दोस्तो क्या आपने Pinterest बारेमे कभी सुना हैं। यदि नही सुना है तो कोई बात नही आज इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको Pinterest की पुरी जानकारी मिल जाएगी। साथ ही हम Pinterest se paise kaise kamaye? उसके बारे मे भी जानकारी देने वाले है।
Pintrest पर आपको हर दीन करोड़ों फोटोज पब्लिश होती है और इस प्लेटफार्म की सबसे अच्छी बात यह है की यदि आपका ऑनलाइन बिजनेस है तो आप आसानी से प्रोमोट कर सकते है और आप अपनी वेबसाइट की लिंक जितनी बार चाहे उतनी बार प्रोमोट कर सकते है। यहां पर आपको केवल अपनी केटेगरी के हिसाब से फोटोज बनाकर पब्लिश करनी हैं।
Pinterest se paise kaise kamaye?
यदि आपको Pintrest के बारेमे और भी जानने की रुचि है तो हमारे आर्टिकल को आगे पढ़ते रहे यह आपको Pinterst मास्टर बनने में मदद करेगा।
Pinterest क्या है?(Pinterest kya hai)
Pintrest भी दूसरे सोशियल मीडिया प्लेटफ़ॉर्मस की तरह ही है जहा फोटोज को शेर किया जाता है। इस तरह के प्लेटफार्म को image sharing social media कहते है। Pintrest का एप्लिकेशन और वेबसाइट दोनो तरह से इस्तमाल कर सकते है।
Pintrest को यूज कैसे करते है?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ग्रो होने के लिए आपको उसका पूरा नॉलेज होना जरूरी है अगर आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ग्रो करना चाहते हो अपने अकाउंट को तो आपको उसके बारे में ज्यादा जानकारी होनी जरूरी है और उसको कैसे यूज़ करते हैं वह भी आपको जानना जरूरी तो आज चलते हम बात करते कि कैसे आप पिंटरेस्ट को यूज कर सकते हैं और उसके लिए आपको क्या-क्या स्टेप लेने हैं
तो अगर आप अपना पिंटरेस्ट अकाउंट बनाना चाहते तो आप मोबाइल के साथ भी बना सकते हैं उसके आप एप्लीकेशन डाउनलोड कर लीजिए अगर भाई साहब अपना जो कंप्यूटर है उसके ऊपर भी आप क्रोम के अंदर जाकर पिंटरेस्ट को सर्च मार के जा सकते हैं जहां पर आपको सबसे पहले अपने जो भी है मेल आईडी है उसके सर आपको एक अकाउंट क्लियर करना पड़ेगा और उसके बाद आपको एक डैशबोर्ड मिलेगा जहां पर आपको काफी सारी इमेजेस देखने को मिलेगी जो आपके जैसे ही क्रिएटर्स ने क्रिएट की है
पहले Pinterest अकाउंट बनाना है.
Pinterest पर आपको सबसे पहले यह काम करना है की आपका एक अकाउंट बनाना होगा। Pinterest आपके अकाउंट ओपन करने के लिए आप मोबाइल एप्लीकेशन या लेपटॉप के जरिये भी कर सकते है. अकाउंट बनाने के लिए आपको एक Email ID की जरुरत पड़ेगी। एक बार आपका अकाउंट क्रिएट हो जाये उसके बाद आप आपके फोटोज को पब्लिश कर सकते है.
अपने Interest के अनुसार बोर्ड बनाएं.
Pinterest अकाउंट बनाने के बाद अब आपको अलग अलग केटेगरी के बोर्ड देखने को मिलेंगे आपको भी अपने प्रोफाइल पर ऐसे बोर्ड बनाने है जिसमे आप अपने पोस्ट किया गए सभी फोटोज को अलग बोर्ड में रख पाए. जब भी कोई विज़िटर आपके प्रोफाइल पर आएगा तो उनको आपके अलग अलग बोर्ड को देखकर पता चल जायेगा की उनको कौनसे पिनबोर्ड को विजिट करना है.
अपने Board पर पिन्स, बोक्स, और सामान्य पोस्ट जोड़ें.
आपको अपने Pinterest खाते में बोर्ड बनाना होगा और उनमें पिन जोड़ना होगा। आप पिन के रूप में कोई भी चित्र, वीडियो या कोई अन्य सामग्री जोड़ सकते हैं। आप अपने बोर्ड में सामान्य पोस्ट जोड़ सकते हैं। और आप अपने बोर्ड पर जोड़े गए पिन देख सकते हैं।
Pintrest फ़ोटो कैसे बनाएं?
Pintrest फोटो बनाने के लिए ऑनलाइन बोहोत से टूल्स और वेबसाइट मौजूद है जिसके साथ आप आसानी से फ्री में Pintrest फोटो बना सकते है. मेरा सुझाव रहेगा की आप Canva एप्लीकेशन की मदद से अपने Pintrest के लिए फोटो बनाइये। आपको यहाँ पर बोहोत से फ्री टेम्पलेट मिल जायेंगे जिसका इस्तेमाल करके आप आपकी Pintrest पोस्ट के लिए फोटो बना सकते है.
– पहले अपने Pinterest अकाउंट में लॉग इन करिये
– आपको स्क्रीन पर “Create” बटन पर क्लिक करना है
– उसके बाद आपको अपने डिवाइस में से फोटो सिलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा जिसे आप पब्लिश करना चाहते है.
– फोटो सिलेक्ट करने के बाद आपको उस फोटो के बारेमे जानकारी लिखनी होगी जिसमे टाइटल, डिस्क्रिप्शन और टैग्स का ऑप्शन होगा।
– सब सेट करने के बाद अब आपको उस फोटो को पिन करना होगा और बोर्ड में रखने का ऑप्शन भी मिलेगा।
Pintrest से वीडियो कैसे डाउनलोड करे?
Pinterest पर आपको ऐसे कई सारे फोटोज या वीडियो देखने को मिलेंगे जो आपको पसंद आएंगे लेकिन आपको नहीं पता होगा की Pintrest से वीडियो कैसे डाउनलोड करे? तो आपको उसे डाउनलोड करने के लिए उस फोटो के लिंक को कॉपी करना है फिर आपको अपने ब्राउज़र में किसी भी Pintrest इमेज डाउनलोड वेबसाइट में जाना है और उस लिंक को पेस्ट करके डाउनलोड कर लेना है.
Pintrest पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं
Pintrest पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको आपके प्रोफाइल को अच्छे से कस्टमाइज़ करना होगा। इसके साथ ही आपको अपने कंटेंट के हिसाब से उसको SEO फ्रेंडली प्रोफाइल बनानी है.
अपने फोल्लोवेर्स बढ़ाने के लिए आपको रेग्युलर पोस्ट करते रहना होगा जिससे आपकी ऑडियंस आपके पेज को रेग्युलर विजिट करती रहे और आपके पिन Pintrest के होमपेज पर दिखे जिससे आपके फोल्लोवेर्स बढ़ेंगे
आप जिस केटेगरी में Pin क्रिएट करते है उस प्रकार के ग्रुप को Pintrest पर ढूंढिए और उसमे जुड़िये। इस प्रकार के ग्रुप में अपना योगदान दे और अपने फोल्लोवेर्स बढ़ाये
Pinterest आपको Personal account के साथ साथ Business account बनाने के अवसर भी देता है. यदि आपके पास कोई वेबसाइट है और आप उसपर हाईक्वालिटी ट्रैफिक लाना चाहते है तो आप Pinterest Business account बनाकर आपकी वेबसाइट को प्रोमोट कर सकते है.
Pinterest पर Business account कैसे बनाएं
- सबसे पहले आप Pinterest की वेबसाइट पर जाएं और अपने अकाउंट को साइन अप करें।
- अकाउंट साइनअप करने के बाद, सेटिंग्स पेज पर जाइये जहा बिज़नेस पेज को सेट अप करने का ऑप्शन मिलेगा।
- आपका जो भी बिज़नेस है उसके बारे में पूरी जानकारी डिस्क्रिप्शन में लिखे जैसे कि बिज़नेस का नाम, वेबसाइट का यूआरएल, आप क्या सर्विस देते है उसके बारेमे बताये।
- अपने बिज़नेस को कॉन्फ़िगर करें, जैसे कि पेश किए पिन्ट्स को कैटेगरी में स्थानांतरित करें और सेट अप किए बिज़नेस प्रोफाइल पिक्चर उसके बाद सबमिट कर दे।
- अपनी पूरी डिटेल सबमिट करने के बाद, आपको अपने बिज़नेस को प्रोमोट करने के लिए Pinterest कुछ टूल्स प्रॉविड करता है.
Pintrest से पैसे कैस कमाए?
Pintrest पर आपको मॉनीटाइज़शन के कोई ऑप्शन नहीं मिलेंगे लेकिन आपको पैसे कमाने के मौके तो बोहोत मिलेंगे जिसमे आप सबसे बेस्ट मौका एफिलिएट मार्केटिंग है जिसे कर सकते है. अफिलिएट मार्केटिंग में आप अपने पेज पर प्रोडक्ट का फोटो डालकर उसकी लिंक जोड़ सकते है जब भी कोई उस लिंक के जरिये आपकी बताई गई प्रोडक्ट को खरीदेंगे तो आपको उसका कमिशन मिलेगा
अगर आपके पास कोई डिजिटल प्रोडक्ट है या फिर आप कोई सर्विस देना चाहते है तो आप उसका फोटोज डालकर भी अपने क्लिंट को सर्विस कमा सकते है. अगर आप फ्रीलांसर गई और ग्राफ़िक डिज़ाइन सर्विस देना चाहते है तो आप अपने द्वारा बनाये गए डिज़ाइन की फोटो पब्लिश करके पोर्टफोलियो बना सकते है.
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने Pinterest kya hai और Pinterest se paise kaise kamaye? इसके बारेमे जानकारी दी है और आशा है आपको इस आर्टिकल से बोहोत कुछ सिखने को मिला होगा। यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप हमे भेज सकते है हम जरूर आपके प्रश्न पर एक ब्लॉग लिखेंगे।
Read Also:
Instagram par follower kaise badhaye?
5 Easy Freelancing Skills to Sell in 2023
Top 10 Best AdSense Alternatives for Bloggers