New Blog या वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे लाये?
यदि आप ब्लॉगर है तो आप अच्छी तरह से जानते होंगे की New Blog या Website पर Traffic होना कितना जरुरी है कोई भी वेबसाइट पर अच्छा कंटेंट डालने के बाद दूसरा सबसे महत्वपूर्ण कार्य यदि है की आपको उसपर ट्रैफिक लाना है. लेकिन अगर आप नहीं जानते की New Blog या Website पर Traffic लाये तो आजके इस आर्टिकल में हम आपको साथ कुछ ऐसे तरीके बताने वाले है जिसकी मदद से आपकी वेबसाइट पर अच्छा खासा ट्रैफिक आएगा और आप अच्छी कमाई कर पाए.
सबसे पहले तो आपको यह जरूर बताना चाहेंगे की कोई भी काम में रातो रात सफलता नहीं मिलती उसके लिए वक़्त लगता है तो यदि आप कोई काम कर रहे है तो consistency से काम करना है और Patience रखना बोहोत ही जरुरी है. यदि अपने अभी New Blog शुरू किया है तो कमसेकम उसपर 1 साल तक लगातार मेहनत करते रहो आने वाले साल में वो ब्लॉग आपको बोहोत कुछ कमाकर देगा।
किसी भी New Blog को बनाने के बाद उसमे अच्छी पोस्ट डालनी है और अगर अपने इतना कर दिया है तो अब आप सोच रहे होंगे की आखिर New Blog या Website पर Traffic कैसे लाये ताकि आपकी कमाई हो सके क्योंकी अगर आपको पैसे कमाने है तो आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आना बोहोत ही जरुरी है. आपकी वेबसाइट चाहे कितनी ही सुन्दर हो और कितना भी बढ़िया कंटेंट हो लेकिन अगर आप उस कंटेंट को सही ऑडियंस तक नहीं पोहचा सकते तो उस कंटेंट का कोई मतलब नहीं है.
अगर आपकी वेबसाइट पर अप्रूवल होगा लकिन आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं आएगा तो आप कुछ भी नहीं कमा पाएंगे। इसीलिए जितना ज़्यादा ट्रैफिक आपकी वेबसाइट पर होगा उतनी ही ज़्यादा कमाई होंगी। तो चलिए दोस्तों आखिर जानते है की New Blog या Website पर Traffic कैसे लाये।
New Blog या Website पर Traffic लाने के तरीके
1. सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO)
2. सोशियल मीडिया
3. फोरम वेबसाइट
4. नए टॉपिक लिखे
अपनी New Blog केटेगरी में जो कुछ भी ट्रेंडिंग टॉपिक आये उसके ऊपर सबसे पहले लिखने की और आर्टिकल को पब्लिश करने की कोशिश करे ताकि आपकी वेबसाइट जल्दी से जल्दी उस टॉपिक पर रेंक हो पाए और आप शुरुआती ट्रैफिक का लाभ ले पाए.
किसी भी केटेगरी में बड़ी वेबसाइट को ट्रेंडिंग टॉपिक पर आर्टिकल लिखने में थोड़ी देर लगती है और उस वक़्त का ही आपको फायदा उठाना है और अपनी वेबसाइट पर आर्टिकल डालकर ट्रैफिक लाना है.
5. वीडियो माध्यम का उपयोग करे
यदि आपको अपनी वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक लाना है तो आपको सभी तरह के प्लेटफॉर्म्स का सही से उपयोग करना होगा। अपने जो भी पोस्ट लिखे है उस पोस्ट के ऊपर एक वीडियो बनाइये इसमें आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी है. अपने जो जो टॉपिक को उसमे कवर किया है उसको वीडियो में एड करे जैसे की अगर आपका पोस्ट कीवर्ड रीसर्च के उपर है तो आप Top 5 Keyword research tools को टाइटल और 5 टूल के नाम को स्लाइड के जरिये बताकर वीडियो बना सकते है और यूट्यूब एवं इंस्टाग्राम पर शेर कर सकते है.
इससे आपको लाखो में तो ट्रैफिक नहीं मिलेगा लेकिन कुछ हद तक आपको अच्छा ट्रैफिक मिलता रहेगा उसके लिए आपको हर पोस्ट के लिए ऐसे ही काम करते रहना है
दोस्तों New Blog पर ट्रैफिक लाने के लिए सबसे अच्छे और यूनिक कंटेंट होना जरुरी है और इन सभी तरीको का उपयोग करके आप अपनी वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक ला पाएंगे उसके लिए आपको लगातार यह सभी तरीको को फॉलो करना है.
इन सभी तरीको में वक़्त लगेगा इसीलिए आपको इस तरीको को 3 से 4 महीने तक लगातार उपयोग करना है. धीरे धीरे आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आने लगेगा और आपको ग्रोथ जरूर दिखेगा।