TATA IPL Final: GT को हराकर CSK बना टाटा आईपीएल 2023 का टाइटल विजेता – 5 बार चेंपियन बनने वाली दूसरी टीम
TATA IPL Final: टाटा आईपीएल 2023 के चैम्पियन का इंतज़ार आखिरकार खत्म हुआ और चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन को अपने नाम किया है. अहमदाबाद के नरेन्द्रमोदी स्टेडियम में खेले गए टाटा आईपीएल 2023 फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल की विजेता घोषित हुई है.
टाटा आईपीएल का फाइनल मुकाबला 2022 के विजेता गुजरात टाइटंस और चार बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के बिच खेला गया. यह मुकाबला काफी दिलचस्प रहा जिसमे आखरी गेंद पर चौका लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स को जित दिलाई और चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवी बार चैम्पियन बनाया।
फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्रमोदी स्टेडियम में खेला गया जहा यह मुकाबला आखरी गेंद तक गया और आखरी समय पर चेन्नई सुपर किंग्स विजेता बानी। पिछले साल यही टीम पॉइंट टेबल में सबसे निचे रहा था. लेकिन इस बार फिरसे महेन्द्रसिह धोनी की कप्तानी में CSK अच्छा प्रदर्शन करके चेम्पियन बना.
मुकाबले में टॉस जीतकर CSK पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था. गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शुरुआत बोहोत ही शानदार हुई और उन्होंने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाये। गुजरात टाइटंस की ओरसे साई सुदर्शन ने बढ़िया 96 रन की पारी खेली। वही Wriddhiman Saha ने भी 54 रन की विस्फोटक पारी खेली
जब चेन्नई सुपर किंग्स 215 रन का पीछा करने उत्तरी तो बारिश के कारन खेल रुका और जब दूसरी बार खेल शुरू हुआ तो डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से CSK को 15 ओवर में 171 रन बनाने थे जो की बोहोत ही मुश्किल टारगेट था. चेन्नई को जितने के लिए हर ओवर में 11 से ज्यादा रन बनाने थे और उनकी शुरुआत भी वैसी ही शानदार रही.
चेन्नई ने पहले 6 ओवर में ही 50 से ज्यादा रन बना लिए और उनके कोई विकेट नहीं गिरे थे लेकिन जब ऋतुराज गायकवाड़ का विकेट गिरा फिर रहाणे ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए CSK को मैच में बनाये रखा
आखरी ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स को 13 रन चाहिए थे और सामने अबतक के सबसे बेस्ट गेंदबाज़ मोहित शर्मा थे जिन्होंने इससे पहले भी ऐसी मैच जीताये थे.
और यहाँ भी कुछ हद तक उन्होंने गुजरात को मैच जितवा ही दिया था लेकिन आखरी दो गेंदों में चौका और चक्का लगाकर रविंद्र जडेजा ने चेन्नई की यह मुकाबला जीता दिया।