गूगल में रेंक करने वाला SEO Friendly Article आर्टिकल कैसे लिखे
क्या आप भी अपने ब्लॉग आर्टिकल को लिखकर गूगल में रेंक करने के लिए सभी प्रयन्त कर चुके है लेकिन आपको अभी तक कोई सफलता नहीं मिल रही है. तो आजके इस आर्टिकल के जरिये हम आपको वो तरीको की जानकारी देंगे जिससे आप एक SEO Friendly Article लिखने की कला सिख जायेंगे और फिर भविष्य में आपको SEO Friendly Article कैसे लिखे उससे जुड़ा कोई प्रश्न नहीं रहेगा और आपका आर्टिकल गूगल में भी पहले पेज पर रेंक करेगा।
किसी भी सर्च को अपने यूज़र्स को एक इन्फॉर्मेशनल कंटेंट ही दिखाना होता है और जो वेबसाइट सर्च इंजन की सभी नीतिनियम को फॉलो करके एक अच्छा यूजर फ्रेंडली और SEO Friendly Article लिखता है वो वेबसाइट गूगल में आसानी से रेंक होता है.
अगर आपको भी अपनी हर ब्लॉग पोस्ट को गूगल में रेंक करना है तो आपको हर आर्टिकल को लिखते समय सर्च इंजन के सभी नियम को ध्यान में रखना होगा और आज हम आपको सभी तरह के तरीके बताएँगे जिसके जरिये आप एक अच्छा SEO Friendly Article लिख पाएंगे।
सर्च इंजन के लिए SEO Friendly Article कैसे लिखे
पहले आपको अगर गूगल में किसी भी ब्लॉग पोस्ट को रेंक करना होता था तो आप केवल कुछ ही समय में बिना किसी तकलीफ के गूगल में रेंक कर सकते थे. लेकिन पिछले कुछ समय से गूगल लगातार अपने अल्गोरीधम में बदलाव करता रहता है और ऐसेमे नए ब्लॉगर का गूगल में अपने ब्लॉग को रेंक करवाना बोहोत ही कठिन हो गया है. लेकिन, यह इतना भी कठिन नहीं है.
आज हम आपके साथ कुछ तरीके बताने वाले है जिन तरीको का इस्तेमाल करके आप आपके ब्लॉगपोस्ट को एक SEO Friendly Article बनाकर गूगल के पहले पेज पर रेंक कर सकते है और अपने ब्लॉग पर लाखो का ट्रैफिक जनरेट कर सकते है.
पहले आपको अगर गूगल में किसी भी ब्लॉग पोस्ट को रेंक करना होता था तो आप केवल कुछ ही समय में बिना किसी तकलीफ के गूगल में रेंक कर सकते थे. लेकिन पिछले कुछ समय से गूगल लगातार अपने अल्गोरीधम में बदलाव करता रहता है और ऐसेमे नए ब्लॉगर का गूगल में अपने ब्लॉग को रेंक करवाना बोहोत ही कठिन हो गया है. लेकिन, यह इतना भी कठिन नहीं है.
आज हम आपके साथ कुछ तरीके बताने वाले है जिन तरीको का इस्तेमाल करके आप आपके ब्लॉगपोस्ट को एक SEO Friendly Article बनाकर गूगल के पहले पेज पर रेंक कर सकते है और अपने ब्लॉग पर लाखो का ट्रैफिक जनरेट कर सकते है.
1. Keyword Research
अपने ब्लॉग को गूगल में पहले पेज पर रेंक करने के लिए आपको एक सही कीवर्ड को चुनना बोहोत जरुरी है. आपका कीवर्ड ऐसा होना चाहिए जिसको ज्यादा से ज्यादा यूसर्स के द्वारा सर्च किया जाता हो और जिसका कीवर्ड डिफिकल्टी भी कम हो यानि की जिसपर ज्यादा लोगो ने आर्टिकल लिखे नहीं है. Keyword Research के जरिये आप ऐसे कीवर्ड को ढूंढ़कर अपने ब्लॉग को लिखना शुरू कर सकते है.
कीवर्ड रिसर्च के लिए ऑनलाइन बोहोत से प्लेटफॉर्म है जिसके जरिये आपको आसानी से अपनी ब्लॉगपोस्ट के लिए एक अच्छा कीवर्ड मिल जायेगा। कीवर्ड रिसर्च के लिए आप फ्री और पेड दोनों प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते है.
फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल की बात करे तो उसमे आप गूगल का keyword planner, Ahrefs का Keyword Generator टूल, और h-supertools का keyword research tool भी इस्तेमाल कर सकते है. यह सभी फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल्स है.
पेड कीवर्ड रिसर्च टूल की लिस्ट में आपको Ahrefs का ही एक टूल है, और साथ ही आप Semrush का टूल भी इस्तेमाल कर सकते है.
2. Long Tail Keyword इस्तेमाल करे
अपने ब्लॉगपोस्ट को गूगल में सबसे ऊपर रेंक करना है तो आपको सही कीवर्ड पर काम करना होगा और यह काम और भी आसान हो जायेगा अगर आप अपने ब्लॉगपोस्ट में Long Tail Keyword का इस्तेमाल करते है. इसमे आपके ब्लॉग को सही कीवर्ड के जरिये एक सही ट्रैफिक भी मिलेगा।
अपने ब्लॉग के लिए कीवर्ड ढूंढ़कर आप उस कीवर्ड को सही जगह पर ब्लॉग में इस्तेमाल करेंगे जिसके बारेमे आगे हम बात करने वाले है. Long Tail Keyword इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग को और भी ज्यादा अच्छा बना सकते है.
3. Competitor Analysis करे
कीवर्ड रिसर्च करने के बाद आपको एक अच्छा कीवर्ड मिल चूका है जिसे आपको अपने ब्लॉग में इस्तेमाल करना है लेकिन उससे पहले आपको अपने कॉम्पिटिटर की वेबसाइट पर उस आर्टिकल को कैसे लिखा है उसका एनालिसिस करना है. इसे कॉम्पिटिटर एनालिसिस कहते है.
कॉम्पिटिटर एनालिसिस के जरिये आपको अपने ब्लॉग को रेंक करने के लिए क्या क्या जरुरत पड़ेगी और आपके कॉम्पिटिटर ने उस ब्लॉग में क्या गलती की है वो सब जानकारी मिल जाएगी। इससे आपको अपने कॉम्पिटिटर के ब्लॉग पर जो चीज़े नहीं दिखाई गई है उसको अपने ब्लॉग में इस्तेमाल करके ब्लॉग को क्वालिटी और भी अच्छी करनी है.
4.Focus Keyword का इस्तेमाल टाइटल में करे
आपका जो भी टाइटल होगा उसमे आपको अपने कीवर्ड को सेट करना है और इस तरह एक बढ़िया टाइटल बनाना है जिसमे आप कीवर्ड को स्टफिंग किये बिना ही इस्तेमाल कर सके.
टाइटल को इतना अच्छा और अट्रैक्टिव बनाना होगा जिसे कोई भी यूज़र पढ़े तो आप उसे पढ़ते ही तुरंत क्लिक करके आपके ब्लॉग को पढ़ने के लिए उत्सुक हो जाये और आपके ब्लॉग को ध्यान से पढ़े.
5. Focus Keyword को शुरुआत में इस्तेमाल करे
अपने कंटेंट को और भी SEO Friendly content बनाने के लिए आपको Focus Keyword को कुछ जरुरी जगह पर इस्तेमाल करना होगा जिसमे आपके टाइटल के साथ साथ आपको अपने ब्लॉग पोस्ट के शुरुआती कंटेंट में भी इस्तेमाल करना होगा। इसको आप अपने पहले पेरेग्राफ में जरूर इस्तेमाल करे.
अपने फोकस कीवर्ड का इस्तेमाल पहले पैरेग्राफ में करके आपके ब्लॉग की SEO क्वालिटी और भी अच्छी होगी और आपका SEO स्कोर भी बढ़ेगा। अगर हो सके तो आप अपने शुरुआती कंटेंट यूज़र्स के प्रश्नो को जवाब देना जरूर ध्यान में रखे जिससे उनको पढ़ने की जिज्ञासा और भी होगी।
6. Description में Focus Keyword इस्तेमाल करे
सर्च इंजिन रिजल्ट पेज में आपको टाइटल के साथ साथ Description भी दिखाई देता है और इसी वजह से आपके डिस्क्रिप्शन को भी ऐसा लिखना होगा जिसे यूज़र पढ़कर आपके ब्लॉग पर क्लीक करे और आपका फोकस कीवर्ड भी इसमें आपको इस्तेमाल करना पड़ेगा।
सर्च रिजल्ट में आपके टाइटल के साथ URL और Description भी होता है जो यूज़र को दिखाई देता है.
7. Permalink में Focus Keyword लगाए
जैसेकि हमने पहले ही कहा की आपके ब्लॉग पोस्ट के सबसे महत्वपूर्ण चीज़ में ब्लॉग का Title, Description, और URL है जो सर्च रिजल्ट में भी शो होता है. तो अगर आपका फोकस कीवर्ड इन सभी जगहों पर होगा तो आपके ब्लॉग को रेंक होने में बोहोत ही आसानी होंगी। अपने पर्मालिंक को ऐसे बनाये की वो यूज़र के लिए सर्च रिजल्ट में आसानी से दिखाई दे.
8. Heading Tags का इस्तेमाल करे
अपने फोकस कीवर्ड को अच्छे से इस्तेमाल करने के बाद अब आपको अपने ब्लॉग पोस्ट को तैयार करना है. ब्लॉग पोस्ट को तैयार करते समय आप सबसे पहले ब्लॉग से जुड़े Heading Tags इस्तेमाल करना होगा। अपने ब्लॉग में H1, H2, और H3 इन तीनो टैग्स को अच्छे से इस्तेमाल करे और अपने ब्लॉग को और भी अच्छे से पढ़ने लायक बनाये।
9. Additional keywords का इस्तेमाल करे
अपने ब्लॉग को लिखते समय उस टॉपिक से जुड़े अन्य कीवर्ड भी जोड़े जिससे अगर कोई उस तरह के कीवर्ड से सर्च कर रहा होगा तो आपका ब्लॉग उस पर रेंक हो पायेगा। ऐसे कीवर्ड को आप अपने ब्लॉग के हर टॉपिक के अंदर इस्तेमाल करते रहिये।
10. ब्लॉग में Image का इस्तेमाल करे
अपने ब्लॉग को और सूंदर और अट्रैक्टिव बनाने के लिए आपको इसमें ब्लॉग से जुड़े अच्छे Image का इस्तेमाल करना होगा जिसे आपके यूज़र को पढ़ने में दिलचस्पी लगे और अगर आपके कॉम्पिटिटर ने उनके ब्लॉग में इसका इस्तेमाल नहीं किया होगा तो आपका ब्लॉग इसके कारन उनके ऊपर रेंक करेगा और आपका ब्लॉग ज्यादा ट्रैफिक हाँसिल कर पायेगा
11. आर्टिकल में Internal Linking करे
अपने ब्लॉग से जुड़े अन्य पोस्ट को भी इस पोस्ट से जोड़े जिसके लिए आपको इंटरनल Internal Linking करना होगा। इंटरनल लिंकिंग से आपके ब्लॉग कीऑडियंस अन्य ब्लॉग पोस्ट पर भी पढ़ने जाएगी जिसे आपके ब्लॉग का बाउंड रेट भी कम होगा और आपके ब्लॉग पर ऑडियंस रिटेंशन भी बढ़ेगा।
12. ब्लॉग में External Link करें
अपने ब्लॉग से जुड़े अन्य ब्लॉगर या वेबसाइट ओनर से आप कॉन्टेक्ट करे जो आपको बैकलिंक देने में मदद करे. आपके ब्लॉग पर आप उस तरह के कंटेंट की लिंक जोड़े जो उस कंटेंट के साथ सम्बंधित हो. आपके वेबसाइट पर ऐसे एक्सटर्नल लिंक होने से गूगल को पता चलेगा की आपकी वेबसाइट पर इन्फॉर्मेशनल कंटेंट है.
13. YouTube Video Embed करे
आपके ब्लॉग पर जितने हो सके उतने इन्फॉर्मेशनल कंटेंट को जोड़े। इसमें आप इमेज कंटेंट और लिंकिंग के साथ साथ YouTube Video भी Embed कर सकते है. यह वीडियो आपके यूट्यूब चेंनल का होना चाहिए ऐसा जरुरी नहीं।
आप किसी भी चैनल के YouTube Video को अपने ब्लॉग पोस्ट में Embed कर सकते है. याद रहे की वो वीडियो आपके ब्लॉग कंटेंट से ही जुड़ा होना चाहिए।
14. FAQ Section लगाए
गूगल में जो भी कीवर्ड आप सर्च करते है उस कीवर्ड से जुड़े सभी तरह के प्रश्न जो अन्य यूज़र्स सर्च करते है उन्हें आप आसानी से गूगल में ढूंढ सकते है और उनका इस्तेमाल अपने ब्लॉग में FAQ Section के जरिये कर सकते है.
FAQ में आपको उन प्रश्नो कर जवाब देना है जिसको यूज़र गूगल में सर्च करता है. इस तरह आपके ब्लॉग को उन प्रश्न के सर्च करने पर भी ढूंढा जायेगा और आपको ट्रैफिक मिलेगा। इस सेक्शन में आप सभी प्रश्नो को जोड़े और सही जवाब दीजिये।
Read Also:
Image Optimization SEO कैसे करें?
PageRank Algorithm क्या है?
Conclusion
अपने ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन में टॉप पर रेंक करने के लिए आपको एक SEO Friendly Article कैसे लिख सकते है उसके बारेमे आज हमने इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दी है. अगर आप हमारे दिखाए गए इन सभी मुद्दों को रेग्युलर अपने आर्टिकल में इस्तेमाल करते है तो आपका ब्लॉग जरुर गूगल में पहले पेज पर रेंक करेगा।
अगर आप ब्लॉग्गिंग, SEO, और डिजिटल मार्केटिंग से जुडी अन्य जानकारी चाहते है तो हमारे अन्य ब्लॉग को जरूर पढ़े.