Search Engine क्या है इसका हमारे जीवन में क्या महत्व है?

क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आपकी लाइफ में गूगल ना होता तो लाइफ कैसी होती अगर गूगल जैसा Search Engine नही होता तो हमारी जिंदगी कैसी होती तो चलिए आज हम जानेंगे की सर्च इंजन होता क्या है? अगर सर्च इंजन गूगल का हमारी जिंदिगी में क्या महत्व है इसके बिना हमारी हमारी जिंदगी कैसी होती और क्या सिर्फ गूगल ही एक सर्च इंजिन है या फिर और भी सर्च इंजिन मौजूद है?

What is Search Engine? How Search Engine Works

Search Engine क्या है? (What is a Search Engine?)

जैसा कि हमने पहले देखा आज हम बात करने वाले ही Search Engine के बारे में तो सबसे पहले बात करते हैं कि आखिर Search Engine होता क्या है? सर्च इंजन एक ऐसा सॉफ्टवेयर सिस्टम है जो इस तरह डिजाइन किया गया है कि वह इंफॉर्मेशन का जो डेटाबेस है उसको यूजर के कोई प्रश्न के हिसाब से सर्च कर सके जाने कोई भी यूजर जब भी रिलेटेड क्वेरीज सर्च करें सर्च इंजन में तो वह अपना जवाब आसानी से पा सके और इसके लिए जो नेटवर्क पर इंफॉर्मेशन को सर्च करके उसे प्रदान करे।

अगर सर्च इंजन नहीं होता तो हमारी जिंदगी कैसी होती तो दोस्तों अगर आप देखे तो आज के जमाने में सर्च इंजन यानी कि गूगल याहू जैसे बहुत बड़े Search Engine है जिसकी मदद से हम काफी आसानी से हमारे जो भी प्रश्न है उसे वहां पर सर्च कर पाते हैं और उससे जुड़ी जो भी जवाब है वह हमें आसानी से मिल जाते तो अगर सोचे अगर हमारे पास सर्च इंजन नहीं होता तो कैसा होता?

मान लीजिए की आपको आईफोन 13 खरीदना है और आप गूगल में सर्च करते हैं तो आपको आसानी से कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे लेकिन अगर गूगल नहीं होता तो आपको कैसे पता चलता कि आई फोन की प्राइस और स्पेसिफिकेशंस कौन सी वेबसाइट पर लिखे गए हैं तो अगर ऐसा होता तो आपको वहां पर जो भी वेबसाइट या फिर प्रोडक्ट के बारे में जानकारी लेनी है उस वेबसाइट के प्रॉपर यूआरएल को वहां पर इनपुट करना होता और प्रॉपर का मतलब है अगर वहां पर जरा से भी व्यग्र स्पेलिंग मिस्टेक होती तो भी आपको उसका रिजल्ट नहीं मिलता। लेकिन जैसा कि हमने पहले कहा कि सारे पास गूगल जैसा एक बढ़िया सर्च इंजन प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से हम आसानी से किसी भी चीज के बारे में सर्च कर सकते हैं

सर्च इंजंस ने हमारी जिंदगी को काफी आसान बना दिया है और आपको बता दें कि गूगल ही नहीं ऐसे कई सारे ऑनलाइन Search Engine अवेलेबल है मौजूद है जिनकी मदद से हम आसानी से सर्फिंग कर सकते हैं और किसी भी चीज की बारे में जानकारी ले सकते हैं इन सारे चीज के बारे में बात करते तो सबसे पहले बात की टॉप जो बात करेंगे

Top 3 Search Engine on the internet

वैसे तो बोहोत से सर्च इंजिन इंटरनेट पर उपलब्ध है जो उपयोग में लिए जाते है लेकिन उसमे सबसे ज्यादा उपयोग में होने वाले 3 बड़े सर्च इंजिन है

  1. Google: गूगल दुनिया का सबसे बड़ा और लोकप्रिय सर्च इंजिन है. गूगल सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाले सर्च इंजिन में से एक है और सबसे पहले नंबर पर आता है. ऐसा कोई प्रश्न नहीं है जिसका जवाब गूगल में उपलब्ध न हो और गूगल आपको ऑनलाइन सर्च करने का सबसे बड़ा माध्यम उपलब्ध करता है.
  2. Bing: Bing को 2009 में Microsoft के CEO स्टीव बाल्मर द्वारा लॉन्च किया गया था। Google के बाद बिंग दूसरा सबसे लोकप्रिय खोज इंजन है। बिंग की बाजार हिस्सेदारी लगभग 2.38%है, जो इसे दूसरे स्थान पर रखता है। एक बहुत लोकप्रिय खोज इंजन था और Microsoft ने इसे एमएसएन सर्च और पुराने लाइव सर्च इंजन के साथ बदल दिया।
  3. Yahoo: Yahoo एक Search Engine, एक पोर्टल, साथ ही अन्य सेवाओं को प्रदान करता है, जिसमें इसकी सबसे महत्वपूर्ण सुविधा Yahoo Mail है। याहू की स्थापना 1994 में दो स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के छात्रों जेरी यंग और डेविड फिलो द्वारा की गई थी और 1995 में याहू का नाम दिया गया था, इसका पूरा नाम अभी तक एक और पदानुक्रमित आधिकारिक ओरेकल (याहू) है। याहू आपको किसी भी विषय में जानकारी खोजने की अनुमति देता है। इसके अलावा, आप कैलेंडर, वित्त, गैजेट्स, रियल एस्टेट, मेल, संगीत और फिल्मों का उपयोग कर सकते हैं।

अन्य सर्च इंजिन के बारेमे

Baidu: Baidu चीन के द्वारा बनाया गया और उनके लोगो के लिए इस्तेमाल होने वाला सर्च इंजिन है. चीन में Baidu की मार्किट शेयर 85% है. यहाँ पर वह अन्य सर्च इंजिन को अनुमति नहीं है की वे उनके देश की किसी भी प्रकार की माहिती संग्रहित करे.

Yandex: Yandex रशिया का सर्च इंजिन है और यहाँ की जनता की बात करे तो वे लोगो में 50% लोग Yandex को और बाकि गूगल का उपयोग करते है. Yandex भी एक बोहोत अच्छा सर्च इंजिन माना जाता है.

Duckduckgo: इसका नाम आपको जरूर अजीब लग रहा होगा लेकिन यह एक ऐसा सर्च इंजिन है जो आपकी किसी भी प्रकार की जानकारी या डेटा को स्टोर नहीं करता है. जैसाकि हम सभी जानते है की गूगल पर हमारी सभी तरह की जानकारी या डेटा स्टोर रहता है लेकिन यदि आप अपनी डेटा प्राइवसी के चलते कोई और सर्च इंजिन का उपयोग करना चाहते है तो यह आपके लिए उत्तम है.

Conclusion :

आजके समय में इंटरनेट ने हमारे बोहोत से काम आसान बना दिए है जिसमे सबसे बड़ा किरदार Search Engine निभाता है। यदि गूगल हमारी जिंदगी में होता तो सायद हमे सब कुछ याद रखना पड़ता जैसे हम फ़ोन नंबर याद रखते है।

Also Read:

Technical SEO क्या है इसे कैसे करे?

Permalink क्या है? SEO Friendly Permalink कैसे बनाये?

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.