What is AdSense and Best way to earn money from it?

Online Advertising Platforms के लिए सबसे पॉप्युलर Platform AdSense है. अगर आपकी कोई Website है या आपकी YouTube Channel है तो आपको पता होगा की एडसेंस क्या है और इससे कैसे पैसे कमाए? लेकिन यदि आप नहीं जानते तो आपको बता दे की जब भी आप यूट्यूब पर कोई वीडियो देखते है और उस पर पहले जो ऐड आता है या फिर आप वेबसाइट विजिट करते है और सबसे ऊपर और साइड में जो एड्स देखते है वो सभी एड्स गूगल एडसेंस के द्वारा लगाया जाता है.

AdSense Kya Hai
AdSense Kya Hai

AdSense Google का ही एक प्रोडक्ट है जो Advertiser और Publisher के बिच में होता है. AdSense Publisher की वेबसाइट और दूसरी जगह पर एड्स लगाने के लिए वेबसाइट ओनर को कुछ प्रॉफिट देता है. AdSense की वजह से आज दुनिया में सभी लोग पैसे कमा रहे है. अगर आपको भी एडसेंस से पैसे कमाने है तो आपके पास एक वेबसाइट या फिर यूट्यूब चेंनल के जरिये आप पैसे कमा सकते है तो चलिए इसके बारेमे ज्यादा जानकारी लेते है.

AdSense Kya Hai और इससे कैसे पैसे कमाए?

AdSense Account केसे बनाए?

AdSense से पैसे कमाने के लिए आपके पास या तो YouTube चेनल या फिर से वेबसाइट होती जरुरी है तभी आप Google AdSense Ads लगा कर उससे पैसे कमा पाएंगे और इसके लिए आपको पहले एडसेंस एकाउंट बनाना पड़ेगा। एडसेंस एकाउंट बनाने के लिए गूगल का जीमेल एकाउंट होना जरुरी है तभी आप Google AdSense Account बना पाएंगे। यदि आप नहीं जानते कि जीमेल अकाउंट केसे बनाए तो आप हमारा यह वीडियो जरूर देखे। इस वीडियो में हमने पूरी प्रॉसेस प्रैक्टिल बताई है।

एडसेंस अकाउंट बनाने के बाद आपको उसमें अपना मोबाइल नंबर और सही एड्रेस डालना है ताकि गूगल आपके अकाउंट को वेरिफाई कर पाए और पैसे को आपके अकाउं में भेज सके। अकाऊं में डिटेल डालने के बाद अपनी वेबसाइट को एडसेंस अकाउंट के साथ कनेक्ट करें

वेबसाइट को सबमिट करने के बाद गूगल आपकी वेबसाइट को मैनुअली चेक करेगा और यदि आपकी वेबसाइट गूगल के अभी क्राइटेरिया को मैच करती होगी तो आपको एडसेंस का अप्रूवल कुछ ही दिन में मिल जाएगा। 

एडसेंस अप्रूवल कैसे मिल सकता है?

एडसेंस से पैसे कमाने के लिए पहले आपको आपकी वेबसाइट को अप्रूव करवाना पड़ेगा उसके बाद आपकी वेबसाइट को एडसेंस एड्स दिखायेगा और आप पैसे कमा पाएंगे। अप्रूवल के लिए आपको कुछ स्टेप्स है जिसकी मदद से आप आसानी से अपनी वेबसाइट को अप्रूव करवा सकते है. 

Step 1: Top-Level Domain

अगर आप अपनी वेबसाइट फ्री डोमेन का उपयोग करके चला रहे है जैसेकि blogspot.com या फिर wordpress.com तो ऐसे फ्री डोमेन पर आपको अप्रूवल मिलेगा तो सही लेकिन इसके लिए आपको इंतिज़ार करना पड़ सकता है. इससे अच्छा है की आप एक बेस्ट टॉप लेवल डोमेन ख़रीदे जैसेकी.com, .in, या .org अगर आप इंडिया से है तो .in होगा और अगर किसी दूसरे देश जैसे की पाकिस्तान तो .pk होगा।

Top-Level Domain होने का दूसरा फायदा यह है की आपकी वेबसाइट की दूसरी वेबसाइट के मुकाबले गूगल में रेंक होने की भी संभावना बढ़ जाएगी और यह आपकी वेबसाइट के ग्रोथ के लिए अच्छा है क्योकी इससे आपकी वेबसाइट के ऊपर ऑर्गेनिक ट्रैफिक आएगा और आप ज्यादा पैसे कमा पाएंगे। तो अगर आपके पास टॉप लेवल डोमेन नहीं है तो आज ही Godaddy या अन्य किसी डोमेन प्रोवाइडर से अपना टॉप लेवल डोमेन खरीद लीजिये और उसे अपने वेबसाइट के साथ जोड़ दीजिये।

Step 2: ब्लॉग को सही तरीके से सेटअप करे

आपकी वेबसाइट या तो ब्लॉगर पर होगी या फिर वर्डप्रेस पर होगी। दोनों जगह पर आपको आपकी वेबसाइट को अच्छे से कस्टमाइज करना जरुरी रहेगा क्युकी जबभी गूगल का क्रॉलर आपकी वेबसाइट चेक करेगा तो वो यह जरूर देखेगा की आपकी वेबसाइट की स्पीड किसी है और आपकी वेबसाइट खुलने में कितना वक्त लेती है? आपकी वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली है या नहीं इन सभी मुद्दों को ध्यान में रखा जाता है. इसीलिए आप अपनी ब्लॉग वेबसाइट को अच्छे से कस्टमाइज करे और उसके बाद ही गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई करे. 

अगर आप ब्लॉगर पर वेबसाइट चला रहा है तो हम आपको सलाह देंगे की आप एक लाइट थीम को अपनी वेबसाइट पर लगाए जिसका नाम हैं Notable और यदि आप वर्डप्रेस पर अपनी वेबसाइट बना रहे है तो आप Colormag थीम का उपयोग करे क्युकी यह थीम्स बोहोत ही लाइटवेट थीम है और मोबाइल फ्रेंडली भी है.

Step 3: Menu जरूर बनाये

ज्यादातर नए लोग यह काम नहीं करते और सिर्फ ब्लॉग लिखना शुरू कर देते है लेकिन वे अपनी वेबसाइट में हैडर मेनू और केटेगरी नहीं बनाते जिसके कारन उनकी वेबसाइट में एरर आती है और एडसेंस अप्रूवल नहीं मिलता। अगर अपने भी मेनू और केटेगरी नहीं बनाई तो पहले आप उसको सेट करिये। यह आपकी वेबसाइट के लिए एक जरुरी स्टेप है. 

आप अपनी वेबसाइट जिस नीच पर है उस हिसाब से अपनी केटेगरी बनाइये और अगर आपको पता की केटेगरी कैसे बनाये तो आप अपने प्रतिनिधि की वेबसाइट को देखकर अंदाज़ा लगा सकते है और यूट्यूब पर भी वीडियोस मिल जाएगी जो आपको आसानी से सीखा देगी फिरभी अगर आपको कोई प्रॉब्लम होती है  तो आप हमे कमेंट करे हम आपको जरूर मदद करेंगे।

Step 4: Important Pages बनाये

जब भी अपने किसीकी वेबसाइट की मुलाकात की होगी तो अपने कुछ पेज जरूर देखे होंगे जैसे की About us, Contact us,
Privacy Policy, Disclaimer यह ऐसे पेज है जिसको आपकी वेबसाइट पर बनाना अनिवार्य है. आपकी वेबसाइट चाहे कितनी
भी अच्छी या फ़ास्ट क्यों न हो लेकिन अगर आपकी वेबसाइट के ऊपर यह पेज नहीं होंगे तो आपकी वेबसाइट को अप्रूवल कभी
नहीं मिलेगा। 
इन सभी पेज को बनाने के लिए आपको गूगल में बोहोत से टूल मिल जायेंगे जिसकी मदद से आप आसानी से इन सभी पेजेज को बना पाएंगे और अपनी वेबसाइट पर लगा पाएंगे और यदि आप चाहे तो हमारी वेबसाइट पर ही इन टूल की मदद से अपने पेज को बना पाएंगे। पेज बनाने के बाद उनको अपने मेनू में जरूर एड करना है 

Step 5: ज्यादा से ज्यादा आर्टिकल लिखे

वेबसाइट में आर्टिकल होंगे तो आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक भी आएगा और आपको अप्रूवल भी मिलेगा इसके लिए आप जितना
हो सके उतने आर्टिकल अपनी वेबसाइट पर पब्लिश कीजिये और अपने जितनी भी केटेगरी बनायीं है उन सभी में आर्टिकल होने चाहिए। अगर आपकी कोई केटेगरी में आर्टिकल नहीं होगा तो इसे एरर मानकर गूगल आपकी वेबसाइट को अप्रूव नहीं करेगा तो आप हो सके तो सभी केटेगरी में आर्टिकल लिखिए और कमसे कम 30 आर्टिकल आप जरूर लिखे और आपका आर्टिकल कमसे कम 1000 वर्ड ज्यादा का हो उसके बाद ही एडसेंस के लिए अप्लाई करे.
 
कुछ बार ऐसा होगा की इतने आर्टिक्ल लिखने के बाद भी आपको वेबसाइट में अप्रूवल नहीं मिलेगा तो दोस्तों आपको हार मानकर ब्लॉग लिखना नहीं छोड़ना है इसके बाद भी आपको आर्टिकल लिखते रहना है क्युकी अगर आप आर्टिकल नहीं पब्लिश करेंगे तो गूगल मानेगा की आपकी वेबसाइट पे कोई काम नहीं हो रहा है तो आपको आर्टिक्ल लगातार पब्लिश करते रेहना है.
 
दोस्तों हमारे द्वारा बताये गए सभी स्टेपस को फॉलो करने के बाद आपको अब अपने गूगल सर्च कंसोल में अपनी वेबसाइट के सभी पेज और आर्टिकल्स को सबमिट कर देना है इसके बाद आप अपनी वेबसाइट को एडसेंस अप्रूवल के लिए सबमिट कर सकते है. 
 
एडसेंस अप्रूवल के संबधित इस आर्टिक्ल में सभी स्टेपस को फॉलो करए और अपनी वेबसाइट को एडसेंस से मॉनिटाइज करवाइये फिर भी अगर आपको कोई दुविधा आती है तो आप हमे कमेंट में जरूर पूछिए हम उसका निवारण जरूर लाएंगे 
Also Read:

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.