एक ब्लॉगर के लिए उसके ब्लॉग पर कंटेंट लाना बोहोत ही जरुरी होता है और कम समय में अच्छा कंटेंट लिखना एक चुनौती जैसा हो जाता है. यदि आप एक ब्लॉगर है और आप भी अपने ब्लोग के लिए आसानी से कंटेंट लिखना चाहते है तो आपके लिए हम आज इस आर्टिकल में Best 10 Writing Tools for New Bloggers पर बात करना वाले है.
आजके इस आर्टिकल में हम कुछ टूल्स के बारेमे जानकारी देने वाले है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने आर्टिकल को लिख भी पाएंगे और आपका समय भी बचा पाएंगे।
Best 10 Writing Tools for New Bloggers
1. Grammarly
अगर आप ब्लॉगर है तो आपको आर्टिकल लिखते समय Grammarly का उपयोग करना अति आवश्यक है. अपने ब्लॉग को अच्छे बिना किसी स्पेलिंग मिस्टेक के लिखने के लिए Grammarly download कर लेना है जो आपको आपके आर्टिकल को चेक करने में मदद करेगा।
Grammarly की मदद से आपके आर्टिकल को आप आसानी से ऑप्टिमाइज़ कर सकते है. यहाँ पर आपको Grammarly spelling check, punctuation error जैसी प्रॉब्लम को दिखाता है और आप उसे सॉल्व कर सकते है.
इसका फ्री और पेड वर्ज़न दोनों मौजूद है आप फ्री का उपयोग करके भी बोहोत कुछ कर सकते है. Grammarly chrome extension भी मौजूद है जो आपको आर्टिकल लिखे वक्त कहा error है वो दिखाता है.
2. UberSuggest
ब्लॉग आर्टिकल लिखने से पहले आपको उस आर्टिकल के लिए कीवर्ड रिसर्च करना जरुरी होता है और जैसे की हम सभी जानते है की कीवर्ड रिसर्च टूल बोहोत ज्यादा महंगे होते है. UberSuggest एक ऐसा ऑनलाइन टूल है जो आपको कीवर्ड रिसर्च और कॉम्पिटिटर रिसर्च जैसे बढ़िया ऑप्शन देता है.
UberSuggest एक पेड टूल है लेकिन इसमें आपको दिन का तीन फ्री सर्च ऑप्शन मिलते है जिसके साथ कीवर्ड वॉल्यूम, बैकलिंक उसके साथ ओरभी चीज़े चेक कर सकते है.
एक ब्लॉगर, डिजिटल मार्केटर और SEO एक्सपर्ट के लिए UberSuggest एक बढ़िया टूल है. यदि आप इनमे से कोई है या फिर आपका और कोई ऑनलाइन बिज़नेस है तो आप इस टूल का इस्तेमाल कर सकते है.
3. Answer The Public
यह एक ऐसा ऑनलाइन टूल है जो आपको अच्छे कीवर्ड ढूंढ़ने में हेल्प करता है और यहाँ पर आपको गूगल पर सर्च होने वाले कीवर्ड प्रश्न के रूप में मिलते है.
गूगल पर होने वाले प्रश्न को यहाँ पर सर्च करके आप उसको अपने आर्टिकल में उपयोग कर सकते है और अगर आपका वो आर्टिकल इस कीवर्ड पर रेंक हो गया तो आपको बोहोत सारा ट्रैफिक मिल सकता है.
यहाँ पर आप किसी भी टॉपिक को सर्च करे और आपको वह उस टॉपिक से जुड़े सभी प्रश्न मिल जायेंगे
इसका इस्तेमाल करके आप गूगल पर सर्च होने वाले टॉपिक पर आर्टिकल भी लिख सकते है और जब कोई उस टॉपिक को सर्च करेगा तो आपका आर्टिकल उसपर मिलेगा और आपको ऐसे अच्छा वेब ट्रैफिक मिल पायेगा
4. Hemingway
कोई भी ब्लॉग जितना पढ़ने में आसान होगा उतना ही आपके विज़िटर्स को मज़ा आएगा और उसके लिए आपको कंटेंट लिखते वक्त यह जरूर ध्यान में रखना होता है की आपका कंटेंट ऐसा तैयार हो जो पढ़ने में और समझने में आसान हो. इसके लिए आप Hemingway टूल का उपयोग कर सकते है.
Hemingway आपको अपने आर्टिकल को इम्प्रोव करने में और जितना हो उतना आसान बनाने में मदद करता है.
5. Focus Writer
कभी कभी ऐसा होता है की आप कंटेंट लिखते समय उसपर फोकस नहीं कर पाते क्युकी इंटरनेट पर कुछ न्यूज़ या कोई नोटिफिकेशन आता है और आपका ध्यान भटकता है जिसके कारन आप अपना आर्टिकल सही समय में पूरा नहीं कर पाते।
बिना किसी डिस्ट्रेक्शन के आर्टिकल या कंटेंट लिखने के लिए आपको Focus Writer टूल का इस्तेमाल करना चाहिए जहा आपको आसानी से बिना कोई डिस्ट्रेक्शन के कंटेंट लिख पाएंगे। यहाँ पर आपको इस टूल में एक ऐसा एनवायरमेंट मिलता है जहा आपको दूसरी कोई एप देखने को नहीं मिलेगा।
Focus Writer टूल का डेक्सटॉप एप भी आता है जिसे आप डाउनलोड करके उपयोग कर सकते है.
6. BuzzSumo
जैसेकि हमने पहले भी बात की थी की किसीभी कंटेंट को लिखने से पहले उसका रिसर्च करना जरुरी है और कंटेंट रिसर्च के लिए आपको यहाँ एक और टूल मिलेगा जो आपको कंटेंट के बारेमे ज्यादा जानकारी देगा।
BuzzSumo आपको कंटेंट पर कोनसी वेबसाइट रेंक कर रही है उनके सोशल शेर कितने है इन सभी तरह की जानकारी प्रदान करता है और उस टॉपिक पर सोशियल मीडिया के द्वारा कितना एंगेजमेंट आ रहा है.
7. Google Keyword Planner
जब आप ब्लॉग में नए होते है तो आप ज्यादा इन्वेस्टमेंट करना नहीं चाहते है और कीवर्ड रिसर्च के लिए हरकोई फ्री टूल की तलाश में रहता है. Google Keyword Planner एक ऐसा टूल है जो सबसे बढ़िया और फ्री टूल होता है.
जैसेकि हम जानते है की गूगल सबसे बड़ा सर्च इंजिन है और अगर उसका ही टूल हमे कीवर्ड ढूंढ़ने में मदद करे तो इससे अच्छा कोई टूल नहीं हो सकता।
आप जितना चाहो उतने कीवर्ड सर्च कर सकते है. दूसरे कीवर्ड रिसर्च टूल की तरह आपको यहाँ कोई लिमिट नहीं होती है.
8. Duplichecker
कंटेंट को लिखने के बाद उसके प्लेगरिसम चेक करना जरुरी है. आप जब भी कोई आर्टिकल लिखते है तो पहले यह जरूर चेक करते है की कही आपका आर्टिकल की कोई लाइन पहले से ही तो नहीं लिखी गई है और अगर ऐसा है तो आप उसको बदल सकते है.
इस टूल की मदद से आप 1000 word तक का आर्टिकल चेक कर सकते है और यहाँ पर आपको आसानी से प्लेगरिजम चेक करने को मिलता है.
9. Yoast SEO
अगर आप वर्डप्रेस यूज़र्स है तो आपको सबसे बड़ा फायदा यह मिलता है की यहाँ आपको कुछ प्लगिन्स की मदद से अपने आर्टिकल को बढ़िया और SEO फ्रेंडली बना सकते है और इसके लिए आप Yoast SEO का इस्तेमाल कर सकते है.
Yoast SEO को आप कंटेंट रिडिबलिटी और आर्टिकल का सर्च एंजिंग ऑप्टिमाइजेशन करना जरुरी है. यह टूल आप जब कोई कंटेंट वर्डप्रेस में पोस्ट करेंगे तब आपको उस आर्टिकल का SEO स्कोर दिखता है और आपको कहा इम्प्रूवमेंट करना है उसका भी सुझाव देता है.
10. Canva
किसी भी आर्टिकल को एंगेजिंग बनाने के लिए उसपर अच्छे इमेज का इस्तेमाल करना जरुरी है. यदि आप कोई कंटेंट को फोटो के बीना पब्लिश करते है तो यूज़र्स को उतना मज़ा नहीं आएगा और वो आपके कंटेंट को पूरा नहीं पढ़ेगा।
Canva टूल आपको अपने ब्लॉग के लिए अच्छे अच्छे फोटोज बनाने में हेल्प करता है जिसे आप अपने आर्टिकल में डालकर अपने आर्टिकल को और भी एंगेजिंग बना सकते है.
Conclusion
यदि आप कम समय में एक अच्छा कंटेंट आर्टिकल लिखना चाहते है तो ऊपर दिखाए गए Best 10 Writing Tools for New Bloggers का इस्तेमाल जरूर करे और अपने आर्टिकल को ज्यादा अच्छा बनाये ताकि वो गूगल में जल्दी रेंक हो पाए.
भाई आप अपने पोस्ट के लिए मेन इमेज कैसे बनाते हो.
Featured image किस टूल से बनाते हो.