New Blog या वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे लाये?

New Blog या Website पर ट्रैफिक कैसे

यदि आप ब्लॉगर है तो आप अच्छी तरह से जानते होंगे की New Blog या Website पर Traffic होना कितना जरुरी है कोई भी वेबसाइट पर अच्छा कंटेंट डालने के बाद दूसरा सबसे महत्वपूर्ण कार्य यदि है की आपको उसपर ट्रैफिक लाना है. लेकिन अगर आप नहीं जानते की New Blog या Website पर Traffic लाये तो आजके इस आर्टिकल में हम आपको साथ कुछ ऐसे तरीके बताने वाले है जिसकी मदद से आपकी वेबसाइट पर अच्छा खासा ट्रैफिक आएगा और आप अच्छी कमाई कर पाए.

सबसे पहले तो आपको यह जरूर बताना चाहेंगे की कोई भी काम में रातो रात सफलता नहीं मिलती उसके लिए वक़्त लगता है तो यदि आप कोई काम कर रहे है तो consistency से काम करना है और Patience रखना बोहोत ही जरुरी है. यदि अपने अभी New Blog शुरू किया है तो कमसेकम उसपर 1 साल तक लगातार मेहनत करते रहो आने वाले साल में वो ब्लॉग आपको बोहोत कुछ कमाकर देगा।

किसी भी New Blog को बनाने के बाद उसमे अच्छी पोस्ट डालनी है और अगर अपने इतना कर दिया है तो अब आप सोच रहे होंगे की आखिर New Blog या Website पर Traffic कैसे लाये ताकि आपकी कमाई हो सके क्योंकी अगर आपको पैसे कमाने है तो आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आना बोहोत ही जरुरी है. आपकी वेबसाइट चाहे कितनी ही सुन्दर हो और कितना भी बढ़िया कंटेंट हो लेकिन अगर आप उस कंटेंट को सही ऑडियंस तक नहीं पोहचा सकते तो उस कंटेंट का कोई मतलब नहीं है.

अगर आपकी वेबसाइट पर अप्रूवल होगा लकिन आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं आएगा तो आप कुछ भी नहीं कमा पाएंगे। इसीलिए जितना ज़्यादा ट्रैफिक आपकी वेबसाइट पर होगा उतनी ही ज़्यादा कमाई होंगी। तो चलिए दोस्तों आखिर जानते है की New Blog या Website पर Traffic कैसे लाये।

New Blog या Website पर Traffic लाने के तरीके

1. सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO)

वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के बोहोत से तरीके है लेकिन सभी तरीको में सबसे ज्यादा और लोकप्रिय तारिका एक ही है जिसको सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन यानि की SEO कहा जाता है. इस तरीके का उपयोग करके आप अपनी वेबसाइट पर लाखो में ट्रैफिक ला सकते है. SEO के दो प्रकार है 1. On page SEO और Off Page SEO.

2. सोशियल मीडिया

दोस्तों सोशियल मीडिया बोहोत ही बढ़िया माध्यम है आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए और अपने New Blog पर ट्रैफिक लाने के लिए अपने सोशियल मीडिया पर बोहोत बार प्रयाश किया होगा लेकिन आपको लगता होगा की सोशियल मीडिया पर से ज्यादा ट्रैफिक नहीं मिलता। अगर आप फेसबुक और अन्य सोशियल मीडिया मात्र अपनी वेबसाइट की लिंक शेर कर देते है और सोचते है की ट्रैफिक मिलेगा तो ऐसे कुछ भी नहीं होगा।
सोशियल मीडिया से ट्रैफिक लाने के लिए सबसे पहला काम आपको यह करना है की अपनी वेबसाइट के नाम पर एक पेज और एक ग्रुप बनाना है. उसके बाद आपको अपने केटेगरी से जुड़े सभी बड़े ग्रुप में  शामिल होना है और वह लोगो द्वारा पूछे जाते सवालो का जवाब देना है.
इस तरह आपको एंगेजमेंट बनानी है और फिर उनको अपने पेज को फॉलो करवा सकते है ताकि जब भी आप अपनी वेबसाइट की लिंक अपने पेज पर शेर करे तो वे आपकी लिंक के सहारे आपकी वेबसाइट को विजिट कर पाए.

3. फोरम वेबसाइट

सोशियल मीडिया की तरह ही आप Quora जैसे बड़े माध्यम का उपयोग कर सकते है. ऐसे प्लेटफॉर्म पर आपको हर केटेगरी की ऑडियंस मिल जाएगी। आपको इन प्लेटफॉर्म का उपयोग अच्छे से करना है और लिंक स्पैमिंग नहीं करनी है क्युकी अगर आप डायरेक्ट लिंक शेर करेंगे तो वे आपकी प्रोफइल को ब्लॉक कर देंगे।
Quora से ट्राफिक लाने के लिए आप पहले अपनी कैटेगरी के लोगो के प्रश्न का उत्तर दीजिये और उसमे अपनी लिंक जोड़िये ऐसा करने से आपकी प्रोफइल को कोई ब्लॉक नहीं करेगा।

4. नए टॉपिक लिखे

अपनी New Blog केटेगरी में जो कुछ भी ट्रेंडिंग टॉपिक आये उसके ऊपर सबसे पहले लिखने की और आर्टिकल को पब्लिश करने की कोशिश करे ताकि आपकी वेबसाइट जल्दी से जल्दी उस टॉपिक पर रेंक हो पाए और आप शुरुआती ट्रैफिक का लाभ ले पाए.

किसी भी केटेगरी में बड़ी वेबसाइट को ट्रेंडिंग टॉपिक पर आर्टिकल लिखने में थोड़ी देर लगती है और उस वक़्त का ही आपको फायदा उठाना है और अपनी वेबसाइट पर आर्टिकल डालकर ट्रैफिक लाना है.

5. वीडियो माध्यम का उपयोग करे

यदि आपको अपनी वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक लाना है तो आपको सभी तरह के प्लेटफॉर्म्स का सही से उपयोग करना होगा। अपने जो भी पोस्ट लिखे है उस पोस्ट के ऊपर एक वीडियो बनाइये इसमें आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी है. अपने जो जो टॉपिक को उसमे कवर किया है उसको वीडियो में एड करे जैसे की अगर आपका पोस्ट कीवर्ड रीसर्च  के उपर है तो आप Top 5 Keyword research tools को टाइटल और 5 टूल के नाम को स्लाइड के जरिये बताकर वीडियो बना सकते है और यूट्यूब एवं इंस्टाग्राम पर शेर कर सकते है.

इससे आपको लाखो में तो ट्रैफिक नहीं मिलेगा लेकिन कुछ हद तक आपको अच्छा ट्रैफिक मिलता रहेगा उसके लिए आपको हर पोस्ट के लिए ऐसे ही काम करते रहना है

दोस्तों New Blog पर ट्रैफिक लाने के लिए सबसे अच्छे और यूनिक कंटेंट होना जरुरी है और इन सभी तरीको का उपयोग करके आप अपनी वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक ला पाएंगे उसके लिए आपको लगातार यह सभी तरीको को फॉलो करना है.

इन सभी तरीको में वक़्त लगेगा इसीलिए आपको इस तरीको को 3 से 4 महीने तक लगातार उपयोग करना है. धीरे धीरे आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आने लगेगा और आपको ग्रोथ जरूर दिखेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.