Top 10 Blogging Niche Ideas For New Bloggers

दोस्तों जब भी हम कोई नया ब्लॉग शुरू करते है तो सबसे पहला काम यही करते है की उसका Blogging Niche तय करते है और उसके हिसाब से ब्लॉग के लिए कंटेंट तैयार करते है. ब्लॉग में अगर आपका निच नहीं चुना होगा तो आपको भविष्य में Blog आर्टिकल के लिए कंटेंट लिखने में और उसको आगे बढ़ने में तकलीफ हो सकती है.

ब्लॉग्गिंग एक्सपर्ट आपको ज्यादातर यही सलाह देते है की आप वो नीच पर काम करे जिसपर आपको लिखना पसंद हो और पढ़ना पसंद हो. मतलब की आपको जिस भी कार्य में रूचि है उस को अपना नीच बनाये। लेकिन कभी कभी ऐसा होता है की जिस नीच पर आप Blogging कर रहे होते है उसकी डिमांड उतनी नहीं होती और उसके कारन आप अपने ब्लॉग से पैसे नहीं बना पाते।

ब्लॉग्गिंग करके ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपको अपनी रूचि के साथ मार्किट में कौनसी चीज़ के बारेमे ज्यादा सर्च हो रही है उसको भी ध्यान में रखना होता है और इस तरह आपको अपने नीच को पसंद करना है.

आज हम Top 10 Blogging Niche ऐसे नीच के बारेमे बात करने वाले है जिसके ऊपर यदि आपने काम किया तो आपको भविस्य भी यह ब्लॉग बोहोत अच्छा पैसे कमाने का मौका देंगे और इसके लिए आपको पहले से ही अपने ब्लॉग पर पुरे फोकस से काम करते रहना होगा। 

Top 10 Blogging Niche For New Bloggers

Top 10 Blogging Niche For New Bloggers

1. News Niche

अगर आप न्यूज़ ब्लॉग पर काम करते है तो आपके ब्लॉग पर लाखो नहीं करोडो में ट्रैफिक आएगा। न्यूज़ ब्लॉग पर काम करना है तो आपको सबसे पहले कंटेंट पर ध्यान देना होगा इसका मतलब यह है की आपको पता होगा की न्यूज़ का मतलब सभी वो समाचार जो ट्रैंड में है और यहाँ पर आपको सभी नीच को ध्यान में रखकर काम करना होगा।

न्यूज़ ब्लॉग पर काम करने के लिए आपको एक टीम या फिर फ्रैंड सर्कल का सहारा लेना होगा क्याकि यहाँ पर आपको दिन में बोहोत से न्यूज़ मिलेंगे और आपको उन सभी न्यूज़ को जितना हो सके उतना जल्दी कवर करके अपने ब्लॉग पर डालना होगा। 

न्यूज़ ब्लॉग को रेंक करवाना बोहोत ही आसान है लेकिन इसके लिए आपको कुछ ट्रिक को अपनाना होगा। आप चाहे तो अपने दोस्तों के साथ काम कर सकते है और अपने सभी दोस्तों के बिच एक एक केटेगरी को बात देना है जिसके कारन आपको डेली कंटेंट को डालने में आसानी रहेगी।

न्यूज़ ब्लॉग को रेंक करने का सबसे आसान तरीका यही है की आप हो सके उतना जल्दी और उतने ज्यादा आर्टिकल को अपने वेबसाइट पर पब्लिश करते रहे. 

न्यूज़ ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाये?

न्यूज़ ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के तरीके बोहोत से है लेकिन सबसे आसान और बढ़िया तरीका एक ही है जिसमे आपको अपने ब्लॉग को गूगल न्यूज़ प्लेटफॉर्म पर सबमिट कर देना है. अगर आपका ब्लॉग गूगल न्यूज़ पर रेंक हो गया तो आपकी वेबसाइट पर लाखो में ट्रैफिक आएगा और इसे गूगल खुद भेजेगा 

2. Amazon Affiliate Niche

दोस्तों आप सोच रहे होंगे की यहाँ तो आप एफिलिएट मार्केटिंग की बात कर रहे है. लेकिन दोस्तों यहाँ पर हम आपको यह बताना चाहते है की आपको अपनी ब्लॉग को बनाने से पहले एक माइक्रो नीच चुनना है. 

मान लीजिये की आपको गेमिंग चेयर पर ब्लॉग शुरू करना है तो आप केवल उसी केटेगरी को ध्यान में रखकर आर्टिकल लिखेंगे और इस आर्टिकल के साथ आपको अपने अमेज़न एफिलिएट का जो लिंक होगा वो भी रखना है जिसके कारन यदि कोई भी यहाँ से क्लिक करके वह खुर्सी खरीदेगा तो आपको उसका कमीशन भी मिलेगा और यदि आपकी वेबसाइट पर एडसेंस अप्रूवल है तो आपको तो उसके साथ भी पैसे कमाने का मौका मिलेगा।

जब भी कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार की चीज़ को खीरदना चाहता है तो सबसे पहले वो उसके बारेमे सर्च करता है और उस चीज़ की क्या खूबी है, क्या कमी है इन सभी प्रकार की जरुरी बातो को जानना चाहता है. 

यदि आपने अपनी वेबसाइट पर प्रोडक्ट रिव्यू ब्लॉग लिखना शुरू किया तो भी आपको बोहोत ही अच्छी कमाई होगी। 

3. Food Blog

आजकल फ़ूड और रेसिपी वाले ब्लॉग बोहोत ही जल्दी से ग्रो करते है क्युकि यहाँ पर कॉम्पिटिशन बोहोत ही कम है और उसके सामने ट्रैफिक की बात करे तो आपको ट्रैफिक लाखो में मिलने वाला है. 

फ़ूड ब्लॉग एक माइक्रो नीच ब्लॉग माना जाता है जहाँपर आप केवल रेसिपी से जुड़े ब्लॉग आर्टिकल ही डालने वाले है तो इसका ट्रैफिक को बोहोत ही ज्यादा होने वाला है और एडसेंस अप्रूवल बोहोत आसानी से मिल जायेगा 

4. जॉब नीच ब्लॉग या वेबसाइट 

भारत में नौकरी के लिए बोहोत ही ज्यादा कॉम्पिटिशन है यहाँ पर नौकरी देने वाले से ज्यादा नौकरी की ढूंढ़ने वाले बोहोत है. यदि आप नौकरी से जुडी ब्लॉग बनाते है तो आपकी वेबसाइट पर भरभर के ट्रैफिक आएगा और इसमें आपको ज्यादा कंटेंट डालने की भी आवश्यकता नहीं होगी।

जॉब वेबसाइट पर दिन के लाखो सर्च होते है और यदि इसमें अपने लगातार काम किया तो आपके ब्लॉग पर जो ट्रैफिक आएगा उसको आप एडसेंस से मॉनिटाइज करके पैसे कमा सकते है.

इस तरह के ब्लॉग के लिए आप जॉब पोर्टल वेबसाइट का सहारा ले सकते है जहापर वे हर रोज नौकरी से जुड़े न्यूज़ डालते रहते है. आपको केवल उस न्यूज़ को थोड़ा बदलकर अपनी वेबसाइट पर पब्लिश करना है.

जब आप नौकरी से जुड़ा ब्लॉग बनाये तो एक बात ध्यान में रखे की आप केवल एक ही  विस्तार का ब्लॉग बनाये या एक ही भाषा में बनाये जैसेकि आप बिहार से है तो आप बिहार में होने वाले यह बिहार के किसी बड़े सिटी में होने वाले नौकरी के बारेमे ही ब्लॉग डाले इस तरह से आपका ब्लॉग जल्दी रेंक होगा।

5. Coupen Niche Blogging Website

हम भारतीय है और जैसेकि आपको पता होगा की हमे हर चीज़ पर डिस्काउंट लेना बोहोत अच्छा लगता है फिर चाहे वो फोन हो, जूते हो या फिर कोई और ही चीज़ क्यों न हो. ऑनलाइन वेबसाइट पर बोहोत सारे सेल होते रहते है और इसके लिए लोग ऑनलाइन कूपन कोड ढूंढ़ते रहते है. 

अगर आप एक कूपन कोड नीच वेबसाइट बनाते है तो आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक की तो भरमार होंगी लेकिन उसके साथ आपको कमाई भी दुगनी होगी इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी वेबसाइट पर हर तरह की ऑफर के लिए जो कोड होते है उनके एक पेज में लिंक बनाने होंगे।

6. Web Series Niche Blogging

आज सभी लोग ऑनलाइन वेबसीरिज़ देखना ज्यादा पसंद करते है और OTT प्लेटफॉर्म को ज्यादा महत्त्व मिल रहा है. इसमे जब भी कोई नै वेबसीरीज़ रिलीज़ होती है तो लोग उसके बारेमे ज्यादा सर्च करते है. 

यदि अपने उस नीच पर काम किया और कंटेंट अच्छे से डाला तो आपकी वेबसाइट पर बोहोत ही ज्यादा मात्रा में ट्रैफिक आएगा। इस तरह की वेबसाइट पर एडसेंस अप्रूवल लेना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन आप और भी तरीके से पैसे कमा सकते है. 

7. Gaming Niche Blogging

दोस्तों आज हर कोई वीडियो गेम खलेना पसंद करता है और मोबाइल में ही ऐसे गेम्स आने लगे है की हरकोई उसको खेल सकता है जैसेकि कुछ समय पहले pubg mobile game बोहोत ही ज्यादा फेमस हुआ था हलाकि भारत सरकार के द्वारा उसे प्रतिबंधित कर दिया गया. लेकिन आप इस तरह की मोबाइल गेम्स के बारेमे लिखकर भी पैसे कमा सकते है. 

गेमिंग नीच पर काम करते समय आपको गेम के बारेमे और गेम में यूज़ होने वाले कुछ बड़े टॉपिक को कवर करना है. आप इस तरह गेम नीच पर काम कर सकते है और यहाँ पर आपको ट्रैफिक की कोई समस्या नहीं होगी।

8. हेल्थ (घरेलु नुश्खे) Niche Blogging

आपको पता होगा की अभी अभी हमने दुनिया की सबसे बड़े महामारी कोरोना के सामने जंग लड़ी और ऐसी कई बीमारिया आती रहती है. इस तरह की बीमारी और में कौनसा घरेलु नुश्खा हमे काम आ सकता है उसके बारेमे लोग ज्यादा सर्च करते रहते है. 

लोग डॉक्टर के पास जाने से पहले घर पर ही इलाज हो जाये इसके लिए ऑनलाइन सर्च करते है और देखते है की ऐसे कौनसे नुश्खे है जिसके उपयोग से वे ठीक हो सकते है.

यदि आप इस बारेमे जानकारी रखते है तो आप इस नीच पर ब्लॉग बनाकर अपनी वेबसाइट पर वो जानकारी दे सकते है और आपको पता ही होगा की हर बार कोई न कोई नयी बीमारी आती रहती है तो आपको इन बीमारियों से जुड़े सभी टॉपिक को कवर करना है.

9. How to Niche Blogging

यह एक ऐसा नीच है जो एवरग्रीन नीच माना जाता है. जब भी कोई किसी प्रॉब्लम में होता है तो उस प्रॉब्लम के लिए वो सबसे पहले How to से ही सर्च करता है और जैसेकि How to use free internet? how to take screenshot in laptop? इत्यादि। इस तरह के प्रश्न से जुड़े ब्लॉग पर बोहोत ही ज्यादा ट्रैफिक आता है.

इस ब्लॉग में आपको किसी भी प्रकार के टॉपिक को कवर करने का मौका मिलता है आप अच्छे से ब्लॉग आर्टिकल लिखेंगे और आपके यूज़र को उनके प्रॉब्लम का सलूशन मिलेगा तो आपका ब्लॉग बोहोत ही आसानी से ग्रो होगा।

इस तरह के ब्लॉग पर ट्रैफिक ज्यादा होने के कारन एडसेंस अप्रूवल तो मिल ही जाता है साथ ही ट्रैफिक बढ़ने के कारन पैसे भी अच्छे कमा सकते है.

10. Movie Niche Blogging 

हरदिन कोई न कोई मूवी रिलीज़ होती रहती है और उस मूवी से जुडी ऑडियंस उसके बारेमें ऑनलाइन सर्च करते है की स्टोरी क्या है? उसमे कौनसे किरदार का क्या रोल है और आखिर मूवी किसी है. 

अगर आप मूवी देखना पंसद करते है और आपको मूवी रिव्यू देना अच्छा लगता है तो आप इस तरह की वेबसाइट पर काम कर सकते है. यहाँ पर आपको मूवी डाउनलोड वेबसाइट पर काम नहीं करना है वरना आपकी वेबसाइट पर एडसेंस अप्रूवल नहीं मिलेगा। 

मूवी रिव्यू ब्लॉग के साथ साथ आप यूट्यूब चेंनल भी बना सकते है जहा पर आप मूवी से जुड़े सभी रिव्यू दे सकते है और यूट्यूब से कमाई के साथ ट्रैफिक की ला सकते है. 

Conclusion.

ब्लॉग बनाना अब उतना कठिन नहीं रहा जितना पहले था और ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीके भी बोहोत है लेकिन इन सबके लिए आपको पहले सही प्रकिया पर काम करना होगा और उसमे Niche

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.