हमारी वेबसाइट के कॉन्टेंट में Image भी मौजूद होती है और यदि आपको अपने कॉन्टेंट को बेहतर बनाना है तो आपको अपनी वेबसाइट के कॉन्टेंट के साथ साथ उसके अंदर मौजूद इमेज का SEO यानी Image optimisation करना होगा।
Image Optimization में सबसे पहले हम बात करेंगे ALT tag के बारेमे जहा आखिर यह टैग केसे काम करता है वो देखने वाले है।
ALT Tag क्या है?
ALT Tag वो टैग होता है जो इमेज पर लगाया जाता है और वो इमेज किस चीज के बारेमे है वो बताता है। यानी उस इमेज के बारेमे जानकारी देता है।
ALT Tag का इस्तेमाल केसे करे?
अपनी इमेज में ALT Tag लगाए तब यह बात जरूर ध्यान में रखे की वो आपकी इमेज से ज्यादा है हो और साथ ही उसमे आपका टारगेट कीवर्ड भी आ जाए ताकि यदि कोई सर्च करे तो आपकी इमेज ऊपर दिखे।
अगर आपके ब्लॉग कंटेंट पर एक फोन के साथ खड़े इंसान को दिखाया गया है तो आपको उस इमेज के टैग में वही लिखना होगा फिर आप उसकी जगह कुछ और नही लिख सकते है।
जब भी आप गूगल में इमेज सेक्शन में जाते है तो वह आपको बोहोत सी इमेज दिखाई देती होंगी और आपको जानकारी के लिए बता दे की आपके कंटेंट के साथ साथ आपकी इमेज भी रैंक हो सकती है और उससे भी ट्रैफिक आयेगा लेकिन उसके लिए आपको अच्छे से Image Optimization करना जरूर ही।
Image Optimization करने के फायदे
आपकी वेबसाइट के लिए Image Optimization करना जरुरी है और यदि यह आप हर एक पोस्ट पर लगातार करते है तो इसकी मदद से अगर कोई इमेज गूगल में रेंक हो गई तो लाखो का ट्रैफिक आएगा जिससे आपको लाखो में कमाई होंगी
Read More: