YouTube से भी बेहतर कमाई करने का मौका देगा Twitter – Elon Musk ने किया बड़ा खुलासा।

Elon Musk चाहते हैं की हरकोई पैसे कमाए और इसके लिए वे सबको पैसे कमाने का मौका देना चाहते है. इसके लिए उनकी कम्पनी एक ऐसे मॉनिटाइजेशन सिस्टम बनाने पर काम कर रही है जिसपर आप न केवल वीडियो कंटेंट बल्कि अन्य प्रकार के कंटेंट के जरिये भी पैसे कमा पाए।

Elon Musk Twitter Monetization News

Twitter को खरीदने के पीछे का कारन अब धीरेधीरे दिखाई दे रहा है जहाँपर Elon Musk ने उसके खरीदते ही बोहोत से बदलाव किये थे और अब उन्होंने जल्दी ही कंटेंट क्रिएटर्स इस एप्लीकेशन से पैसे कमाए ऐसा कुछ लाने वाले है जो हर प्रकार के कंटेंट क्रिएटर्स के लिए लाभदाई साबित होगा।

ट्विटर के इस प्रकार के प्लान से शायद यूट्यूब जैसे बड़े प्लेटफॉर्म को बोहोत बढ़ा नुकशान होने की संभावना है. जहाँपर यूट्यूब केवल वीडियो कंटेंट पर ही फोकस करता है. वही, एलोन मस्क की ओरसे यह कहा गया है की यहाँपर वीडियो के साथ साथ अन्य कंटेंट को भी प्रावधान मिलेगा और वे भी इससे पैसे कमा पाएंगे।

इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक क्रियेटर ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए यह बताया की यूट्यूब क्रिएटर्स को कमाई का केवल 55 प्रतिसत हिस्सा ही देता है तब मस्क ने यह जवाब दिया की आनेवाले समय में ट्विटर एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनेगा जो यूट्यूब को पीछे छोड़ने वाला है और जहाँपर लब्मी वीडियो उपलोड हो पायेगी और उससे पैसे भी कमा पाएंगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.