Blogging क्या है और ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए ?

Blogging एक ऐसा जरिया है जिससे आप बोहोत ही आसानी से पैसे कमा सकते है ब्लॉगिंग की मदद से दुनिया में करोडो लोग ऑनलाइन पैसे कमा रहे है, Blogging se paise kese kamaye puri jankari अगर आपके मन में यह सवाल जरूर होगा. ब्लॉग्गिंग क्या है और ब्लॉग्गिंग शुरू कैसे करे? इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद और हमारे वीडियो को देखने के बाद आप जान जायेंगे की आखिर ब्लॉगिंग की मदद से आप कैसे अपनी ऑनलाइन पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते है.

Blogging क्या है और ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए ?
Blogging

Blogging se paise kese kamaye puri jankari

Blogging क्या है

ब्लॉगिंग एक तरह का ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहा आप अपनी एक वेबसाइट के जरिये अपनी रूचि के अनुसार जानकारी देकर दुसरो की मदद कर सकते है और पैसे कमा सकते है.

जब भी हम किसी भी चीज़ की जानकारी या स्योलुशन ढूंढ़ने के लिए इंटरनेट पर खोज करते है तो वहा ब्लॉग आर्टिकल के रूप में इन्फॉर्मेशन उपलब्ध होती है जहा पर आप उसको पढ़ते है और यदि आप उस ब्लॉग में दी गई जानकारी से संतुस्ट है तो आप उस ब्लॉग को फॉलो करेंगे और ऐसे ब्लॉगर अपना ज्ञान अपनी वेबसाइट पर देता है और इसे हम ब्लॉगिंग के नामसे जानते है

ब्लॉग्गिंग दुनिया के सभी देशो में बोहोत आगे बढ़ा है और भारत में Jio के अविष्कार के बाद ब्लॉग्गिंग ने एक अलग ही पहचान बनायीं है. ब्लॉगिंग करने के लिए कोई उम्र की जरुरत नहीं है यदि आप 14 साल के स्टूडेंट है तब भी आप ब्लॉगिंग कर सकते है और अगर आप 45 साल के है तब भी आप अपना ब्लॉग शुरू कर सकते है.

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? यदि आप भी अबतक यह प्रश्न का हल ढूंढ रहे है और अभी आप यह आर्टिकल पढ़ रहे है तो इसको पढ़ने के बाद आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का एक अच्छा रास्ता मिल जायेगा। वैसे तो ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए ओरभी कई रस्ते है लेकिन ब्लॉगिंग एक ऐसा माध्यम है जो आपको बोहोत कम इन्वेस्टमेंट में या फ्री में भी शुरू कर सकते है.

Blogging को कैसे शुरू करे?

ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए आपके पास एक कंप्यूटर और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है यदि आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो आप अपने स्मार्टफोन के जरिये भी ब्लॉग्गिंग सुरु कर सकते है लेकिन इसमें आपको आर्टिक्ल लिखने में और वेबसाइट को कस्टमाइज़ करने बोहोत मुश्किल हो सकती है लेकिन आप उससे भी काम कर सकते है. 

Blogging के लिए दो खास प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से आप अपनी पहली ब्लॉग वेबसाइट बनाकर ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है. ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स ध्यान में रखना जरुरी है जैसे की,

Niche क्या होता है और अच्छा Niche कैसे ढूंढे?

दोस्तों आपके मन में यह प्रश्न होगा की niche होता क्या है. niche यानि की एक विषय जिसपे आप लिख सकते हो जैसे की खेल, मनोरंजन, गेमिंग, इत्यादि। सही niche को चुनने के लिए आपको यह जानना होना की आप किस क्षेत्र में रूचि रखते है क्युकी अगर आपका ब्लॉग आपकी रूचि के ऊपर होगा तो आप उसके ऊपर आसानी से लिख पाएंगे। इसीलिए, आप जबभी niche को सिलेक्ट करे तो अपनी पसंद के niche को ही करे.

Niche सिलेक्ट करने के लिए कुछ चीज़े ध्यान में रखना जरुरी है जैसेकि, निच का कॉम्पिटिशन कितना है? उसके ऊपर रेंक होने में कितना वक्त लग सकता है? Niche का ट्रैफिक कितना है और सबसे बड़ी बात आपके द्वारा चुने गए निचे की मार्किट में कितनी मांग है. 

ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए 2022 में टॉप 05 Niche

1. Job वेबसाइट

दोस्तों आप जानते है की भारत और विश्व में लोग आजकल ऑनलाइन नौकरी के लिए अप्लाई करते रहते है और  गोवेर्मेंट जॉब के लिए हर महीने लाखो लोग अप्लाई करते है इसमे अगर आप एक जॉब वेबसाइट बनाते है जहा आप आनेवाली जॉब एग्जाम या फिर रिजल्ट के बारेमे जानकारी देंगे तो आपकी वेबसाइट पर अच्छे ट्रैफिक आएगा और आपको अच्छी खासी कमाई हो सकती है. 

 

2. मूवी रिव्यू वेबसाइट 

नयी मूवी हर हफ्ते रिलीज़ होती रहती है और इसके बारेमे लोग जानने के लिए हमेसा ऑनलाइन सर्च करते रहते है अगर आप मूवी वेबसाइट पर काम करेंगे तो आपको कंटेंट भी आसानी से मिल जायेगा और आप आसानी से आर्टिकल भी लिख पाएंगे

3. सरकारी योजना 

भारत में आयेदिन कोई ना कोई नयी सरकारी योजना लाती रहती है और इसकी जानकारी के लिए भारी मात्रा में लोग ऑनलाइन सर्च करते है इसके ऊपर अबतक इतना कंटेंट लिखे गया नहीं है यदि आप अपनी ब्लॉग वेबसाइट सरकारी योजना के ऊपर बनाते है तो आपकी वेबसाइट जल्दी ही रेंक हो सकती है.

4. फाइनांस ब्लॉग 

यदि आप फाइनेंस के बारेमे अच्छी जानकारी रखते है तो आप इसके ऊपर अपना ब्लॉग शुरू कर सकते है क्युकी फाइनांस एक ऐसी निच है जिसमे बोहोत कम कॉम्पिटिशन है और जिसमे आपको इनकम के लिए काफी सरे जरिये मिलेंगे आप यहाँ पर AdSense के साथ Affiliate marketing भी कर पाएंगे और आपको स्पोंसरशिप भी मिल सकती है.

5. बायोग्राफी ब्लॉग 

यह एक ऐसा नीच है जिसमे कंटेंट की कोई कमी नहीं है और इसमें कॉम्पिटिशन भी ज्यादा नहीं है. हर कोई किसी बड़ी हस्ती के जीवन के बारेमे पढ़ना चाहता है और इसके लिए वह हमेसा एक अच्छा ब्लॉग ढूंढ़ता है वैसे में यदि आप बायोग्राफी नीच पर काम करेंगे तो आपकी वेबसाइट पर अच्छा खासा ट्रैफिक आएगा।

यदि आप ब्लॉग के साथ साथ यूट्यूब चैनल भी बनाएंगे तो आप ब्लॉग और यूट्यूब दोनों की मदद से अच्छी खासी कमाई कर सकते है इसके लिए आप हमारा यह आर्टिकल जरूर पढ़े

भाषा का चयन करे

Blogging में आप लैंग्वेज को भी महत्त्व दीजिये क्युकी यदि आप हिंदी में अच्छे से लिख सकते है तो आप हिंदी में ही ब्लॉग शुरू कीजिये। आप अपनी मात्र भाषा में सुरु कर सकते है. यदि आप इंटरनेशनल ऑडियंस को टारगेट करना चाहते है तो आप इंग्लिश अपना ब्लॉग स्टार्ट कर सकते है.

डोमेन क्या है ?(What is Domain Name)

डोमेन आपके लिए बोहोत जरुरी है यदि आप ब्लॉग स्टार्ट कर रहे है तो यह जरूर ध्यान रखे की आपकी वेबसाइट का नाम और आपका डोमेन का नाम आपके विषय से मिलता हो जिससे यदि कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट को सर्च करे तो उसे ढूंढ़ने में आसानी रहे. इसीलिए आप अपने डोमेन और वेबसाइट का नाम छोटा और जल्दी याद रह सके वैसा रखे.

डोमेन कैसे ख़रीदे 

डोमेन खरीदने के लिए इंटरनेट पर बोहोत सी वेबसाइट मौजूद है जैसेकी Godaddy और Namecheap. लेकिन यदि आप होस्टिंग भी खरीद रहे है तो कुछ प्लेटफॉर्म्स ऐसे है जहा पर आपको होस्टिंग के साथ डोमेन मुफ्त में मिलता है. यदि आप जानना चाहते है की आपके लिए कोनसी होस्टिंग अच्छी रहेगी तो आप हमारा यद् आर्टिक्ल पढ़ सकते है.

ब्लॉग्गिंग प्लेटफॉर्म के प्रकार 

Blogging के लिए दो सबसे पसंदिता प्लेटफार्म है जिसे सभी लोग पसंद करते है 1. ब्लॉगर 2. वर्डप्रेस 

1. Blogger

ब्लॉगर गूगल का ही प्रोडक्ट है जिसकी मदद से आप फ्री में Blogging suru कर सकते है यदि आप ब्लॉग्गिंग और वेबसाइट के बारेमे ज्यादा नहीं जानते तो आप अभी के लिए ब्लॉगर प्लेटफॉर्म से अपनी शुरुआत कर सकते है. ब्लॉग्गिंग एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहा से आप पैसे भी कमा सकते है लेकिन अगर आप पैसे कामना चाहते है तो आपके पास एक अच्छा टॉप लेवल डोमेन होना अति आवश्यक है.

टॉप लेवल डोमेन यानि की .com, .in, .org. जब भी आप बड़ी बड़ी वेबसाइट को देखते है तो आप वह ऐसे डोमेन देखते होंगे जो उनको अपनी वेबसाइट किसीभी सर्च इंजिन पर रैंक करने में और वेबसाइट को मोनेटाइज करने में मदद करता है. 

2.WordPress

WordPress Blogging और ऑनलाइन वेबसाइट के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया गया है और उपयोग में लिया जाने वाला प्लेटफॉर्म है. विश्व की कई बड़ी कम्पनियो की वेबसाइट वर्डप्रेस के ऊपर बनाई गई है. वर्डप्रेस में बिना किसी कोडन के आप एक बेहतरीन Blogging website बना सकते है. ब्लॉगर पर आपको कस्टमाइज़ेसन के ज्यादा विकल्प नहीं मिलते है लेकिन वर्डप्रेस में आपको सभी चीज़े मिलेगी।

Blogging भविस्य क्या है? 

आजके ज़माने में अबसे बेहतर और अच्छा करियर बनाने का तरीका Blogging को माना जाता है क्युकी इसमें आपको पैसे के साथ एक लोकप्रियता भी मिलती है. ब्लॉग्गिंग एक ऐसा करियर है जिसमे आप ही मालिक हो और आप चाहे तब काम कर सकते है और इसमें पैसे कमाने के तरीके भी बोहोत है.

अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते है तो आप जानते होंगे की जब भी आप किसी भी प्रकार की सहायता चाहते है तो आप तुरंत ही गूगल में अपनी प्रॉब्लम का सोल्यूशन ढूंढ़ने के लिए सर्च करते है. सर्च करने पर आपको आपके सवाल का जवाब और प्रॉब्लम का सोल्यूशन्स मिल ही जाता है. ऐसा कोई सवाल नहीं है जिसका इंटरनेट पर जवाब उपलब्ध न हो 

Hindi Blogging में कितना स्कोप है?

हिंदी में अबतक ब्लॉग बोहोत कम देखने को मिलते थे लेकिन जैसे जैसे लोग Blogging और ब्लॉगर के बारेमे जानने लगे तबसे हिंदी में भी ब्लॉग लिखना सुरु हो गया है. वैसे तो भारत में करोडो की संख्या है और हर राज्य के हिसाब से उनकी भाषा भी अलग अलग है लेकिन यहाँ हिंदी सबसे ज्यादा बोली जाती है और हिंदी में लोग पढ़ना भी पसंद करते है इसमे अगर आप इंग्लिश नहीं जानते और आप अपना ब्लॉग हिंदी में बनाना चाहते है तो यह आपका सही निर्णय है

ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीके 

गूगल एडसेंस 

Blogging se paise kamane के बोहोत से तरीके है उनमे सबसे पहला और सबसे अच्छा तरीका है गूगल एडसेंस। गूगल आपकी वेबसाइट पर एडवेर्टीस्मेंट के बदले आपको उनकी कमाई का कुछ हिस्सा देगा यदि आप नही जानते की गूगल एडसेंस क्या है तो आपको बता दे की गूगल एडसेंस एक एडवर्टाइज़िंग माध्यम है.

स्पोंसरशिप 

यदि आप अपनी वेबसाइट पर किसी प्रोडक्ट के बारेमे रिव्यू करते है तो हो सकता है की उस प्रोडक्ट से जुडी कम्पनी आपको भविस्य में स्पोंसरशिप दे जिसके बदले आपको उनका प्रोडक्ट फ्री में मिल सकता है और आपको इसके बदले कुछ इनकम भी प्राप्त होंगी।

एफिलिएट मार्केटिंग

ब्लॉगिंग के जरिये आप एफिलिएट मार्केटिंग करके किसी प्रोडक्ट को बेच कर कमिसन भी कमा सकते है. एफिलिएट प्रोडक्ट्स के लिए काफी सारी वेबसाइट है जहा आपको अच्छा खासा कमिसन मिलेगा और यद् आपके पास एक फिक्स ऑडियंस है तो आप इसका उपयोग अच्छे से कर सकते है. 

दोस्तों Blogging एक ऐसा माध्यम है जिसके साथ आप भविस्य में अच्छी खासी पहचान पाएंगे और यदि आप लगन से काम करेंगे तो आनेवाले सालो में आप Blogging को बिज़नेस भी बना सकते है.

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.