अगर आप एक यूटूबर है या यूट्यूब से पैसा कामना चाहते है तो आज हम कुछ बोहोत बड़े YouTube monetization update के बारेमे बात करने वाले है जो आनेवाले समय में रोलऑउट होगा और नए यूट्यूबर्स को पैसे कमाने का मौका देने वाला है. तो चलिए जानते है की आखिर क्या है यह अपडेट जो न्यू यूट्यूबर के लिए खास है.
YouTube monetization update 2022
- यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए यानिकि हमारी चेंनल को मॉनिटाइज करने के लिए हमे यूट्यूब के नियम को पूरा करना होता था जहाँपर हमे 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करना रहता था. लेकिन, अब आनेवाले समय में यूट्यूब इस क्राइटेरिया में बदलाव करेगा और इसमें कम करने नई कोशिश करेगा।
यह नियम जनवरी 2023 से अमल में होगा और ख़ुशी की बात यह है की अब आपको 1000 सब्सक्राइबर से कम सब्सक्राइबर और वॉच टाइम भी कम के साथ मॉनिटाइज का ऑप्शन मिलेगा। इस अपडेट के बाद आपका चेंनल जल्द ही मॉनिटाइज हो जायेगा। हमारे ख्याल से यह 50 प्रतिसत कम करना चाहिए आपकी क्या राय है जरूर कमेंट करे.
- अगर आप यूट्यूब शॉर्ट्स बनाते है या आगे बनाना चाहते है तो आपके लिए यह बड़ी खबर है. क्युकी अब यूट्यूब शॉर्ट्स को भी अब यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में शामिल किया जायेगा। यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के साथ जुड़ते ही आपके शॉर्ट्स से आप पैसे कमा पाएंगे.
जब भी कोई व्यक्ति यूट्यूब शॉर्ट्स में जाकर शॉर्ट्स देख रहा है और ;स्क्रॉल कर रहा है उस बीचमे जब भी कोई एड आएगी उसके रेवेन्यू को उन सभी स्क्रॉल किये गए शॉर्ट के बीचमे शेर की जाएगी। यहापर क्रिएटर्स को केवल 45% हिस्सा ही मिलेगा और 55% हिस्सा गूगल अपने पास रखेगा।
यूट्यूब शॉर्ट फंड के बारेमे अभी भी कोई खुलासा नहीं किया गया है.
- तीसरा अपडेट उन क्रिएटर्स के लिए है जो म्यूजिक, डांस या कोरियोग्राफी से चेंनल पर काम करते है. जैसाकि हम जानते है की इस तरह की चेंनल पर कॉपीराइट क्लेम आ जाता है और आपके वीडियो से पैसे कमा नहीं पाते। लेकिन, अब यूट्यूब ने यह अनाउंस किया है की अब इस तरह की वीडियोस भी पैसे कमा पायेगी जिसमे उस कमाई का कुछ हिस्सा उन म्यूजिक कम्पनी को मिलेगा जिसका म्यूजिक आप इस्तेमाल कर रहे है.
गूगल के द्वारा इन सभी YouTube monetization update को 28 सितम्बर को अनाउंस किया जायेगा और इसको साल 2023 की शुरुआत से अमल में किया जायेगा.
Also Read:
Image Optimization SEO कैसे करें?
Top 10 Blogging Niche Ideas For New Bloggers