भारती एयरटेल के द्वारा अपने ग्राहकों के लिए दो और नए Prepaid Plans लॉन्च किये गए. यह प्लान में आपको 30 दिन की वैलिडिटी में 60GB जितना डेटा दिया जायेगा। साथ ही आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन दिया जायेगा। इसके साथ एयरटेल ग्राहक को ओरभी कई सारे बेनिफिट्स मिलेंगे जानने के लिए निचे पढ़े.
इस प्लान के द्वारा एयरटेल प्रीपेड यूजर्स को Hello Tune, Wynk Music का Free Access, FASTag पर 100 रुपये का Cashback और दूसरे भी बोहोत से लाभ मिलते हैं.यह दोनों ही 30 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान्स होने. इसके साथ साथ कंपनी 301 रुपये में 50GB Data ऐड-ऑन प्लान के साथ भी दिया जाता है.
489 रुपये वाला Airtel का प्रीपेड प्लान
Airtel का 489 रुपये वाला Prepaid Plans 50GB डेटा के साथ आता है. इस प्लान के साथ Unlimited Local/Voice Calling की भी सुविधा प्रोवाइड की जाती है. इसके उपरांत आपको को डेली 100 SMS भी मिलते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की है.
एयरटेल ग्राहक को Airtel Thanks का फायदा फ्री में मिलेगा वो भी Wynk Music के साथ, फ्री हेलो ट्यून, FASTag पर 100 Rs का Cashback और साथ Apollo 24/7 Circle के फायदे भी मिलने वाले हैं. इस प्लान की मान्यता भी 30 दिन की होने वाली है.
509 रुपये वाला Airtel का प्रीपेड प्लान
Airtel का 509 रुपये वाला Prepaid Plans भी 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें भी आपको कंपनी 489 रुपये वाले प्लान्स वाले सभी बेनिफिट्स देती है. इसके अलावा यूजर्स को 10GB एडिशनल डेटा भी दिया जा रहा है. इसका मतलब इस प्लान के साथ साथ यूजर्स को Total 60GB Data मिलता होता है.
कम्पनी इस प्रीपेड प्लान के साथ यूजर्स को Unlimited Voice Call और Daily 100 SMS एक महीने के लिए आपको मिलते हैं. इस प्लान में यूज़र्स को Wynk Music, Free Hello Tune, FASTag पर 100 रुपये का Cashback, Apollo 24/7 Circle & Airtel Thanks के फायदे भी दिए जाते हैं.