TATA IPL 2023 Final CSK vs GT Team Prediction: मैच के घंटे बाकि जानिए आजकी टीम प्रिडिक्शन और ड्रीम 11 प्रेडिक्शन
Image Credit: iplt20.com
टाटा आईपीएल 2023 अब अपने आखरी पड़ाव पर पोहोच चूका है काफी रोमांचक रहने वाले इस साल के आईपीएल का आज फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है. TATA IPL 2023 Final आज 5 बार की चेम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स और पिछले साल की चैम्पियन टीम गुजरात टाइटंस के बिच होने जा रहा है.
TATA IPL 2023 Final बोहोत ही शानदार रहा है और इसमें आखिर तक सभी टीम ने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था. आखिर में यह दोनों टीमों ने सभी टीमों को पीछे छोड़कर फाइनल में जगह बनाई है. आईपीएल 2023 की शुरुआत में पहला मैच भी चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बिच ही और नरेन्द्रमोदी स्टेडियम में ही खेला गया था.
आईपीएल का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्रमोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है और यहाँ की जो पिच है वो बल्लेबाज़ को बोहोत ही मदद करती है. इस पिच पर बोहोत से रन बनते है. ऐसेमे यहाँ फाइनल मुकाबला हाई स्कोरिंग होने की पूरी संभावना है.
सुभमन गिल का शानदार प्रदशन
आईपीएल 2023 सुभमन गिल के लिए काफी शानदार रहा है. इस सीजन में सुभमन गिल ने 851 रन बनाये है और ऑरेंज केप अपने पास राखी है. सुभमन ने
3 सतक लगाए है. सुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस के लिए बोहोत ही बढ़िया पारिया खेली है जिसके कारन आज गुजरात टाइटंस फाइनल की हक़दार बनी है.
नरेंद्रमोदी स्टेडियम गुजरात टाइटंस का होमग्राउंड है और यहाँपर GT ने कुल 8 मैच खेले है जिसमे गुजरात टाइटंस ने 5 मुकाबले में जित हांसिल की थी और 3 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. यहां खेले गए मैच में पांच बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है जबकि तीन बार पीछा करने वाली टीम जीती है। इस मैदान पर अब तक गुजरात और चेन्नई के बीच सिर्फ एक ही मैच खेला गया है, जिसमें गुजरात को जीत प्राप्त हुई थी.
ऋतुराज गायकवाड़ बने CSK सलामी बल्लेबाज़
ऋतुराज गायकवाड़ ने भी चेन्नई सुपर किंग्स को अपने बल्ले के योगदान से बोहोत अच्छी मैच जितायी है. क्वालीफायर मुकाबले में भी गायकवाड़ ने अपने शानदार 60 रन की पारी खेली जिसकी वजह से CSK ने गुजरात टाइटंस को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है.