iQOO का एक और नया फ़ोन iQOO Neo 7 भारत में 16 फरवरी से लॉन्च होने जा रहा है. यह फ़ोन अपको Amazon और iQOO की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
iQOO कम्पनी ने अपने नए स्मार्टफोन iQOO Neo 7 को 16 फरवरी से भारत में लॉन्च करने का सोच रही है. अगर आप खरीदना चाहते है रो आपको Amazon और iQOO की वेबसाइट पर यह फ़ोन आसानी से मिल जायेगा। यह स्मार्टफोन आपको जल्द ही भारत के बाजार में उपलब्ध होने वाला है और कम्पनी इसके स्पेसिफिकेशन के बारेमे धीरे धीरे सभी खुलासा करती दिख रही है. आज हम आपको iQOO Neo 7 के फ़िसर्स और स्पेसिफिकेशन की ज्यादा जानकारी देने वाले है.
iQOO Neo 7 डायमेंसिटी 8200 प्रोसेसर का उपयोग करने वाला भारत का पहला स्मार्टफोन है। इस हफ्ते की शुरुआत में फोन के लैंडिंग पेज से इसकी रैम और स्टोरेज क्षमता का पता चला था। इसके अलावा, इसमें वेरिएंट के कॉन्फ़िगरेशन के बारे में जानकारी दी गई है। हम यहां विस्तार से बताएंगे कि iQOO Neo 7 क्या है।
iQOO Neo 7 में LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ मिलेगा। वहीं इसकी एक्सटेंडेड रैम 3.0 टेक्नोलॉजी के माध्यम से 8GB तक वर्चुअल रैम होगी। Dimensity 8200 पर बेस्ड Neo 7 ने AnTuTu पर 893,690 स्कोर मिला है। कंपनी ने दावा किया है कि यह स्कोर Device के 12 GB RAM + 256 GB Storage वेरिएंट का है। Neo 7 का यह टॉप वेरिएंट हो ऐसा संभव है।
कंपनी ने पिछले साल ही इस सीरीज का iQOO Neo 6 को भारत में लॉन्च किया था और इस फ़ोन में आपको दो ऑप्शन मिल रहे है जो की 8GB + 128GB और 12GB + 256GB वाले होंगे। इसलिए Neo 7 में भी आपको Neo 6 की तरह ही रैम और स्टोरेज मिल सकता है।
कंपनी के द्वारा पहले ही यह कन्फर्म किया गया है की iQOO Neo 7 के इस बढ़िया स्मार्टफोन में आपको 6.78 का AMOLED E5 डिस्प्ले दिया जायेगा जो आपको फूल HD+ के 120Hz रिफ्रेश रेट और अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ मिलता है. इस फोन में 3D कूलिंग सिस्टम के साथ-साथ 120W फास्ट चार्जिंग भी है। ट्रिपल कैमरा यूनिट में OIS सपोर्ट है और यह ब्लैक और ब्लू कलर में आता है।
Also Read:
Sony LinkBuds S Review: एक क्लिक में ही बहार का शोर होगा बंद, लेकिन बेस्ट बनने का सिर्फ यही कारन नहीं होता
iPhone 14 पर मिल रहा है अबतक का सबसे बड़ा डिस्काउंट ऑफर, यहाँ से खरीदने पर मिलेगा 16 हजार से भी ज्यादा डिस्काउंट