फेसबुक से पैसे कमाने के आसान तरीके-facebook se paise kamane ke tarike

Facebook se paise kese kamaye

ऑनलाइन पैसे कमाने के बोहोत से तरीको में सोशियल मिडिया बोहोत बड़ा रोल निभाता है हर सोशियल मिडिया पर आपको पैसे कमाने के मौके मिलते है यदि अपने अभी तक सोशियल मिडिया को केवल लाइक शेयर और फोटोज अपलोड करने के लिए ही इस्तेमाल किया है तो आपको यह बात जानकर ख़ुशी होगी की आप इसी सोशियल मिडिया का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते है.

आजके इस आर्टिकल में हम जानेंगे की आखिर कैसे आप फेसबुक से पैसे कमा सकते है और फेसबुक से पैसे कमाने के आसान तरीके कोनसे है जिनकी मदद से आप महीने के लाखो रुपए कमा पाए. जिन तरीको की बाद हम करने वाले है उन सभी के लिए आपको मेहनत करनी पड़ेगी और लगातार समय देना पड़ेगा तब जाकर आपको पैसे कमाने का मौका मिलेगा।

Facebook se paise kamane ke tarike

Facebook Page से पैसे कमाए

फेसबुक एक बोहोत ही बड़ा ऑनलाइन सोशियल मीडिया प्लेटफॉर्म है और यहाँ पर हर रोज करोडो फोटोज और वीडियोस अपलोड किये जाते है. फेसबुक पर हर तरह का पेज उपलब्ध है. फेसबुक पर आप चाहे वो केटेगरी को सिलेक्ट करके उसका पेज बनाकर उसमे पोस्ट डाल सकते है.

Facebook Page बनाने के बाद आपको उसके अंदर लगातार वीडियोस उपलोड करते रहना है जैसे आप यूट्यूब में वीडियोस अपलोड करते है कुछ वैसे ही आपको फेसबुक पेज पर भी वीडियो डालने है और फेसबुक पेज को मॉनिटाइज करने के लिए आपको 3 क्राइटेरिआ को कम्पलीट करना होगा।

  1. पहली कंडीशन यह है की आपके फेसबुक पेज पर कमसे काम फोल्लोवेर्स की संख्या 10,000 होनी चाहिए।
  2. दूसरी कंडीशन है की आपका फेसबुक पेज है उसपर अपने कमसे कम 5 वीडियोस तो अपलोड की हो.
  3. फेसबुक पर भी यूट्यूब की तरह वाचटाइम का क्रेटेरिआ है यहाँ पर आपको पिछले 60 दिन में अपने पेज पर 10 हजार मिनट कर वॉचटाइम कम्पलीट होना चाहिए।

इन तीनो क्राइटेरिआ को कम्पलीट करने के बाद आप अपने फेसबुक पेज का मोनोटाइज़शन के लिए अप्लाई कर सकते है.

फेसबुक पेज का मोनोटाइज़ सेटअप करने के लिए आपको फेसबुक के क्रिएटर स्टूडियो में चले जाना है. यदि आप यूट्यूब चलाते है तो आप जानते होंगे की यूट्यूब के वीडियोस और सभी चीज़ो को मैनेज करने के लिए जैसे यूट्यूब स्टूडियो है वैसे ही फेसबुक पेज के लिए क्रिएटर स्टूडियो है जिसमे आपके पेज को आप मैनेज कर पाएंगे।

Facebook Page सेल करके पैसे कमाए

यदि आपके पेज पर अच्छे खासे फोल्लोवेर्स है और आप उस पेज को सेल करना चाहते है तो आपको बोहोत से लोग मिलेंगे जो आपके पेज को बोहोत अच्छी किम्मत में खरीदना चाहेंगे। आपके पेज पर फोल्लोवेर्स के कारन जो ट्रैफिक होगा उसको वे अपने ब्लॉग या फिर अन्य प्लेटफॉर्म पर भेजकर पैसे कमा सकते है.

Affiliate Product सेल करके पैसे कमाए

यदि आप कोई प्रोडक्ट को बेचना चाहते है तो उसके लिए आपके पास अच्छा ऑडियंस होना जरुरी है तभी आपका प्रोडक्ट ज्यादा लोगो तक पोहचेगा और जब कोई उसको खरीदेगा तो आपको कुछ कमिसन मिलेगा। इसके लिए आप अपने Facebook Page का इस्तेमाल कर सकते है।

फेसबुक पेज पर अपने लिंक को शेर करके आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है और एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से आप महीने के लाखो रुपये कमा सकते है और आपको इसके लिए कोई भी पैसे लगाने की जरुरत नहीं है.

अगर आपके पास यूट्यूब चेंनल या ब्लॉग है तो आप अपने फेसबुक पेज का ट्रैफिक उसके लिए इस्तेमाल कर सटके है और उससे अपने ट्रैफिक में ब्लॉग को मॉनिटाइज कर सकते है और पैसे कमा सकते है.

फेसबुक ग्रुप्स से पैसे कमाए

फेसबुक ग्रुप्स की मदद से पैसे कैसे कमाए? आप भी यदि यह सोच रहे है तो आपको जानकर ख़ुशी होगी की अगर आपके पास कोई ग्रुप है तो आप उस ग्रुप की मदद से आसानी से पैसे कमा सकते है.

आपके ग्रुप में अगर ज्यादा मेम्बर्स है तो आप Affiliate Markeing के साथ दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को प्रोमोट करके भी पैसे कमा सकते है और साथ ही अगर कोई बड़ी कम्पनी को आपके पेज पर प्रमोशन करना होगा तो वे आपको संपर्क जरूर करेंगे और स्पोंसर पोस्ट के लिए आपको पैसे भी देंगे।

स्पोंसर पोस्ट से पैसे कमाने के लिए आपके ग्रुप की संख्या बड़ी होगी चाहिए। इसके साथ ही अगर आपके केटेगरी के ब्लॉगर या यूटुबेर भी उनके ब्लॉग और यूट्यूब चेंनेल को या प्रोडक्ट को प्रोमोट करने के लिए आपको पैसे जरूर देंगे।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.