ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आजकल लोगो को बोहोत से फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म प्रदान किये जाते है लेकिन किसी भी प्लेटफॉर्म पर पैसे कमाने के लिए आपके पास एक स्किल होनी जरुरी है. आज हम 5 Easy Freelancing Skills के बारेमे बात करने वाले है जिसे आप 2023 में बेचकर पैसे कमा सकते है. इस सभी स्किल्स को आप आसानी से सिख सकते है.
आजके समय में किसी भी इंसान को एक ही इनकम पर निर्भर रहना नहीं चाहिए और अन्य इनकम सोर्स को भी बनाना चाहिए जिसके जरिये उनकी इनकम भी बढे. आजकल लोग अपनी नौकरी के साथ साथ फ्रीलांसिंग करते है. जिससे उनका खर्चा और बाकि का इन्वेस्टमेंट भी कर पाएंगे।
5 Easy Freelancing Skills You Should Sell 2023
1. Canva Designing
किसी भी सोशल मीडिया या फिर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करने के लिए लोग एक टूल का इस्तेमाल करते है जिसका नाम Canva है. इस टूल की मदद से आप आसानी से ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करने के लिए पोस्ट क्रिएट करना चाहते है लेकिन उनके बारेमे उन्हें ज्यादा ज्ञान नहीं होता और इसी कारण वे इस कार्य के लिए फ्रीलांसर को काम देते रहते है.
इस प्रकार की काम के लिए आपको कुछ ही घंटे लगते है और आपका जो प्रकार का भी पोस्ट बनाना है वो पोस्ट आप Canva tool की मदद से आराम से बना सकते है. Canva में आपको सोशल मीडिया डिज़ाइन करनी हो, प्रेसन्टेशन बनाना हो या फिर वीडियो एडिट करना हो ये सभी काम आप इस एक टूल की मदद से कर पाएंगे।
2. Virtual Assistance
यह एक ऐसा काम है जो कोई भी व्यक्ति कर सकता है. Virtual Assistance के तौर पर काम करने के लिए आपको कोई बड़ी स्किल्स की जरुरत नहीं होती आपको केवल कुछ सामान्य काम करने होते है.
जो बड़े बड़े बिज़नेसमेन होते है या एन्टेर्प्रेनुएर होते है वे उनके छोटे छोटे कार्यो को किसी अन्य व्यक्ति को दे देते है. इस प्रकार के कामो में ईमेल करना, प्रेजन्टेशन तैयार करना, मीटिंग अरेंज करना।
3. Social Media Marketing
आजकल सोशियल मीडिया प्लेटफॉर्म बिज़नेस को बढ़ाने में बोहोत ही हेल्प करता है. पहले जहा फिसिकल मार्केटिंग का ज्यादा प्रभाव था वही अब इंटरनेट के इतनी जल्दी फैलने से हरकोई सोशियल मीडिया पर ज्यादा समय व्यतीत करने लगे है. इसी कारण सोशियल मीडिया मार्केटिंग एक बढ़िया जरिया है जिससे कम्पनी अपनी प्रोडक्ट या सर्विस को सेल् कर सकती है.
Social Media Marketing के लिए आपको केवल सोशियल मीडिया का ज्ञान होना जरुरी है और थोड़ा बोहोत डिजाइनिंग का भी ज्ञान होना चाहिए। इसके लिए आप अच्छी खासी फी चार्ज कर सकते। Facebook Ads, Twitter Ads, और Instagram Ads जैसे स्किल्स को सीखकर आप आसानी से पैसे कमा सकते है.
4. Chat & E-mail Support
बड़ी कम्पनी में Chat & E-mail Support व्यक्ति की डिमांड होती है जो उनके ग्राहक के प्रश्नो के जवाब दे सके और इसमें आपको कंपनी के काम में उनके ब्रांड अवेर्नेस के ईमेल, और ऑनलाइन चैट सपोर्ट भी होता है.
इस काम के लिए आपको केवल ऑनलाइन अप्लाई करना होता है और उन प्लेटफॉर्म पर Chat & E-mail Support की जॉब के लिए कुछ टूल्स का इस्तेमाल करके आप आसानी से यह फ्रीलंसिंग काम को कर पाएंगे।
5. Proof-Reading
यदि आपकी इंग्लिश अच्छी है तो आप उसका इस्तेमाल करके अच्छे पैसे कमा सकते है. Proof-Reading के जरिये आप कंटेंट को पढ़कर उसमे जो भी ग्रामर मिस्टेक या गलत सेन्टेंस है उसको आप बदलकर उस कंटेंट को अच्छा बनाकर अपने क्लाइंट की मदद कर सकते है और उसके बदले में वे आपको देंगे।
Proof-Reading में आपको ग्रामर का ज्ञान होना जरुरी है और डिस्कनरी को भी अच्छे से जानकारी रखनी होगी ताकि आप किसी भी कंटेंट को अच्छे से पढ़कर उसके अंदर छुपे गलत शब्दों को बदल सकते है.
Conclusion
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपके पास एक हाई स्किल होनी जरुरी है जो आपको अच्छी इनकम प्राप्त करने में मदद कर सके। अगर आप किसी अन्य स्किल के बारेमे जानकारी लेना चाहते है तो आप हमे सम्पर्क कर सकते है.
Read More:
Top 10 Best AdSense Alternatives for Bloggers
What is Domain Authority and Page Authority in Hindi?