल पैसे कामना आसान हुआ है। अगर आप एक कंटेंट क्रिएटर है या फिर बिज़नेस ओनर है तो इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके आपके लिए जानना बोहोत जरुरी है. तो चलिए जानते है. 

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका

यदि आप यह भी नहीं जानते की instagram kaise chalate hain तो आपको सबसे पहले एक इंस्टाग्राम अकॉउंट बनाना है. अगर आपका अकाउंट प्राइवेट है आपको उसे पब्लिक अकाउंट बनाना होगा और क्रिएटर या बिज़नेस अकाउंट का ऑप्शन पसंद करना होगा। 

Instagram Niche Ideas

अपने इंस्टाग्राम को ग्रो करने के लिए आपको सबसे पहले एक नीच यानि की केटेगरी को सिलेक्ट करना होगा जिसपर आपको कंटेंट पोस्ट करना है. 

Personal photos: यदि आप एक मॉडल हो या बनना चाहते है तो आप अपने पर्सनल फोटोज को उपलोड करके भी फोल्लोवेर्स बढ़ा सकते है. 

Travel photos: यदि आपको ट्रेवलिंग पसंद है और आप ट्रेवलिंग के दौरान फोटोज खींचने का शोख रखते है तो आप उस फोटोज के लिए एक ट्रेवल पेज बनाकर उपलोड कर सकते है. 

Fashion photos: फैशन से जुड़े इंस्टाग्राम पेज को तो अपने देखा ही होगा और बोहोत से ऐसे अकाउंट होंगे जिन्हे आप फॉलो भी करते होंगे। अगर आपको भी फैशन में इंट्रेस्ट है तो आप इस नीच पर भी पेज बना सकते है. 

Beauty photos: अगर आपको ब्यूटी प्रोडक्ट के बारेमे रिव्यू करना या फोटोज खींचना अच्छा लगता है तो आप ब्यूटी प्रोडक्ट को लेकर पेज बनाकर अकाउंट ग्रो कर सकते है.

Art and design: अगर आप डिज़ाइनर है या आपके अंदर ऐसी कोई स्किल है तो आप इस तरह की पोस्ट क्रिएट करके पजे बनाकर उपलोड कर सकते है. 

Fitness and wellness: इंस्टाग्राम पर हर तरह के प्रोडक्ट और सर्विस को प्रमोट किया जाता है और हर नीच की तरह फिटनेस नीच भी बोहोत पॉपुलर माना जाता है. अगर आपको फिटनेस से जुड़े कंटेंट पसंद है और उसपर आप इनफार्मेशन दे सकते है तो आप फिटनेस से जुड़ा इंस्टाग्राम पेज बना सकते है. 

Product and brand promotion: किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आपके पास ऑडियंस होनी जरुरी है और इंस्टाग्राम ऐसा बड़ा माध्यम है जहा  भी पारकर के प्रोडक्ट या ब्रांड को प्रोमोट कर सकते है। 

Inspirational and motivational: आजकल लोगो को quotes पढ़ना और शेयर करना बोहोत पसंद है. इस तरह के कंटेंट इंस्टाग्राम पर बोहोत ही तेजी से वायरल होते है और इस तरह के अकाउंट पर फॉलोवर्स भी जल्दी से बढ़ते है अगर आपको यह केटेगरी पसंद है तो आप इसका भी पेज बना सकते है. 

Behind-the-scenes: यदि आप एक बिज़नेसमेन है, युट्यूबेर है, या फिर कंटेंट क्रियेटर है तो आप अपने बुसिनेस पेज बना सकते है जिसमे आप Behind-the-scenes वाली पोस्ट बनाकर शेयर कर सकते है. 

इन सभी Niche में से आप कोई भी नीच को पसंद करके अपने इंस्टाग्राम पेज को बना सकते है।  

Optimize your bio

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को क्रिएट करने के बाद अपने एक niche भी पसंद कर लिया है. अब आपको अपने प्रोफाइल के Bio को कुछ इस तरह से सेटअप करना है की आपके यूज़र्स को पढ़ते ही फॉलो करने का मन करे और आपको यह रखना है की आपके Niche से जुड़े कीवर्ड आपके bio section में जरूर मेन्सन करे ताकि कोई उस कीवर्ड पर सर्च करे तो आपका अकाउंट भी उसमे सबसे ऊपर दिखे। 

अगर आपका instagram ka bio अच्छे से ऑप्टिमाइज़ किया होगा तो आपको अपने नीच पर आसानी से फोलोएवेर्स मिलेंगे जिन्हे आपको ढूंढ़ने नहीं जाना पड़ेगा। 

Experiment with different content types

अगर आपको अपने फोल्लोवेर्स बढ़ाने है तो आपको अपने अकाउंट पर अलग अलग तरह के कंटेंट को पब्लिश करना होगा। आपके फोल्लोवेर्स को जिस तरह के कंटेंट देखने अच्छे लगते है तो आपको उस तरह के कंटेंट को ज्यादा से ज्यादा बनाने होंगे। 

आपके Niche के हिसाब से कंटेंट पब्लिश कीजिये निचे दिए गए कुछ Instagram Niche Ideas जिसे आप इस्तेमाल कर सकते है. 

Photos Post: इंस्टाग्राम पर ज्यादातर Photos Post उपलोड होते है अगर आपका कंटेंट फोटोज वाले पोस्ट में अच्छा लगता है तो आप ऐसा पोस्ट बनाये और रेगुलर पोस्ट करते रहिये। 

Carousels Post: ज्यादातर एक्सपर्ट का मानना है की अगर आपको अपने फोल्लोवेर्स को बनाये रखना है और पोस्ट को एंगेजिंग बनानी है तो आपको Carousels Post बनाकर पोस्ट करनी चाहिए। इसमें आप 10 फोटोज एक साथ पोस्ट में दिखा सकते है. 

Reels: आजकल हरकोई शॉर्टफॉर्म को पसंद करते है. आज किसी के पास इतना टाइम नहीं है की वे 5 मिनिट का वीडियो देखे और इसी लिए उनके लिए इंस्टाग्राम का सबसे बड़ा कंटेंट फॉर्मेट आया जिसको रील्स नाम दिया गया. इंस्टाग्राम रील्स अन्य पोस्ट के मुकाबले बोहोत तेजी से वायरल होते है.

IGTV: इंस्टाग्राम ने यूट्यूब को कॉम्पिटिशन देने के लिए लॉन्ग कंटेंट का एक माध्यम निकला है जिसको IGTV नाम दिया गया था लेकिन यह प्लेटफॉर्म इतना पॉप्युलर नहीं हुआ था. अगर आपका लॉन्ग वीडियो कंटेंट है तो आप IGTV को इस्तेमाल कर सकते है. 

Instagram Story: इंस्टाग्राम पर ग्रो करने के लिए आपको रेगुलर अन्य पोस्ट के साथ स्टोरी भी पब्लिश करनी होगी जाहपर आप hastage और लोकेशन जैसे फीचर्स को इस्तेमाल करके और भी फोल्लोवेर्स को दिखा सकते है।  

Collaborate with others

instagram par follower kaise badhaye

इंस्टाग्राम आपको अपने Niche से जुड़े बोहोत से अन्य अकाउंट मिल जायेंगे जिनके साथ आप जुड़कर अपने अकाउंट को ग्रो कर सकते है. instagram collaboration के जरिये आपकी पोस्ट पर उनके फोल्लोवेर्स आएंगे और आपके अकाउंट को भी फॉलो करेंगे। 

instagram collaboration करने के लिए आपको अपने niche में बड़े अकाउंट के साथ संपर्क करना होगा और फिर आपको उनसे collaboration के लिए रिक्वेस्ट करनी होगी। इस तरह आप दूसरे अकाउंट के साथ collaborate करके अपने फॉलोवर्स बढ़ा सकते है.                                                                                                                                   

Research and use hashtags:

अपनी केटेगरी से जुड़े अच्छे Hashtag को ढूंढ़कर उसको अपनी पोस्ट में इस्तेमाल कीजिये जिससे उस Hashtag पर सर्च करने वाले यूज़र्स को आपकी पोस्ट दिखे और आपके फॉलोवर्स बढे. 

Engage with your audience: 

इंस्टाग्राम पर आपका काम केवल फॉलोवर्स बढ़ाना नहीं ही बल्कि उनको अपने अकाउंट पर बनाये रखना भी जरुरी होता है. इसीलिए जभी आप अपने अकाउंट पर कोई पोस्ट करे तो अपने फॉलोवर्स की कमेंट का जवाब जरूर दे और अपने फोल्लोवेर्स के DM को भी रिप्लाई करे इससे आपके फॉलोवर्स का आपके ऊपर भरोषा बनेगा।। 

एक बार आपने अपनी ऑडियंस का भरोसा जित लिया तो आप अपने पेज पर जो भी बेचना चाहेंगे उसे आसानी से बेच पाएंगे

Post consistently: ऑनलाइन बिज़नेस में सबसे बड़ा काम consistency रखना होता है और हम सभी में यह गुण की कमी है. हाहा यह एक मजाक था दोस्तों लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यही है की अगर आपको सफलता चाहिए तो किसी भी क्षेत्र में consistently काम करना पड़ेगा। 

हर क्षेत्र की तरह इंस्टाग्राम पर भी आपको रेग्युलर पोस्ट करते रहना होगा चाहे आपको अपने अकाउंट पर रिजल्ट दिखे या न दिखे। कुछ लोग एक महीना काम करके रिजल्ट न मिलने के कारन काम करना बंद कर देते है लेकिन आपको यह गलती बिलकुल नहीं करनी है.

Analyze your results:

कुछ महीने अच्छे से पोस्ट करने के बाद आपको अपने पोस्ट पर आपके फोल्लोवेर्स का क्या रिएक्शन है वो देखना है. साथ ही आपको अपने एनालिटिक्स को देखना है और जरूर देखिये की आपके फोल्लोवेर्स ज्यादातर कब ऑनलाइन होते है. 

Find your best time to post on Instagram

आपके फोल्लोवेर्स जिस वक़्त पर ऑनलाइन हो उस समय पोस्ट करना आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा। और आप अपने पोस्ट में शेयर करने के लिए जरूर कहे जिससे आपकी पोस्ट और भी वायरल हो और फोल्लोवेर्स बढ़ते रहे.

Write great captions

अपने इंस्टाग्राम को औरभी मज़ेदार और एंगेजिंग बनाना चाहते है तो आपको अपनी पोस्ट के लिए अच्छे कैप्शन भी लिखने चाहिए कैप्शन आपको अपनी पोस्ट एंगेजिंग बनाने में मदद करेंगे।

Learn how the Instagram algorithm works: 

किसी भी प्लेटफॉर्म पर ग्रोथ करने के लिए आपको उसके अल्गोरीधम को अच्छे  समझना होगा। इसी तरह इंस्टाग्राम के भी अल्गोरीधम है जिन्हे अगर आप समज गए तो आप आपके अकाउंट को बड़ी आसानी से दूसरे के मुकाबले ग्रो कर पाएंगे. 

Instagram par follower kaise badhaye apk की मदद से

इंटरनेट पर ऐसे बोहोत से एप्लीकेशन मौजूद है जिसके साथ आपका इंस्टाग्राम पर फॉलोअर कैसे बढ़ाए जा सकते है. लेकिन सही माने तो यह गलत तरीके होते है और इनका कोई भी फायदा नहीं है. फोल्लोवेर्स बढ़ाने वाले एप्लीकेशन के कुछ नाम निचे दिए गए है. 

Instagram par follower kaise badhaye app list

Popular Up

Top Follow Android

Getinsta

Fast Followers And Like for Instagram

Insta Followers Pro

Real Followers

Popular topics: 

इंस्टाग्राम पर जल्दी से ग्रो करने के लिए आपको पॉप्युलर कंटेंट पर भी ध्यान देना होगा जब भी कुछ ट्रेंडिंग में हो तब उससे जुड़े कंटेंट को पोस्ट करने से आपके अकाउंट की रिच आसानी से बढ़ेगी। पॉप्युलर कंटेंट को ढूंढ़ने के लिए आपको अपनी केटेगरी के बड़े क्रियेटर को रेगुलर फोलो करते रहना है और अपने इंस्टाग्राम के फीड में भी देखना है की क्या है जो आपको काम आ सकता है. 

पॉपुलर पोस्ट को ढूंढ़ने के लिए आप गूगल ट्रेंड्स का भी सहारा ले सकते है जो आपको ट्रेंडिंग में चल रहे सभी टॉपिक के बारेमे दिखता है. 

Instagram Ads चलकर फॉलोवर्स बढ़ाये

इंस्टाग्राम एड्स के साथ आप उन लोगो को आसानी से टारगेट कर सकते जो आपके नीच के कंटेंट को पसंद करते है लेकिन Instagram Ads चलने के लिए आपको पैसे इन्वेस्ट करने पड़ेंगे। यदि आप चाहे तो सस्ते में भी एड्स के जरिये अपने अकाउंट का प्रमोशन कर सकते है।  

Share Insatgram Post on Other Social Media:

इंस्टाग्राम के पोस्ट और अकाउंट को अन्य सोशल मीडिया जैसेकि फेसबुक, लिंकेडीन और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म पर भी शेयर करे और फॉलो करने के लिए रिक्वेस्ट करे. अगर हो सके तो आप इंस्टाग्राम की तरह अन्य प्लेटफॉर्म पर भी इसी प्रकार के पेज को बनाकर एक दूसरे को प्रोमोट कर सकते है. 

Run a contest or give away:

आप अगर अपने फोल्लोवेर्स को फ़ास्ट बढ़ाना चाहते है तो आप give away या contest चलकर अपने अकॉउंट को फॉलो करके पोस्ट लिखे करने के लिए कह सकते है. इस तरह आपके कांटेस्ट में हिस्सा लेने वाले आपके अकाउंट को भी फॉलो करेंगे और आपका अकाउंट ग्रो होता जायेगा। 

Read Also:
What is LinkedIn and How to use it?
5 Easy Freelancing Skills to Sell in 2023

तो दोस्तों आशा है की आपके सवाल instagram par follower kaise badhaye का जवाब आपको इस आर्टिक्ल में मिल गया होगा। यदि आपको अपने इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके जानने है तो आप हमारे अन्य आर्टिकल को पढ़ सकते है. ऑनलाइन पैसे कमाने से जुड़े किसी भी सवाल को हम भेजे हम उसका जवाब जरुर देंगे और आर्टिकल के जरिये भी समझायेंगे।

Instagram Followers FAQ

  • Q. इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए ?
    इंस्टाग्राम पर 10K फोल्लोवेर्स बढ़ाने के लिए आपको इंस्टाग्राम की सभी पॉलिसी को फॉलो करना है और रेग्युलेर कंटेंट पब्लिश करना है. अगर आपको 2023 में आपके इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स बढ़ाने है तो आपको सबसे ज्यादा रील्स कंटेंट पर फोकस करना होगा।

  • Q. इंस्टाग्राम पर फ्री फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए ?
    इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स बढ़ने के फ्री तरीके में आपको केवल आपके प्रोफइल को ऑप्टिमाइज़ करना है और लगातार पोस्ट करते रहना है. आपकी केटेगरी भी इसमें महत्त्व का काम करती है इसीलिए ऐसी केटेगरी पर काम करे जो डिमांड में हो.

  • Q. इंस्टाग्राम पर 1K फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए ?
    इसके लिए आपको अपने केटेगरी से जुड़े बड़े अकाउंट के साथ कलाब्रेशन करना होगा, रेग्युलर पोस्ट करनी होगी और हो सके तो आप पेड प्रमोशन भी कर सकते है.
  • Q. इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने वाला ऐप
    इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने वाला ऐप को इस्तेमाल करके अगर आप अपने इंस्टाग्राम के फोल्लोवेर्स को बढ़ने के तरीके ढूंढ रहे तो आपके लिए एक एप्लीकेशन है जिसका नाम PopularUp है जिसके जरिये आप इंस्टेंट फोल्लोवेर्स और लाइक्स बढ़ा सकते है.
  • Q. इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं?
    अगर बात करे वैश्विक स्टार की तो विश्व में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स Portuguese footballer Cristiano Ronaldo के अकाउंट पर है. रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर 535 मिलियन फोल्लोवेर्स है और भारत की बात करे तो भारत में भारतीय क्रिकेट्स विराट कोहली के इंस्टाग्राम फोल्लोवेरर्स सबसे ज्यादा है. कोहली के 234.04 मिलियन इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स है.

 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.