YouTube अब नहीं दिखेगा Stories फीचर, 26 जून से बंद किया गया है यह फीचर।

Youtube

YouTube ने अपनी एक फीचर जिसको स्टोरीज कहा जाता था उसको बंद करने का फैसला लिया गया है। ऐसे में 26 जून के दिन YouTube Stories का इस्तेमाल कर नहीं पाएंगे।

Google की तरफ से YouTube के एक फीचर स्टोरीज को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। जब Youtube ने यह फिचर को लॉन्च किया तब उसपर यह फीचर को सोशियल मिडिया प्लेटफॉर्म Instagram से चोरी करने के आरोप लगाए गए थे। लेकिन फिर आरोप यह भी है कि Instagram के द्वारा यह फीचर को खुद इस फीचर को Snapchat के Snap पर से चोरी किया गया है। हालांकि इन सभी आरोपों से जुड़ा खड़ा Google ने अभी अपने Video Streaming Platform YouTube से Stories वाले फीचर को हटाने का ऐलान कर दिया गया है।

26 June से इस फीचर का इस्तेमाल बंद होगा
सूत्रों के अनुसार 26 June से यूजर्स यूट्यूब पर स्टोरीज बना नहीं पाएंगे। और कोई भी मौजूदा पोस्ट अपने आप ही एक सप्ताह के बाद निकल जाएगी। यूट्यूब के द्वारा इस फीचर को साल 2017 में Reels के तौर पर प्रस्तुत किया गया था। हालांकि YouTube Stories फीचर को उनके यूजर्स के द्वारा ज्यादा प्रतिसाद नहीं मिल पाया था। यह फीचर को कम इस्तेमाल करने की वजह से YouTube ने इस फीचर को बंद करने का एलान कर दिया था। YouTube की तरफ से इसकी जगह और कोई अन्य विकल्प को लेन की तलाश हो रही है। इसमें Community Post और Youtube Shorts हैं।

YouTube अब नए फीचर्स लाने पर फोकस कर रहा है
YouTube की तरफ से हाल ही में Community Post का विस्तार किया गया है। यह Text Based अपडेट है। इसमें फीचर में टेक्स्ट के अतिरिक्त, Creators Community posts का इस्तेमाल Poll, Quiz, Images और Video कंटेंट शेयर करने के लिए भी कर सकते हैं। इसके अलावा YouTube ने शार्टफ़ॉर्म वीडियो कंटेंट की पॉपुलैरिटी को ध्यान में रखते हुए Shots वीडियो वाला ऑप्शन दिया है। इसमें लॉन्ग वीडियो के मुकाबले शार्ट वीडियो को बनाए जाते हैं। यूट्यूब ने फरवरी के महीने में Shorts वीडियो कंटेंट को मॉनिटाइज करने का फैसला किया था। इसका मतलब यूट्यूब पर आप अब Short वीडियो बनाकर कमाई कर सकते हैं। यह सब करने वाला Youtube ऐसा पहला Social Media Platform नहीं है। जो काम यूट्यूब ने अभी किया इससे पहले यह काम Twitter ने अपने Fleets वाले फीचर को बंद करके कर चुका है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.