Padhai ke Sath Student Kese Paise Kamaye?

Padhai Ke Sath Student Kese Paise Kamaye?

आजकल हर कोई जॉब के साथ साथ दूसरा काम करके भी पैसे कमाना चाहते है और स्टूडेंट्स भी भी सोच रहे है की अपनी Padhai Ke Sath Student Kese Paise Kamaye? क्या ऐसा हो सकता है की पढाई करते हुए पैसे कमाए जा सकते है? जी है दोस्तों आजके समय में पैसे कामना बोहोत ही आसान बात है और पैसे कमाने के लिए कोई उम्र नहीं है.

आज जॉब में बोहोत से तकलीफ होती है लोग पूरा दिन काम करके भी सिर्फ 10 से 15 हज़ार रुपए कमा रहे है और ऐसेमें आप एक विद्यार्थी हो कर अगर अपनी पढाई के साथ साथ घर बैठे 20000 से ज्यादा पैसे कमाते है तो या आपके लिए बोहोत बड़ी बात होगी।

यदि आप विद्यार्थी है और आपको ऑनलाइन पैसे कमाने है तो आप सोच रहे होंगे के उसके लिए आपको कोई स्किल सीखनी होंगी यह बात सही है लेकिन एक चीज है जिसका उपयोग करके आप पैसे भी कमा पाएंगे और आपका अभ्यास भी पूरा होगा। आप जो भी विषय में निपुण है और आप उस विषय में किसीको मदद कर सकते है तो आप उससे पैसे भी कमा सकते है.


स्टूडेंट्स चाहते है की वे भी पढाई के साथ साथ पैसे कमाए इसके लिए वे अपने बहोत से तरीको का इस्तेमाल करके Padhai ke Sath Student Kese Paise Kamaye? आज हम उन सभी तरीको के बारेमे जानने वाले है जिसकी मदद से स्टूडेंटस अपनी पढाई भी कर पाएंगे और ऑनलाइन पैसे भी कमा पाएंगे। तो चलिए सभी तरीको को विस्तार में समझते है।

Padhai Ke Sath Student Kese Paise Kamaye?

YouTube Channel शुरू करे

यदि आप स्टूडेंट् है और आप किसी विषय को पढ़ने में दिलचस्पी रखते है तो आप ऑनलाइन यूट्यूब चेंनल के जरिये वो विषय को पढ़ा सकते है. लेकिन यदि आप नहीं जानते की यूट्यूब चेंनल शुरू कैसे बनाये और यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए तो आपको जानकर खुसी होगी की आप अपने मोबाइल से ही यह सब कर सकते है. आपको केवल यूट्यूब के एप्लीकेशन में जाना है और चेंनल क्रिएट कर देना है. 


विद्यार्थी के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने का इससे अच्छा और कोई तरीका नहीं होगा जहा पर आपकी Padhai ke Sath Student Kese Paise Kamaye?। यूट्यूब
एक बोहोत बड़ा वीडियो माध्यम है और यहाँ आप टीचिंग चेंनल बनाकर अपने क्लास के या फिर आपसे छोटी क्लास के विध्यार्थी को पढ़कर पैसे कमा सकते है.

क्लास नोट्स बेचकर पैसे कमाए

पढाई करते समय अपने बोहोत सी जरुरी नोट्स बनाई होंगी जो आपको परीक्षा में बोहोत ही मददगार साबित होती है और इस नोट्स के लिए हर कोई किसी न किसी को हेल्प मांगता रहता है यदि अपने भी ऐसे अच्छे नोट्स बनाये है तो आपको यह बात जानकर खुसी होंगी की आप उन नोट्स को Ebook बनाकर उसे ऑनलाइन बेच सकते है और पैसे कमा सकते है. 


नोट्स की Ebook बनाने के लिए आपको बोहोत सी ऑनलाइन वेबसाइट और एप्लीकेशन मिल जाएगी जो आपको बोहोत ही आसानी से Ebook बनाकर देती है. Ebook को ऑनलाइन बेचने के लिए आप अपने स्कूल या कॉलेज के व्हाट्सप्प या अन्य ग्रुप में उसे सेंड करके जो भी छोटी सी रकम तय की है वो आप चार्ज कर सकते है.  


फ्रीलांसिंग से पैसे कमाए

यदि आप चाहते है की पढाई के साथ साथ कुछ स्किल को सीखा जाये और उससे पैसे कमाए जाये तो आपको जानकर खुसी होंगी की आप कुछ बढ़िया स्किल्स को सिखर फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म पर उसकी सर्विस बेचकर पैसे कमा सकते है.

– वेब डेवलपमेंट

यदि आपको वेबसाइट बनाना पसंद है और आप थोड़ा बोहोत वेब डेवलपमेंट के बारेमे जानते है तो आप फ्रीलांसिंग करके पैसे कमा सकते है. वेबसाइट कैसे बनाये और वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए यह बात आप नहीं जानते तो आपको जानकर खुसी होंगी की आजकल वेबसाइट बनाना बोहोत ही आसान है. आप वर्डप्रेस से आसानी से एक अच्छी वेबसाइट बना सकते है.


– ग्राफ़िक डिज़ाइन

कुछ स्किल्स ऐसी है जिसकी हर बिज़नेस में जरुरत पड़ी है उन स्किल्स में और ग्राफ़िक डिज़ाइन एक ऐसी स्किल है जिसके बिना ऑनलाइन बिज़नेस का ग्रोथ असंभव है तो यदि आप यह स्किल सीखकर पैसा कामना चाहते है तो फ्रीलंकिंग करके पैसे कमा सकते है. 


– वीडियो एडिटिंग
 

ऑनलाइन क्रिएटर्स की तादात बढ़ती जा रही है वीडियो इंलुएंसेर और वीडियो मार्केटिंग की डिमांड भी बढ़ती जा रही है आजकल हर तरह जो कम्पनी वीडियो मार्कटिंग करती है और यदि आप वीडियो एडिटिंग अच्छे से जानते है तो आप फ्रीलांसिंग वीडियो एडिटर बन सकते है. 

आप अन्य फ्रीलांसिंग मध्याम जैसेकी फ्रीलांसर, फाइवर, और अपवर्क जैसे प्लेटफॉर्म के जरिये अपनी स्किल्स बेच सकते है लेकिन वह वे आपकी इनकम से कुछ हिस्सा चार्ज करते है. यदि आप खुदका बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो अपनी खुदकी वेबसाइट बनाकर अपना बिज़नेस प्रोमोट कीजिये। 


इंस्टाग्राम पेज बनाकर पैसे कमाए

अगर अपने अबतक सोशल मीडिया को केवल लिखे शेर और  कमेंट के लिए ही इस्तेमाल किये है तो आपको बता दे की इसी सोशल मिडिया का उपयोग करके आप पैसे भी कमा सकते है. लेकिन आप सोच रहे होंगे की आखिर सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए तो आपको बता दे की सभी सोशल मीडिया फिर चाहे फेसबुक, इंस्टग्राम हो या अन्य कोई आप उससे पैसे कमा सकते है.

अब बात करते है की इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए जा सकते है तो दोस्तों इंस्टाग्राम एक इमेज प्लेटफॉर्म के रूप में लॉन्च हुआ था आज वो बोहोत ही बड़ा प्लेटफॉर्म बन चूका है और हर रोज यह करोडो फोंट्स और वीडियोस अपलोड होते है. 


इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए आपको केवल किसी एक केटेगरी को पसंद करना है जो आपको पसंद हो जैसे की ट्रावेल या फिर कुकिंग और इस विषय पर आपको फोटोज और वीडियोस उपलोड करते रहना है. जब आपके पेज पर 10K फोल्लोवेर्स हो जायेंगे तब बड़ी बड़ी कम्पनीओ के द्वारा आपको प्रमोशन और अन्य ऑफर दी जाएगी जिससे आप पैसे कमा पाएंगे.

एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए

किसी अन्य कंपनी के प्रोडक्ट को बिना ख़रीदे केवल उसकी मार्केटिंग करके उसको सेल करना एफिलिएट मार्केटिंग कहा जाता है. यदि आपका फ्रैंड सर्कल बड़ा है या फिर आपके पास बोहोत ही बड़ी ऑडियंस है जिसको आप प्रोडक्ट सेल करना चाहते है तो यह एक बढ़िया तरीका है.

एफिलिएट मार्केटिंग में आपको केवल किसी कम्पनी के प्रोडक्ट को अपने ग्रुप में या फिर अपने पेज में शेर कारण है और यदि कोई इस लिंक से उस प्रोडक्ट को कोई व्यक्ति खरीदता है तो आपको उस प्रोडक्ट की कमाई का कुछ हिस्सा कमिसन के तौर पर मिलेगा। इस तरह से आप एफिलिएट मार्केटिंग का उपयोग करके पैसे कमा पाएंगे।

वीडियो मार्केटिंग

आजके इस नए ज़माने में सभी लोग वीडियो देखना ज्यादा पसंद करते है और वीडियो के जरिये ही कम्पनी उनको अपने प्रोडक्ट खरीदने के लिए आकर्षित करती है. इस वजह से आज वीडियो मार्केटिंग की डिमांड बोहोत ही ज्यादा है. अगर आपको वीडियो बनाना या फिर वीडियो को एडिट करना पसंद है तो आपको वीडियो मार्केटिंग को सिख कर अच्छे पैसे कमा सकते ही.

अगर आपका यूट्यूब चेंनल होगा तो आपको बोहोत सी कम्पनी अपने प्रोडक्ट को आपके चेंनल पर प्रोमोट करने के लिए लाखो रूपये देने को तैयार होंगी इसी लिए वीडियो मार्केटिंग आपके लिए एक अच्छे तरीका है. 


दोस्तो इस सभी स्किल्स और प्लेटफॉर्म का उपयोग करके आप लाखो रुपए कमा सकते है और यह पर आपको केवल 3 से 4 घंटे का समय देना है. सभी तरीको का इस्तेमाल करके पैसे कमाए और अपने सपनो को पूरा कीजिये। यदि आप कोई अन्य स्किल के या ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके के बारेमे जानना चाहते है तो हमे लिखकर जरूर भेजे।

 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.