Permalink क्या है? SEO Friendly Permalink कैसे बनाये

किसभी वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक लाने के लिए आपकी वेबसाइट पर SEO करना जरुरी है और SEO के कई सारे फेक्टरर्स है उनमेसे एक है Permalink.आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर SEO में सबसे पहले आपको आपके वेबसाइट के लिंक जिसे हम Permalink के नाम से जानते है उसको ठीक से सुधारना होगा। 

यदि आप भी नए ब्लॉगर है और आपकी भी यही दुविधा है की Permalink क्या है? SEO Friendly Permalink कैसे बनाये तो इस आर्टिकल की मदद से आप जान जायेंगे की आखिर कैसे आप अपने ब्लॉग की Permalink को सेट कर पाएंगे और कैसे आप SEO Friendly Permalink बनाकर अपनी वेबसाइट को सर्च इंजिन में और आगे ले जायेंगे। 

Permalink क्या है?

जब आप अपनी वेबसाइट पर कोई पेज बनाते है तो उसका एक लिंक बनता है जिसे पर्मालिंक के नाम से जाना जाता है. यह वो लिंक होता है जो आपके वेबसाइट या ब्लॉग के पेज का एड्रेस भी कहा जाता है. 

जब हम किसी भी तरह के ब्लॉग या वेबसाइट को ओपन करते है तो हमे सबसे पहले उसका लिंक ही दीखता है और आप किसी भी देस के वेबसाइट को उसके पर्मालिंक से ही ओपन कर सकते है. 

आप हमारे वेबसाइट का एक ब्लॉग देख लीजिये जो निचे है कुछ इस तरह ही ब्लॉग का पर्मालिंक होता है.

Example of Permalink: https://questionbucket.in/best-10-writing-tools-for-new-bloggers

वर्डप्रेस और ब्लॉगर के पर्मालिंक में बोहोत फर्क है. ब्लॉगर के मुकाबले वर्डप्रेस बेहतर है क्युकी इसमें आपको पर्मालिंक चेंज करने का मौका मिलता है और आप अपनी जैसे चाहे वैसे पर्मालिंक को सेट कर सकते है.

पर्मालिंक के अलग अलग स्ट्रक्चर है जो निचे दिखाए गए है.

Permalink Structure WordPress

यदि आप ब्लॉग्गिंग के लिए ब्लॉगर प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते है तो आपके लिए पर्मालिंक को सेट करना थोड़ा मुश्किल है और यदि आपके ब्लॉग वर्डप्रेस पर है तो आपको जानकर ख़ुशी होगी की यहाँ आपको आपके लिंक को सेट करने के ऑप्शन आसानी से मिलते है. 

पर्मालिंक में ऐसे कई वर्ड है जिसे आपको यूज़ नहीं करना चाहिए क्युकी इससे आपकी वेबसाइट पर ख़राब असर पड़ सकता है.

अपने ब्लॉग के लिए पर्मालिंक कुछ ऐसे सेट करे की उसमे आपके ब्लॉग का फोकस कीवर्ड भी शामिल हो और जब कोई उस कीवर्ड को सर्च करे तो आपके ब्लॉग को गूगल सर्च लिस्ट में दिखा सके.

SEO Friendly Permalink For Blog

गूगल में अपने ब्लॉग या वेबसाइट को रेंक करने के लिए उसका सही से SEO होना जरुरी है. जैसे हम हमारी वेबसाइट का टाइटल, डेस्क्रिप्सन, और कंटेंट को SEO फ्रेंडली बनाते है वैसे ही हमे अपने ब्लॉग के URL को भी SEO Friendly बनाना होगा 

आपके पर्मालिंक की लम्बाई कम रखे.

पर्मालिंक में आपका फोकस कीवर्ड यूआरएल में सबसे आगे हो. 

उसके साथ ही यह भी जरूर ध्यान रखे की आपके URL में stop words का इस्तेमाल न हो.

कुछ words ऐसे होते है जिन्हे लिंक में इस्तेमाल करना नहीं चाहिए जैसेकि, 

“A, Is, are, the, in, to”.

URL की लेंथ जितनी हो सके उतनी कम रखे 

URL में upercase latter का इस्तेमाल ना करे 

पर्मालिंक की भाषा हमेसा अंग्रेजी रखे चाहे आपका ब्लॉग किसी भी भाषा में हो

ब्लॉग के पब्लिश होने के बाद आप कभी भी अपने Permalink को चेंज न करे.

जैसे आप अपने वेबसाइट को अच्छे से पूरी तरह डिजाइन करते है ताकि आपके विज़िटर्स के साथ साथ गुगल को भी पसंद आये और आपकी वेबसाइट उसपर रेंक हो उसी तरह आपकी आपके वेबसाइट की लिंक्स को भी महत्व देना होगा और जब भी आप कोई आर्टिकल पोस्ट करे उसके पहले एक बार अपने permalink को जरूर चेक करे.

दोस्तों आशा करता हु की इस आर्टिकल में दि गई Permalink से जुडी जानकारी आपको पसंद आयी होगी और यदि आपके मन में इससे जुड़े कोई सवाल है तो हमे कमेंट करे हम उसका जवाब जरूर देंगे।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.