Meesho App से पैसे कैसे कमाए

आजकल ऑनलाइन चीज़े खरीदने का दौर चल रहा है. चाहे खाना मंगवाना हो या फिर फोन या फिर कपडे ही क्यों न हो वो भी आजकल हरकोई ऑनलाइन आर्डर करता है. ऑनलाइन सामान बेचने वाली बड़ी इ-कॉमर्स कम्पनी है जैसेकि अमेज़न, फ्लिपकार्ट, और स्नेपडील। लेकिन, आजकल मार्केट में एक और ऑनलाइन कंपनी आयी है जिसका नाम मिशो है.

Meesho App

मिशो एक भारतीय कम्पनी है जहा दूसरी ऑनलाइन कम्पनी की तरह हर प्रोडक्ट को आप सस्ते में खरीद सकते है और जैसाकि अभी त्यहारो का माहौल है तो इन सभी ऑनलाइन वेबसाइट पर भरी छूट मिल रही होती है. ऐसेमे यदि आप इससे पैसे कामना चाहते है तो यह आपके लिए एक सुनेहरा मौका होगा।

अमेज़न से पैसे कैसे कमाए उसके बारेमे हमने पहले भी आर्टिकल लिखा था आप यहाँ क्लिक करके उसके बारेमे भी पढ़ सकते है.

Meesho App me paise kaise kamaye? यदि आपके मन में यह सवाल है तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है हम आज इसके बारेमे पूरी बात करने वाले है.

जैसे दूसरी वेबसाइट पर Affiliate Marketing का ज़रिये आप प्रोडक्ट को से करते है कुछ वैसे ही यहापर आपको कोई भी प्रोडक्ट किसी को शेयर करना होता है.

Meesho App की खाशियत यह है की यहाँ पर कोई जो भी प्रोडक्ट बेचना है उस प्रोडक्ट को केवल सेलेक्ट करना है और आप उसको अपने व्हाट्सप्प के जरिये भी बेच सकते है और पैसे कमा सकते है.

यदि आप एक व्यापारी है और आपका खुदका कोई प्रोडक्ट है तो आप उस प्रोडक्ट को मिशो एप्प पर बेचकर पैसे कमा सकते है. इसके लिए आपको केवल मिशो एप डाउनलोड कर लेना है और फिर आपको अपने प्रोडक्ट से जुडी साडी जानकारी फोटोज के साथ उपलोड कर देनी होगी।

Meesho App Information in Hindi

मिशो के बारेमे ज्यादा बात करे तो यह एक इ-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है जिसे दो भारतीय छात्र विदित आत्रे और संजीव बरनवाल के द्वारा तैयार किया गया है. इन्होने मिशो एप को लोकल रिटेलर को ध्यान में रखते हुए बनाया है जहाँपर लोकल रिटेलर अपना सामान आसानी से अपने ग्राहक तक पोहचा पाए.

मिशो एक ऑनलाइन मोबाइल एप्लीकेशन है जिसे आप अपने मोबाइल के प्लेस्टोर से डाऊनलोड कर सकते है और इस्तेमाल का सकते है.

Meesho App कैसे इस्तेमाल करे.

अन्य एप्लीकेशन की तरह आपको मिशो इस्तेमाल करने के लिए भी रजिस्ट्रेशन करना होगा जहापर आपको नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालना रहेगा। इतना करते ही आपकी मोबाइल नंबर पर एक कोड भेजा जाएगा जिसे आपको एप्लीकेशन के साथ कन्फर्म करना है और आपका अकाउंट बन जायेगा।

आकउंट बन जानेके बाद आपको अपने जो भी डिटेल है वो पलहे कम्प्लीट कर लेनी है. उसके बाद आप मिशो एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर सकते है.

Meesho App me paise kaise kamaye

Sell Product on Meesho

आप एक व्यापारी है और आपके पास कोई प्रोडक्ट है तो आप उस प्रोडक्ट को सेल करके मिशो एप से पैसे कमा पाएंगे।

Share Product on Social Media Platforms

यदि आपके पास एक अच्छी सी ऑडियंस है जैसेकि आपके सोशल मिडिया अकाउंट पर बोहोत सारे फोल्लोवेर्स है तो आप उस प्लेटफॉर्म के जरिये मिशो के प्रोडक्ट शेयर करके पैसे कमा सकते है.

दोस्तों आशा है की आपको Meesho App me paise kaise kamaye उसके बारेमे दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी। अन्य कोई जानकारी या प्रश्न के लिए हमे कमेंट जरूर करे और हमारा संपर्क भी कर सकते है.

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.