Sony LinkBuds S Review: एक क्लिक में ही बहार का शोर होगा बंद, लेकिन बेस्ट बनने का सिर्फ यही कारन नहीं होता

Sony LinkBuds S Review: क्या आप एक बढ़िया ईयरबड्स की खोज में है, तो आपकी पसंद का बड्स लेका Sony आपकी लताश को पूरा करने आया है. यह एक ऐसी कम्पनी है जिसमे आपको हर प्रकार के एक से बढ़कर एक प्रीमियम ईयरबड्स के ऑप्शन है. उन सभी बड्स की तरह Sony एक और ईयरबड्स अपने ग्राहकों के लिए लेकर आया है जिसका नाम LinkBuds S है. लेकिन क्या यह सबसे बेस्ट मान सकते है? इस बात आपके ऊपर निर्भर करती है की आप इस ईयरबड्स से क्या अपेक्षा रखते है. तो चलिए जानते है इस बड्स के बारेमे।

Sony LinkBuds S Photo
Image Credit: Sony.co.in

जब आप ईयरबड्स लेने का सोचते है और आपका बजट 10 से 20 हजार का है तो आपको पता होगा की वैसे तो उस बजट में आपको एक ईयरबड्स में ऐसे सभी ऑप्शन मिल जायेंगे लेकिन नॉइस केंसलेशन और टच कण्ट्रोल जैसे प्रीमियम फीचर्स आपको इतने बजट में ऐसे ईयरबड्स के ऑप्शन बोहोत कम होते है.

सोनी के किसी भी प्रोडक्ट की बात करे तो उनके सभी प्रीमियम होते है जो आपको खरदीने के लिए अपने बजट को बढ़ाना पड़ेगा। लेकिन आज हम सोनी के प्रीमियम फीचर वाले ईयरबड्स के बारेमे बात करेंगे। Sony LinkBuds S जो आपको बोहोत ही बढ़िया प्रीमियम फीचर्स के साथ ही मिलता है.

Sony LinkBuds S Photo
Image Credit: Sony.co.in

इस डिवाइस में भी आपको अन्य डिवाइस के जैसा ही डिज़ाइन देखने को मिलेगा। सोनी की खासियत यही है की वो बोहोत से सिलिकॉन टीम देता रहता है. इसकी ही वजह से आपको सोनी के द्वारा आपके कान की साइज के हिसाब से बड्स चुनने का मौका मिलता है.

ये ईयरबड्स साइज में कॉम्पैक्ट हैं और इसको बनाने में कंपनी के द्वारा रिसाइकिल्ड प्लास्टिक को उपयोग में लिया गया है. यही वजह से ही इसका केस कुछ रफ टेक्स्टर फिनिश के साथ मिलता है.

यह वजन में दूसरे बड्स के मुकाबले बोहोत ही हल्का और क़्वालिटी में भी बढ़िया है. इसमें चार्जिंग पोर्ट टाइप सी का दिया गया है. कुल मिलकर बात करे तो तो इस ईयरबड्स में आपको डिज़ाइन अच्छी नहीं मिलेगी लेकिन क़्वालिटी और लाइट वेट होने के कारन शायद यह डिवाइस आपको पसंद आ सकती है.

पेरोफॉर्मन्स और क़्वालिटी

Sony LinkBuds S Photo
Image Credit: Sony.co.in

इस बड्स की कनेक्टिविटी पर्फोर्मंस देखे तो इसमें आपको मल्टी-पॉइंट कनेक्शन फीचर मिल रहा है. इसका मतलब की अब आपको अगर इस डिवाइस को अपने फोन के साथ साथ अन्य किसी फ़ोन से भी कनेक्ट कर सकते है.

दो डिवाइस में कनेक्ट करने के लिए आपको लिंक मोड़ में करना पड़ेगा फिर आपकी बड्स में डिवाइस कनेक्ट हो जाएगी। इसके साथ आपको सोनी का एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है जिससे आप साउंड क़्वालिटी मॉडिफिकेशन का ऑप्शन देता है.

इसके साउंड क़्वालिटी के बारेमे बात करे तो इसमें आपको बोहोत ही बढ़िया वॉइस एक्सपीरियंस मिलेगा। इसमें गाने सुनते समय आपको हर एक इंस्ट्रूमेंट की आवाज बोहोत ही क्लियर सुनाई देगी।

यह डिवाइस में आपको वन टच ANC (Active Noise Cancellation) का फीचर भी मिलता है. इसके साथ ही अगर आप ANC का ऑप्शन बंद कर देते है तो आपको बाहरी आवाज सुनाई देनी शुरू हो जाएगी। सही में यह बड्स में आपको एक बोहोत ही शानदार नॉइस केंसलेशन का ऑप्शन दिया गया है.

इसकी मिक्रोफोन की क़्वालिटी भी बढ़िया है. जब भी आप किसी से कॉल पर बात कर रहे हो तब आप Active Noise Cancellation को ऑन कर देंगे तो सामने वाले को बाहरी आवाज सुनाई नहीं देंगी। माइक्रोफोन के बारेमे आपको कोई भी शिकायत सुनने को नहीं मिलेगी। यदि आपको इसमें कोई भी बदलाव करना है तो आप एप्लीकेशन की मदद से नॉइस की क़्वालिटी को अच्छे से मॉडिफिकेशन कर सकते है.

बेटरी और अन्य फीचर्स
अगर बात करे इस बड्स के बेटरी की तो कम्पनी आपको बड्स में 20 घंटे की बैटरी लाइफ देने का दावा करती है. इसकी बेटरी लाइफ सही में बोहोत बढ़िया है और लगातार 20 घंटे तक इस्तेमाल करने पर भी आपको कहींपर कोई दुविधा नहीं आएगी।

Sony LinkBuds S Photo
Image Credit: Sony.co.in

इसमें आप जितना चाहे उतने घंटे तक म्यूजिक सुनिये आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी। इसमें एक और अच्छा फीचर है यदि आप किसी से बात कर रहे होंगे तो यह अपने आप ही स्टॉप हो जायेगा फिर जब आप चुप हो जायेगे तो यह फिरसे शुरू हो जायेगा। लेकिन, यह सायद हरबार काम नहीं कर पायेगा और इसमें आपको एकदम सटीकता नहीं दिखेंगी।

एक फीचर ऐसा है जो आपको इसमें नहीं मिलेगा अगर आपको वायरलेस चार्जिंग का फीचर चाहिए तो वो नहीं मिलने वाले और यह इसकी बड़ी कमी होगी।

सब मिलाकर आपको इस ईयरबड्स में आपको आपके बजट में बोहोत ही अच्छे फीचर्स के साथ साथ एक्सपीरियंस भी मिलेगा। इसकी क़्वालिटी और चार्जिंग ऑप्शन को छोड़कर सबकुछ बढ़िया होगा।

Sony LinkBuds S की किम्मत की बात करे तो यह आपको ऑनलाइन 14 हजार के आसपास मिल जायेगा अगर आपका बजट इस बड्स को खरीदने का है तो आप ऑनलाइन अमेज़न पर जाकर खरीद सकते है.

Read Also:
Instagram par follower kaise badhaye?
5 Easy Freelancing Skills to Sell in 2023

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.