YouTube से पैसे कैसे कमाए?

यूट्यूब पर हर घंटे करीब करीब 30,000 नए वीडियोस अपलोड होते है और यूट्यूब के ऊपर अभी 2.3 बिलियन यूज़र्स एक्टिव है. इन आंकड़ों को देखने के बाद आप अंदाज़ा लगा सकते है की यूट्यूब से पैसे कमाने के कितना बड़ा मौका है लेकिन अगर आप नहीं जानते की YouTube se asani se paise aise kamaye तो इस आर्टिकल में आपको यही जानकारी देने वाले है और आपको यूट्यूब चैनल कैसे बनाने से लेकर पहला डॉलर कैसे कमाएंगे वो सभी जानकारी हम देने वाले है. 

YouTube se paise kamane ke tarike

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बोहोत से तरीके है जैसेकि ब्लॉग्गिंग, टीचिंग, और उनमे से एक और तरीका है जहा पर आप वीडियो उपलोड करके पैसे कमा सकते है जिसे हम यूट्यूब के नामसे जानते है. किसी भी कार्य को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपमें एक विश्वास और काम करने का मन होना चाहिए तभी आप उस कार्य को सफलता पूर्वक कर पाएंगे चाहे फिर वो कोई भी काम हो.

YouTube क्या है?

यूट्यूब एक वीडियो प्लेटफॉर्म है जहा पर ऑनलाइन वीडियोस अपलोड किये जाते है और यूट्यूब के ऊपर सबसे पहला वीडियो साल 2005 में उपलोड किया गया  था. अभी यूट्यूब सबसे लोकप्रिय माध्यम बन चूका है. 

YouTube Chennel के लिए Niche कैसे पसंद करे?

YouTube Chennel क्रिएटर्स के लिए बोहोत बड़ा माध्यम बन चूका है और अगर आपको भी उनके जैसे ही अपनी चेंनल को कामयाब बनाना है तो सबसे सबसे पहला स्टेप आपको यह लेना है की आपकी चेंनल के लिए एक अच्छी से केटेगरी पसंद करे. कैटेगरी यानि की एक ऐसा विषय जिसमे आपको रूचि हो और जहा आप जितने चाहे उतने वीडियोस बनाने के लिए तैयार हो. 

कुछ लोग पैसा देखकर ऐसी केटेगरी चुन लेते है जिसमे पैसा तो बोहोत होता है लेकिन उनका इंटरेस्ट नहीं होता ऐसेमे वे कुछ समय तक उस चैनल पर काम करते है और फिर सफलता न मिलने पर चैनल को छोड़ देते है. इसीलिए अगर आपकी कैटेगरी आपके इंट्रस्ट के हिसाब से होगी तो आपको वीडियो बनाने में आलस नहीं आएगा।

यूट्यूब चैनल पर सफल होने के लिए आपको आपके सब्सक्राइबर्स को महत्त्व देना होगा उनको क्या पसंद है और क्या नहीं पसंद उन सभी चीज़ का ध्यान रखना होगा। अगर आपका चैनल ट्रेवल के ऊपर वीडियो बना रहा है तो उसके ऊपर ही वीडियो बनाइये क्युकी आपके सब्सक्राइबर्स वही है जिन्हे ट्रेवल के वीडियोस पसंद है अगर आप वह कुकिंग के वीडियोस डालने लगेंगे तो आपके सुब्स्क्राइबर्स नहीं देखेंगे और यदि आप अपने सब्सक्राइबर्स को रोज वीडियो देने का वडा करते है तो उसको पूरा कीजिये तभी आपकी चेंनल जल्दी ग्रो ही पायेगी।

YouTube Chennel चेंनल कैसे बनाये?

चेंनल बनाने के लिए आपके पास जीमेल एकाउंट होना जरुरी है उसके आलावा आप YouTube Chennel नहीं बना पाएंगे। आजकल हर किसी के पास जीमेल अकाउंट होता है यदि आपके पसे जीमेल अकाउंट नहीं है और आपको नहीं पता की गूगल जीमेल अकाउंट कैसे बनाये तो आप हमारा यह वीडियो देख सकते है.

जीमेल अकाउंट बनाने के बाद अब यदि आपके पास कंप्यूटर है तो आपको अपने गूगल क्रोम ब्राउज़र में चले जाना है और फिर राइट साइड कॉर्नर में सबसे ऊपर आपको साइन इन बॉक्स दिख रहा होगा जहा पर आपको क्लीक करके अपना जीमेल अकाउंट से साइन इन कर लेना है. अब आपका यूट्यूब चेंनल बन चूका है. 

किस टॉपिक पर वीडियो बनाये?

वैसे तो यूट्यूब पर वीडियोस बनाने के लिए बोहोत से टॉपिक है लेकिन आपको अपने इंट्रेस्ट और ट्रेंड को ध्यान में रखके वीडियोस बनाने है. क्युकी, यहाँ अपने चेंनल को ग्रो करने के लिए आपको लम्बे समय तक वीडियोस बनाने का काम करना पड़ेगा और वह तभी संभव है जब आप अपनी रूचि के अंदर काम करेंगे 

इसके लिए सबसे पहले आप यूट्यूब पर अपने नीच के अंदर पहले से मौजूद YouTube Chennel की वीडियोस देखिये और वे कैसे अपने वीडियोस के माध्यम से अपने सब्सक्राइबर्स को जोड़े रखते है. यदि आपको यूट्यूब पर जल्दी ग्रो होना है तो आपको आपकी ऑडियंस को समझना बोहोत ही जरुरी है. आपकी ऑडियंस कैसे वीडियोस देखना पसंद करती है वो जरूर ध्यान में रखे.

ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियोस बनाने का फायदा यह है की अगर अपने किसी टॉपिक पर तुरंत वीडियो बनाया और अगर किसीने सर्च किया तो आपका वीडियो उसमे सबसे ऊपर आएगा क्युकी अबतक उसपर किसीने वीडियो नहीं बनाया और ऐसे आपको ट्रेडिंग टॉपिक की मदद से ज्यादा व्यूवस भी मिलेंगे और आपके सब्सक्राइबर्स भी जल्दी से बढ़ेंगे।

कंटेंट क्रिएशन और स्लेंडरिंग?

वीडियो बनाने से पहले कुछ बाते जरूर तय करे जैसे की आप हफ्ते या महीने में कितने वीडियोस बनाना चाहते है. आपके समय के मुताबिक आप वीडियोस का एक लिस्ट तैयार कीजिये जिसमे आप अपने 1 महीने का पूरा सिड्यूल रखिये और एक निश्चित समय पर वीडियोस उपलोड करिये ताकि आपके सब्सक्राइबर्स को भी वो याद रहे.

अपने YouTube Chennel के शुरुआती वीडियोस की लम्बाई ज्यादा न रखे क्युकी, अभी आपका चेंनल नया है और नए चैनल के ऊपर सब्सक्राइबर्स ज्यादा वक्त नहीं बिता ता इसलिए आप अपने वीडियोस को कम से कम 3 या 5 मिनिट का ही रखे ताकि आपके सब्सक्राइबर उसे पूरा देखे और आपका बिच में न छोड़े। 

यदि आपका कॉन्टेंट अच्छा होगा तो आपके सब्सक्राइबर्स उसको पूरा जरूर देखेंगे इसीलिए आप अपने वीडियोस में सब्सक्राइबर्स का इंट्रेस्ट बना रहे ऐसा कुछ बिच बिच में बोलते रहे ताकि उनका इंट्रेस्ट बना रहे 

यूट्यूब चेंनल मॉनिटाइज करने के लिए क्या करना होगा

YouTube Partner Program वह माध्यम है जिससे आप पैसे कमा पाएंगे। यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के जरिये आपकी चेंनल पर एड्स दिखाई जाएँगी और उसके बदले आपको कमाई होगी। लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले उनके क्राइटेरिया है जिसे आपको पूरा करना होगा। जैसे की आपकी चेंनल पर सबसे पहले तो 1000 सब्सक्राइबर्स होने चाहिए और दूसरे यह है की आपकी चेंनल पर 4000 घंटे के वाच टाइम भी कम्प्लेट होना चाहिए।

जब आपकी चेंनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉचटाइम पूरा हो जायेगा तब आप यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर पाएंगे। जैसे ही आप अप्लाई करेंगे तभी आपका चेंनल गूगल के द्वारा वेरीफाई किया जायेगा और फिर कुछ ही दिनों में आपका चेंनल अप्रूव हो जायेगा।

यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर कैसे कम्प्लेट करे?

यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए सबसे पहला चैलेंज यही है की आपके 1000 सब्सक्राइबर्स पुरे हो और इसके लिए आपको बोहोत मेहनत करनी होगी। सबसे पहला रास्ता यह है की आप हररोज वीडियोस बनाकर उपलोड करे या फिर हफ्ते में एक वीडियो डेल लेकिन अपनी कन्सिस्टेन्सी जरूर बनाये रखे ताकि आपका चेंनल यूट्यूब की नज़र में आए और वो भी दूसरे चेंनल की तरह आपके चेंनल को भी प्रोमोट करे.

अगर हो सके तो अपने वीडियो को सोशल मीडिया पर भी शेयर करे ताकि वह से भी आपके सब्स्क्रिबर्स बढे और अपने वीडियोस में भी अपने व्यूवर्स को सब्सक्राइब करने को जरूर बोले। 

यूट्यूब पर 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा करने के तरीके?

YouTube का दूसरा नियम है की आपके चैनल पर उपलोड किये गई वीडियोस कमसे काम 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा कर चुके हो और इसका मतलब यह है की आपके व्यूवर्स के द्वारा आपके वीडियोस को ज्यादा देखा जाये। इसके लिए आप हो सके उतना लम्बे वीडियो बनाइये। आपके वीडियो को कुछ इस तरह से पेस किजीये की आपके व्यूवर उसे अंतिम तक देखे।

अगर आपके पास अच्छी ऑडियंस है तो आप YouTube लाइव के माध्यम से भी अपना वाच टाइम बढ़ा सकते है. वॉचटाइम पूरा होने के लिए आपके एक साल के वीडियोस को ध्यान में लिया जाता है.

YouTube पैसा कब देता है?

जब आपका अकाउंट अप्रूव हो जाये और उसके बाद आपका पहला 10 डॉलर अपने अकाउंट में हो जायेंगे उसके बाद एडसेंस एक कोड आपके एड्रेस पर भेजेंगे जिसे आपको आपके एडसेंस अकाउंट में वेरिफाई करना रहेगा। 

YouTube आपके चेंनल को अप्रूव करने के बाद जब आपके एडसेंस अकाउंट में 100 डॉलर हो जायेंगे उसके बाद वो आपके अकॉउंट में हर महीने की 21 तारीख को भेज देगा और फिर कुछ ही दिनों में वो पैसे आपके अकाउंट में जमा हो जायेंगे.

YouTube पर कुछ वीडियोस डालने से सायद आपको कुछ फर्क न दिखे लेकिन अगर अपने पुरे लगन से 6 महीने या 1 साल तक काम किया तो आप जरूर कामयाब होंगे। यदि आपको हमारे आर्टिकल से कुछ सिखने मिला हो तो हमे जरूर बताये और यदि आपको कोई प्रश्न है तो हमे जरूर कमेंट करे. 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.