Top 10 Best AdSense Alternatives for Bloggers

अगर आप एक ब्लॉगर है और आपके ब्लॉग पर एडसेंस का अप्रूवल नही रहा तो आज हम आपको Top 10 AdSense Alternatives के बारेमे जानकारी देने वाले है जिसके साथ आप अपनी वेबसाइट को मोनिटाइज करके पैसे कमा सकते है।

Top 10 AdSense Alternatives For Bloggers

इन सभी AdSense Alternatives में आपकी कमाई बोहोत ही अच्छी होंगी और इनमे से कुछ ऐसा प्लेटफार्म है जिसे आप AdSense Alternatives for Bloggers के साथ भी इस्तेमाल कर पाएंगे। इन प्लेटफार्म की पॉलिसी लगातार बदलती रहती है इसीलिए जब भी किसी प्लेटफार्म को इस्तेमाल करे उससे पहले उसकी पॉलिसी को ध्यान से पढ़ लीजिए।

Top 10 Best AdSense Alternatives for Bloggers

1. Infolinks

यह एक बोहोत ही बढ़िया एड नेटवॉर्क प्लेटफार्म है और जैसे हमने आपको पहले बताया था की आपको किसी भी प्लेटफार्म की पॉलिसी को पहले पढ़ लेना है उसके बाद ही इसको इस्तेमाल करे ताकि आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर कोई प्रोब्लम न आए।

Infolinks अपने text और links लिए बोहोत ही ज्यादा पॉप्यूलर है।

Infolinks पर आपको केवल अपनी वेबसाइट की लिंक डालनी है और sign up पर क्लिक कर देना है। यहां पर आपको Display Ads, In articles और Top Ads मिलेगी जिसे आप अपनी वेबसाइट पर लगा पाएंगे।

इस प्लेटफार्म पर आपको Payout के बोहोत सारे options मिल जायेंगे और सभी पर पेमेंट लेने के लिए आपके कम से कम $50 बनने चाहिए।

अगर आपको अपने बैंक में डायरेक्ट पेमेंट लेना है तो आप अपने बैक अकाउंट डिटेल डालकर मंगवा सकते है लेकिन उसके लिए आपको पहले $1000 बनाने पड़ेंगे।

आपका पेमेंट आपको 45 दिन के अंदर ही मिल जायेगा। जैसे Google में दूसरे महीन के 21 दिन में पेमेंट मिलता है वैसे ही लेकिन यहां आपको 15 दिन में मिलेगा

2. Adnow

इस प्लेटफ्रॉम के बारेमे आप जानते होंगे और यह प्लेटफार्म पर आपको payout भी अच्छा मिलेगा। यहां आपको अपनी वेबसाइट के लिए आसानी से अप्रूवल मिल जायेगा और अगर आपकी वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक होगा तो अगले 7 दिन में ही आपकी इनकम शुरू हो जाएगी

Adnow पर आपको Publisher और Advertiser यह दोनो ऑप्शन देखने को मिलेंगे। क्युकी आप एक पब्लिसर है और आपको अपनी वेबसाइट पर ads लगानी है तो आपको यहां Publisher अकाउंट बनाना है।

यह AdSense Alternatives बोहोत ही बढ़िया है जहां आपको weekly payment मिलेगा और वोभी $20 तक का होगा तो भी आपको पेमेंट विट्रो का ऑप्शन मिला

अगर आपके पास PayPal, Wise, E-payment और Webmoney मैं से कोई भी है तो आप उससे अपना पेमेंट ले सकते है ।

3. PropellerAds

इस प्लेटफार्म का बोहोत बड़ा नाम है दूसरे ads network के मुकाबले यहांपर आपको CPC भी अच्छा मिलेगा और साथ ही 1000 व्युव पर 1 से 4 डॉलर तक बन सकते है।

PropellerAds पर आपको अप्रूवल की भी जरूरत नहीं है। जैसे ही आप अकाउंट बनाकर Ads Create करेंगे और तुरंत ही आपकी वेबसाईट पर ads दिखने लगेगी

4. Media.net

Best AdSense Alternatives के बारेमे बात करे तो उसमे सबसे बढ़िया प्लेटफार्म Media.net ही है। अगर AdSense के बाद किसी अन्य बड़े एड नेटवर्क का नाम आता है तो वो यही है।

यदि आपकी वेबसाइट English Language में होंगी तभी आपको Media.net का अप्रूवल मिलेगा। अगर आपकी हिंदी या अन्य भाषा में ब्लॉग है तो यह वेबसाइट पर आपको अप्रूवल नही मिलेगा।

5. PopAds

यह वेबसाइट की शुरूआत साल 2010 में हुई थी और इसे बोहोत से ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर इस्तेमाल कर रहे है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है की आपकी वेबसाइट किसी भी प्रकार की होगी उसपर आपको तुरंत ही अप्रूवल मिल जायेगा और आप उसकी ads को अपनी वेबसाइट में लगा पाएंगे।

इसकी दूसरी अच्छी बात यह है की यहां आपको Money Withdrawal के लिए केवल $5 की ही जरूरत पड़ेगी। जैसे ही आपके $5 हो जायेंगे की तुरंत ही आप उसको अपने खाते में withdraw कर सकते है।

जहा AdSense पर आपको आपके Money Withdrawal के लिए भी $100 बनने तक इंतजार करना पड़ेगा और उसके बाद आपको आपके पैसे मिलेंगे वही यहां केवल $5 में ही आपको पेमेंट मिल जायेगा।

6. RevenueHits

RevenueHits अन्य ads कंपनी की तुलना में अलग है। जहा दूसरी ads कंपनी आपको ad impression के पैसे देती है वही यह वेबसाईट आपको किसी यूजर के एक्शन का पैसा देगी।

अगर कोई यूजर आपकी वेबसाइट पर आयेगा और उसने किसी Ad पर क्लिक करके अपना ईमेल सबमिट किया या अन्य कोई इनफॉर्मेशन सबमिट की तो आपको उसके पैसे मिलेंगे।

जब भी कोई यूजर इस तरह का परफॉर्म करेंगे तब आपको 5 डॉलर से लेकर 10 डॉलर तक मिल पाएंगे और यह बोहोत ही बड़ी अमाउंट है।

RevenueHits Minimum Payment $50 का है जो की आप बड़ी आसानी से कर पाएंगे।

अगर आपको अच्छी कमाई करनी है तो आप इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल आपकी वेबसाइट पर कर सकते है।

7. Chitika

जब एक समय पर केवल Adsens ही एक बड़ा AdNetwork था तब Chitika ही एक नेटवर्क था जो उसकी Comparition में आता था। यह बोहोत पुराना और भरोसेमंद एडनेटवर्क है।

Chitika Minimum Payouts $10 का है जो की पाना बड़ा आसान है

8. Bidvertiser

यह कंपनी बोहोत ही पुरानी है और यह साल 2002 में शुरू हुई थी। इसमें आपको बोहोत से अलग अलग तरीके के Adformat मिलेंगे जिसे आपको अपनी वेबसाइट में इस्तेमाल करना है।

Bidvertiser Minimum Payout $10 है और बैंक में पेमेंट लेने के लिए आपको 50 डॉलर earn करने पड़ेंगे।

अगर आपकी वेबसाइट फ्री डोमेन जैसे की blogspot.com जैसे डोमेन से बनी है तो इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल आप नहीं कर लगेंगे।
इसके लिए आपके पास वर्डप्रेस वेबसाइट होनी जरूरी है तभी आप इसका इस्तमाल कर पाएंगे।

9.PubFuture

यह भी एक बोहोत अछा AdNetwork है जिसे आप अपनी वेबसाइट में इस्तेमाल कर सकते है और अच्छा सा पैसे कमा पाएंगे।

इस एड नेटवर्क पर आपको पेमेंट के भी अच्छे ऑप्शन दिए गए है। आपकी वेबसाइट पर तुरंत अप्रोवल मिलते ही आप इसकी एड्स को लगा पाएंगे।

10. Ezoic

एडसेंस के मुकाबले बढ़िया CPC देने वाली AdNetwork कम्पनी में Ezoic सबसे पहले आता है और सबसे बड़ी बात यह है की Ezoic Google का Cirtified Partner भी है। इसका मतलब की आप इसपर भरोसा कर सकते है।

Conclusion

ब्लॉगिंग से पैसे कमाए ऐसा हरकोई चाहता है लेकिन आजकल Google अपने नियम बदलता रहता है जिसके कारण एडसेंस अप्रूवल लेना नए ब्लॉगर के लिए एक चुनौती जैसा हो गया है और उसी लिए हम आपके Top 10 AdSense Alternatives की जानकारी लाए है जिसे आप इस्तेमाल करिए और पैसे कमाते रहे।

ब्लॉगिंग और पैसे कमाने से जुड़े अन्य किसी प्रकार के सवाल को कॉमेंट करे और उसका जवाब तुरंत ही पाए।

Also Read: 
YouTube Monetization Policy Update 2023
कीवर्ड क्या है और कीवर्ड रिसर्च क्या है ?

 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.