1 फरवरी से ट्विटर के नियम में होगा यह बदलाव, यूजर भी पाएंगे इसका लाभ

Twitter Account Suspension Appeal: ट्विटर अपने एकाउंट सस्पेंशन नियम में बदलाव करने जा रहा है। 1 फरवरी 2023 से ट्विटर के सभी यूजर को सस्पेंशन को लेकर अपील करने का ऑप्शन दिया जाएगा। लेकिन अगर किसी का अकाउंट गंभीर रूप से पॉलिसी का भंग कर रहा होगा तो उस मामले में उस प्रकार के अकाउंट को सस्पेंड कर सकते है। इसके साथ आपके अकाउंट को रिस्टोर करने के से पहले उसको नए क्रिएटेरिया से रिव्यू किया जाएगा

Twitter Account Suspension Appeal

जबसे Elon Musk ने ट्विटर में अपना कदम रखा है तबसे हररोज कंपनी में कोई न कोई बदलाव करते रहे है।
अब कंपनी के द्वारा एक और बदलाव एकाउंट सस्पेंड पॉलिसी को लेकर किया जाने वाला है। ट्विटर कंपनी के द्वारा शुक्रवार को यह बदलाव के बारेमे जानकारी दी गई है।

यह बदलाव आपको 1 फरवरी से सभी ट्विटर यूजर्स के लिए लागू किया जाएगा। इस अपडेट के आने के बाद कोई भी यूजर अपनी अकाउंट सस्पेंशन से जुड़ी अपील कर सकते है।

ट्विटर अकाउंट को रिस्टोर करने के लिए अब से सोशियल मीडिया प्लेटफॉर्म के नए नियम के अनुसार रिव्यू किया जाने वाला है। यदि आपका ट्विटर के पॉलिसी को बार बार उल्लंघन करेगा तभी आपके अकाउंट को पूरी तरह से सस्पेंड किया जायेगा।

क्या कारन से आपके ट्विटर अकाउंट को बैन किया जायेगा?
अगर आपका अकाउंट ट्विटर की पालिसी का गंभीर रूप से उल्लघन करते है तब आपके अकाउंट ससपेंड किया जायेगा ऐसा माना जा सकता है. इस तरह के उल्लंघन में किसी को नुकशान पोहचना, डरना, या हैरेसमेंट जैसी बड़ी गतिविधि को माना जाता है. ट्विटर की ओरसे कहा गया है की आनेवाले समय में वे यूज़र पर कुछ ही बड़े मामलो में गंभीर एक्शन लेंगे।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.