आ गया Google का Helpful Content Update.

Google Helpful Content Update 2022

Helpful Content Update:वेबसाइट के कंटेंट की क्वालिटी को बचाने के लिए गूगल ने 2011 मैं panda Update लॉन्च किया जिससे इस तरह की वेबसाइट को पेनलाइज किया जाए लेकिन पिछले 10 सालो में वेबसाइट कंटेंट को लेकर बोहोत से नए तरीके आ गए है जहा कंटेंट स्पिनिंग की जगह पर अब AI कंटेंट का उपयोग होने लगा है वही कीवर्ड डेंसिटी के नए सुरक्षित तरीके ढूंढ लिए है.

ऑनलाइन मार्किट में ऐसे बोहोत से कंटेंट स्पिनिंग टूल आ चुके है जिनकी मदद से कंटेंट को 2000 वर्ड तक का लिखा जाये, कीवर्ड को सही तरह से उपयोग किया जाये और वही कितने H2 और कितने H3 tag होने चाहिए इन सभी चीजों को AI कंटेंट में आसानी से दिखाया जाता है लेकिन इस तरह का कंटेंट केवल गूगल को ही ध्यान में रखकर बनाया जाता है न की यूज़र को ध्यान में रखके। इसीलिए, गूगल अपना एक नया अपडेट लेकर आया है जिसको

Helpful Content Update क्या है?

वेबसाइट का एक बोहोत बड़ा हिस्सा है जो सिर्फ इसलिए बनाई जाती है जिसका हेतु यही होता है की उस वेबसाइट पर यूज़र आये एड इम्प्रेसन हो, क्लिक मिले और उससे ऐडसेंस से पैसे बने. इस तरह की वेबसाइट को हटाने के लिए गूगल नयी अपडेट को ला रहा है जिसे Google Helpful Content Update कहा गया है.

Helpful Content Update की क्यों जरूरत है?

गूगल के Helpful Content Update का मुख्य उदेस्य यह है की गूगल में मौजूद ऐसे कंटेंट को हटाया जाये जो केवल SEO को ध्यान में रखकर लिखा गया हो ना की यूज़र को और जिसकी हम सभी जानते है की कंटेंट यूज़र के लिए होता है क्रॉलर के लिए नहीं लेकिन हम हमारी वेबसाइट को गूगल में रेंक करने के लिए हमारे कंटेंट को ज्यादा कीवर्ड स्टफिंग करके भर देते है.

इस तरह का कंटनेट को ना यूज़र पसंद करता है और नहीं को सर्च इंजिन को काम आता है इसीलिए गूगल ने इस अपडेट के जरिये ऐसे सभी कंटेंट को हटाने का निर्णय किया है.

गूगल यूनिक कंटेंट की मांग नहीं कर रहा है वह केवल यही कहना चाहता है की आप जो भी कंटेंट लिखे उसके बारेमे पूरी और सही जानकारी दे. किसी भी कंटेंट को कही से कॉपी करके उसको स्पिन करेंगे तो इस तरह के कंटेंट को सही नहीं माना जायेगा।

यदि आपका ब्लॉग टेक्नोलॉजी के बारेमे है तो आप केवल ऐसे ही कंटेंट को लिखे जिसके बारेंमे आपको जानकारी है और अनुभव है. आपको कही से पढ़्कर अपने कंटेंट को नहीं लिखना है.

Helpful Content Update कैसी वेबसाईट को इफेक्ट करेगी

इस अपडेट में ऐसी वेबसाइट को पेनलाइज़ किया जायेगा जिनका उदेस्य केवल ट्रैफिक जनरेट करना है और एड्स के जरिये पैसे कामना है. क्युकी ऐसी वेबसाइट पर यूज़र को जो जानकारी चाहिए होती है वो मिलती नहीं है और ऐसी वेबसाइट केवल उनको घुमाती रहती है. जैसे की ऑनलाइन मूवी डाउनलोड वेबसाइट जहा केवल आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिलता है लेकिन कही पर लिंक नहीं होती।

अगर आपकी वेबसाइट प्रोडक्ट रिव्यू, डाउनलोड वेबसाइट, या जॉब वेबसाइट है तो आपकी वेबसाइट खतरे में आ सकती है.

  • अगर आप अपनी वेबसाइट के लिए किसी आर्टिकल टूल की मदद से कंटेंट बना रहे है तो आपकी वेबसाइट खतरे में है
  • एक ही वेबसाइट में अगर आप अलग अलग टॉपिक को कवर कर रहे है तो आपकी वेबसाइट को इस अपडेट से इफेक्ट पड़ सकता है
  • अगर आपकी वेबसाइट कॉपी पेस्ट जैसी है जहा अपने कही और से कंटेंट कॉपी करके पब्लिश किया है तो यह आपकी वेबसाइट के लिए खतरे की घंटी सामान है
  • यदि आपकी वेबसाइट में क्लिकबेट का इस्तेमाल किया जा रहा है तो आपकी वेबसाइट को इस अपडेट से नुकशान हो सकता है
  • आपका कोई आर्टिकल केवल कुछ वर्ड में ख़त्म हो जाता है लेकिन अगर आप उसको बेवजह लम्बा कर रहे है यानि की खींच रहे है तो भी आपकी वेबसाइट को इस अपडेट से गुजरना पड़ सकता है.

आपकी वेबसाइट को Helpful Content Update से कैसे बचाए?

अगर आपकी वेबसाइट पर AI Generated कॉन्टेट है या बोहोत अलग अलग तरह के कंटेंट को पब्लिश किया है तो उसे जल्दी ही हटाना शुरू कर दीजिए।

Helpful Content Update को रोलआउट होने के बाद अगर गूगल आपकी वेबसाइट को पकड़ता है तो उस कंटेंट को हटाने के बाद भी आपकी वेबसाइट को रिकवर होने में बोहोत समय लगेगा

यह अपडेट 2 हफ्ते में पूरी तरह से रोलाआउट होंगी Helpful Content Update से बचने के लिए आप अपनी वेबसाइट पर अच्छा कंटेंट डालिए और यूजर को हेल्पफुल हो वैसा कंटेंट लिखना शुरू कीजिए

Conclusion

अगर गूगल को आपकी वेबसाइट के कुछ पेज पर इस तरह का कंटेंट मिलेगा तो वो न केवल उस पेज को बल्कि पूरी वेबसाइट पर मौजूद कंटेंट को हटा देगा।

मान लीजिए अगर आपकी वेबसाइट पर 500 आर्टिकल है जिनसे से 200 आर्टिकल ऐसे है जिनको AI Generated tool की मदद से बनाया गया है तो गूगल ना केवल उन 200 आर्टिकल बल्कि सभी आर्टिकल को हटा देगा।

इस अपडेट से आपको मैनुअल पेनल्टी नही मिलेगी यह अल्गोरिधम बेस अपडेट है जिसमे गूगल सिस्टम जो कोई भी वेबसाइट को पकड़ेंगे उसको पेनलाइज करेंगे और यह आगे भी ऑटोमेटिक चलती रहेगी।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.